Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: अनीश और विजयवीर से चूके
भारतीय निशानेबाज अनीश और विजयवीर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए।
भारतीय हॉकी टीम
Paris Olympics 2024 Day 9 Highlights: पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन भारतीय हॉकी टीम ने गर्दा उड़ा दिया। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की। भारत ने क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया। वहीं, बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के हाथ निराश लगी। उन्हें सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसेन के हाथों 22-20, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य अब सोमवार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उतरेंगे। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। एथलीट पारुल चौधरी का अभियान समाप्त हो चुका है। वह महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में हीट रेस में आठवें स्थान पर रहीं।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: अनीश और विजयवीर से चूके
भारतीय निशानेबाज अनीश और विजयवीर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: महेश्वरी, रेजा 14वें और 23वें स्थान पर
भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान और रेजा ढिल्लों रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक खेलों की महिला स्कीट स्पर्धा में क्रमश: 14वें और 23वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। पांच सीरीज के क्वालीफिकेशन की अंतिम दो सीरीज रविवार को खेली गई जिसके बाद महेश्वरी का कुल स्कोर 118 रहा। उन्होंने पांच सीरीज में 23, 24, 24, 25 और 22 अंक जुटाए। रेजा का कुल स्कोर 113 रहा। उन्होंने पांच सीरीज में 21, 22, 23, 23 और 24 अंक जुटाए।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: अनीश और विजयवीर एक्शन में होंगे
भारतीय निशानेबाज अनीश और विजयवीर अंतिम चरण की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। दोनों 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में हिस्सा रहे।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: पारुल चौधरी का अभियान हुआ समाप्त
पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में हीट रेस में फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं। भारत की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक पारुल ओलंपिक में आठवें स्थान पर रहीं। उनका अभियान समाप्त हो गया है। तीन हीट रेस में से प्रत्येक में शीर्ष पांच में जगह बनाने वाले एथलीट फाइनल में प्रवेश करते हैं।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: लक्ष्य लेन को सेमीफाइनल में मिली हार
लक्ष्य लेन को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्हें डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने मात दी। विक्टर ने दूसरा गेम 21-1 से जीता।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: लक्ष्य ने दूसरे गेम में की अच्छी शुरुआत
लक्ष्य ने दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत की है। लक्ष्य ने विक्टर के खिलाफ 7-0 की बढ़त ले ली लेकिन फिर लगातार तीन अंक गंवाए। लक्ष्य के पास अब 8-7 की मामूली बढ़त है।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: लक्ष्य ने गंवाया पहला गेम
लक्ष्य सेन ने दमदार शुरुआत के बावजूद पहला गेम गंवा दिया। विक्टर ने पहला गेम 20-22 से अपने नाम किया।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: लक्ष्य ने सेमीफाइनल में बनाई बढ़त
लक्ष्य ने सेमीफाइनल में बढ़त रखी है। वह पहले गेम में 12-9 से आगे चल रहे हैं।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: लक्ष्य सेन का समीफाइनल शुरू
भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन का समीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। लक्ष्य की मेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ंत हो रही है।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: भारत ने समीफाइनल में की एंट्री
भारत ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई है।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: भारत ने बनाई 3-2 की बढ़त
भारत ने 3-2 की बढ़त हासिल कर ली है।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: पेनल्टी शूटआउट जारी
पेनल्टी शूटआउट शुरू हो चुका है। फिलहाल, दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं। जेम्स एल्बेरी ने पहला गोल दागा। उसके बाद हरमनप्रीत ने गोल किया।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: पेनल्टी शूटआउट में होगा फैसला
मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब पेनल्टी शूटआउट में फैसला होगा। चौथे क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: चौथे क्वार्टर का खेल जारी
चौथे क्वार्टर का खेल जारी है। दोनों टीम गोल के लिए जद्दोजहद कर रही हैं।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: तीसरे क्वार्टर में नहीं हुआ गोल
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: तीसरे क्वार्टर में किसी टीम ने गोल नहीं किया। फिलहाल, दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर हैं।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: तीसरे क्वार्टर का खेल हुआ शुरू
इंडिया वर्सेस ब्रिटेन तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो गया है। भारतीय खिलाड़ी इस कार्टर में बढ़त हासिल करने की फिराक में होंगे।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: ली मॉर्टन ने ब्रिटेन के लिए किया गोल
ब्रिटेन ने बराबरी कर ली है। ली मॉर्टन ने दूसरे क्वार्टर में भारत के खिलाफ गोल किया। हाफ टाइम के बाद स्कोर 1-1 है।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: भारत ने खोला खाता, हरमनप्रीत ने दागा गोल
अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने के कुछ देर बाद भारत ने गोल का खाता खोला है। हरमनप्रीत ने गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई है।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: अमित रोहिदास को मिला रेड कार्ड
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: ब्रिटेन के खिलाड़ी को चोटिल करने की वजह से अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला है। इसका मतलब यह है कि अब वह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। भारत अब पूरा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेगा।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: पहले क्वार्टर फाइनल के बाद स्कोर 0-0
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 9: इंडिया वर्सेस ब्रिटेन हॉकी क्वार्टर फाइनल का पहला क्वार्टर कमाल का रहा। दोनों टीमों को 3-3 पेनेल्टी कॉर्नर मिले, मगर कोई भी इसे गोल में तबदील नहीं कर पाया।