Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलParis Olympics 2024 India Schedule Today 4th August Lakshya Sen Semi Final Lovlina Borgohain Mens Hockey Quarter Final

लक्ष्य सेन की नजर गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाने पर, लवलीना और पुरुष हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल भी आज

  • Paris Olympics 2024 India Schedule Today 4th August- पेरिस ओलंपिक का 9वां दिन भारतीय दल के लिए काफी खास रहने वाला है। आज लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगे, वहीं लवलीना और पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक्शन में दिखेगी।

लक्ष्य सेन की नजर गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाने पर, लवलीना और पुरुष हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल भी आज
Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 01:09 AM
हमें फॉलो करें

Paris Olympics 2024 India Schedule Today 4th August- पेरिस ओलंपिक 2024 का 9वां दिन भारतीय दल के लिए काफी खास रहने वाला है। आज लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मैच डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ खेलेंगे। उनकी नजरें इस मैच को जीतकर गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाने पर होगी, इससे उनका कम से कम सिल्वर मेडल कन्फर्म हो जाएघा। वहीं अगर वह आज का मुकाबला हारते हैं तो उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने का मौका मिलेगा। बता दें, लक्ष्य सेन प्रतिद्वंद्वी मौजूदा ओलंपिक चैंपियन है, ऐसे में भारतीय स्टार शटलर को आज अपना बेस्ट देना होगा। वहीं लक्ष्य सेन के अलावा बॉक्सिंग मेंं लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी है। आईए पेरिस ओलंपिक में भारत के 9वें दिन के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं-

निशानेबाजी:

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष क्वालीफिकेशन पहला चरण; विजयवीर सिद्धू और अनीश दोपहर 12:30 से

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष क्वालीफिकेशन दूसरा चरण; विजयवीर सिद्धू और अनीश : शाम 4:30 से

महिला स्कीट क्लालीफिकेशन दूसरा दिन; रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान दोपहर 1:00 से

गोल्फ:

पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोकप्ले: चौथा दौर; शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर दोपहर 12: 30 से

हॉकी:

भारत बनाम ब्रिटेन पुरूष हॉकी क्वार्टर फाइनल; दोपहर 1:30 से

एथलेटिक्स:

महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर; पारूल चौधरी दोपहर 1:35 से

पुरूष लंबी कूद क्वालीफिकेशन; जेस्विन एल्ड्रिन दोपहर 2:30 से

मुक्केबाजी:

महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल: लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान : दोपहर 3:02 से

बैडमिंटन

पुरूष एकल सेमीफाइनल- लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) दोपहर 3:30 से

पाल नौकायन:

पुरूष डिंगी रेस सात और आठ: विष्णु सरवनन, दोपहर 3:35 से

महिला डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन, शाम 6:05 से

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें