Paris Olympics 2024 Schedule 5th August: लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच आज, शूटिंग टीम से भी रहेगी आस; देखें शेड्यूल
- Paris Olympics 2024 India Schedule 5th August- पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत की नजरें एक और ब्रॉन्ज मेडल पर होगी। लक्ष्य सेन बैटमिंटन पुरुष एकल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में आज मलेशिया के जी जिया ली से भिड़ंगे। वहीं कुश्ती में भी भारत आज अपने अभियान का आगाज करेगा।
Paris Olympics 2024 India Schedule 5th August- पेरिस ओलंपिक में आज यानी 10वें दिन भारत की नजरें एक और ब्रॉन्ज मेडल झोली में डालने की होगी। भारत अभी तक ओलंपिक 2024 में तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है और यह तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं, मगर अब इसमें इजाफा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन कर सकते हैं। लक्ष्य सेन का आजा ब्रॉन्ज मेडल मैच मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ है। अगर इस मैच में उन्हें जीत मिलती है तो भारत की झोली में चौथा ब्रॉन्ज मेडल आ जाएगा। इसके अलावा स्कीट मिक्स टीम का भी आज मेडल मैच हो सकता है, अगर टीम क्वालीफाई करने में कामयाब रहती है तो। वहीं भारतीय दल आज कुश्ती में भी अपने अभियान का आगाज करेगा और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा भी एक्शन में होंगी। आईए भारत के पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं-
निशानेबाजी: स्कीट मिश्रित टीम (क्वालीफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका - दोपहर 12.30 बजे
टेबल टेनिस: महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया - दोपहर 1.30 बजे
नौकायन: महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ - दोपहर 3.45 बजे
एथलेटिक्स: महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) -- दोपहर 3.57 बजे
नौकायन: महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 4.53 बजे
बैडमिंटन: पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) - शाम 6.00 बजे
नौकायन: पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 -- शाम 6.10 बजे
कुश्ती : महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा 1/8 राउंड : निशा बनाम यूक्रेन की तेतियाना सोवा रिझको -- शाम 6.30 बजे
निशानेबाजी: स्कीट मिश्रित टीम मेडल मैच (अगर क्वालिफाई किए तो): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका - शाम 6.30 बजे
नौकायन: पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 -- शाम 7.15 बजे
कुश्ती : महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टर फाइनल (यदि क्वालिफाई किया तो): निशा -- रात 7.50 बजे
एथलेटिक्स: पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो) -- रात 10.50 बजे
कुश्ती : महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा सेमीफाइनल (यदि क्वालिफाई किया तो): निशा -- रात 1.10 बजे
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।