Hindi Newssportsother-sportsLIVE: एचएस प्रणय ने पेरिस ओलंपिक में की विजयी शुरुआत, फैबियन को दी करारी मात

Paris Olympics Day 2 Live Updates: एचएस प्रणय ने पेरिस ओलंपिक में की विजयी शुरुआत, फैबियन को दी करारी मात

Paris Olympics Day 2 Live Updates- पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय दल का आगाज शानदार रहा। पीवी सिंधू ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। वहीं रमिता जिंदल ने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर मेडल की उम्मीद जगाई। निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीता।

Paris Olympics Day 2 Live Updates: एचएस प्रणय ने पेरिस ओलंपिक में की विजयी शुरुआत, फैबियन को दी करारी मात

एचएस प्रणय

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान | Sun, 28 Jul 2024 04:17 PM
हमें फॉलो करें

Paris Olympics Day 2 Live Updates- भारत ने पेरिस ओलंपिक में मेडल का खाता खोल लिया है। निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ड मेडल अपने नाम किया। भारत ने इससे पहले 2012 में शूटिंग में अपना आखिरी ओलंपिक मेडल जीता था। मनु शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। ओलंपिक के दूसरे दिन बैंडमिंटन क्वीन पीवी सिंधू ने जीत के साथ आगाज किया। सिंधू ने मालदीव की फतिमाथ को पहले राउंड में 21-9 और 21-6 से हराया। वहीं, रमिता जिंदल ने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर मेडल की उम्मीद जगाई। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने विजयी शुरुआत की है। शरत कमल को झटका लगा। तीरंदाजी में अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर की महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अगर टीम क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो उनका भी मेडल मैच आज हो सकता है।

पेरिस ओलंपिक भारत के दूसरे दिन का शेड्यूल-

11:30 PM से आगे – टेबल टेनिस – पुरुष एकल राउंड ऑफ़ 64 (हरमीत देसाई)

28 Jul 2024, 09:08:41 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates-  एचएस प्रणय ने की विजयी शुरुआत

अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने पेरिस ओलंपिक में विजयी शुरुआत की है। उन्होंने बैडमिंट पुरुष एकल समूह चरण में जर्मनी के फैबियन रोथ को 21-18, 21-12 से करारी मात दी।

28 Jul 2024, 08:15:14 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- एचएस प्रणय का मैच जारी

बैडमिंट पुरुष एकल समूह चरण में एचएस प्रणय का मैच जारी है

28 Jul 2024, 06:48:59 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- निकहत राउंड 16 में

मुक्केबाजी में महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 में निकहत जरीन को जीत मिली। उन्होंने राउंड 16 में जगह बना ली है।

28 Jul 2024, 06:46:37 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- तीरंदाजी में भी निराशा

 

तीरंदाजी में भारत की आर्चरी टीम क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारकर बाहर हो गई। अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर ने अच्छा प्रदर्शन नॉकआउट मैच में नहीं किया।

28 Jul 2024, 06:45:11 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- सुमित नागल हुए बाहर

भारत के दमदार टेनिस प्लेयर पेरिस ओलंपिक के पहले ही दौर से बाहर हो गए हैं। उनको फ्रांस के प्लेयर से लगातार तीन सेटों में मात मिली और उनका सफर समाप्त हो गया है। 

28 Jul 2024, 06:01:19 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- मनिका बत्रा का विजयी आगाज

टेबल टेनिल प्लेयर मनिका बत्रा ने ओलंपिक में विजयी आगाज किया है। उन्होंने राउंड 64 में अपनी प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन की अन्ना हर्से को 4-1 से हराया। 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन और 18वीं वरीय मनिका ने 41 मिनट में हर्से को 11-8 12-10 11-9 9-11 11-5 से मात दी। वहीं, श्रीजा अकुला ने स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग पर 4-0 की शानदार जीत के साथ राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया।

28 Jul 2024, 04:51:11 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- शरत कमल को मिली हार

भारत के टेबल टेनिस स्कोर शरत कमल को पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा है। शरत को पुरुष एकल मुकाबले में कोजुल डेनी ने 4-2 से मात दी। यह मुकाबला 49 मिनट तक चला।

28 Jul 2024, 04:39:23 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- प्री-क्वार्टर फाइनल में निकहत जरीन

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर को धूल चटाकर महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। 28 साल वर्षीय मुक्केबाज ने अंतिम 32 दौर के मुकाबले में करीना के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की। निकहत के सामने गुरुवार को खेल जाने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों और मौजूदा फ्लाईवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू की चुनौती होगी।

28 Jul 2024, 03:57:25 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज

निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।

28 Jul 2024, 03:51:43 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- तीसरे स्थान पर मनु

मनु भाकर तीसरे स्थान पर हैं। तीन निशानेबाज बाहर हो चुकी हैं। फिलहाल, पांच निशानेबाज बाकी हैं। मनु लीडर से 0.9 अंक पीछे हैं।

28 Jul 2024, 03:37:45 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- मनु भाकर फाइनल में उतरीं

निशानेबाज मनु भाकर फाइनल में उतरी हैं। वह शुरुआती 5 शॉट के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

28 Jul 2024, 03:22:10 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- मनु भाकर की गोल्ड पर होगी नजर

निशानेबाज मनु भाकर की गोल्ड मेडल पर नजर होगी। वह साढ़े तीन बजे 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में उतरेंगी। 

28 Jul 2024, 02:58:25 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- बलराज पुरुष एकल स्कल्स के क्वॉर्टरफाइनल में

भारतीय रोवर बलराज पंवार इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 रोइंग स्पर्धा के पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रविवार को प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।

28 Jul 2024, 02:52:34 PM IST

 Paris Olympics Day 2 Live Updates- श्रीजा अकुला दमदार स्थिति में

भारतीय पैडलर ने बेस्ट-ऑफ़-सेवन मुकाबले में पहले दो गेम जीत लिए हैं, 11-4, 11-9 से गेम जीत लिया है। वह राउंड ऑफ़ 32 में जगह बनाने से दो गेम दूर है।

28 Jul 2024, 02:03:13 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में

Paris Olympics Day 2 Live Updates- रमिता जिंदल ने आखिरी सीरीज में अविश्वसनीय शूटिंग की। क्वालिफिकेशन राउंड में 5वें स्थान पर रहने के बाद वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। एलावेनिल वलारिवन आखिरी सीरीज में लड़खड़ा गईं और बाहर हो गईं। वह 10वें स्थान पर रहीं। टॉप-8 शूटर्स ने फाइनल में प्रवेश किया।

28 Jul 2024, 01:40:03 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- चौथी सीरीज के बाद दोनों महिला शूटर टॉप-10 में

Paris Olympics Day 2 Live Updates- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में चौथी सीरीज के बाद एलावेनिल वलारिवन 421.6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। रमिता जिंदल 9वें स्थान पर बनी हुई हैं।

28 Jul 2024, 01:29:22 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- तीसरी सीरीज के बाद वलारिवन चौथे और रमिता 10वें स्थान पर

Paris Olympics Day 2 Live Updates- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरी सीरीज के बाद एलावेनिल वलारिवन 316.3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। रमिता जिंदल 315.2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर खिसक गई हैं।

28 Jul 2024, 01:23:27 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- पीवी सिंधू ने दूसरा सेट 21-6 से जीता

Paris Olympics Day 2 Live Updates- पीवी सिंधू ने दूसरा सेट 21-6 से जीतकर मालदीव की फतिमाथ को पहले राउंड में हरा दिया है। सिंधू ने 29 मिनट में जीत दर्ज की। यह गेम उन्होंने 21-9 और 21-6 से जीता।

28 Jul 2024, 01:14:00 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय महिलाओं का शोर

Paris Olympics Day 2 Live Updates- भारतीय महिलाओं की शानदार शूटिंग। रमिता जिंदल दूसरी सीरीज (106) के बाद 8वें स्थान पर पहुंच गईं। वहीं एलावेनिल वलारिवन 201.9 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

28 Jul 2024, 01:10:24 PM IST

Paris Olympics Day 2 Live Updates- पीवी सिंधु 21-9 से जीती पहला सेट

Paris Olympics Day 2 Live Updates- पीवी सिंधु ने मालदीव की रज्जाक फथीमथ को पहले सेट में 21-9 शिकस्त दी।