Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलparis olympics 2024 day 15 live updates in hindi 10 august medal tally vinesh phogat Wrestler Reetika Hooda

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका हुड्डा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला गंवाया, भारत की मेडल जीतने की उम्मीद खत्म

  • Paris Olympics 2024 Day 15 Live : पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा क्वार्टरफाइनल में रीतिका हुड्डा को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही भारत की 15वें दिन पदक जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका हुड्डा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला गंवाया, भारत की मेडल जीतने की उम्मीद खत्म
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 01:33 PM
हमें फॉलो करें

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : पेरिस ओलंपिक में शनिवार (10 अगस्त) को गोल्फ और कुश्ती में भारत के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा प्री क्वार्टरफाइनल में रीतिका हुड्डा ने जीत दर्ज की थी। रीतिका हुड्डा ने हंगरी की बर्नाडेट नागी के खिलाफ 12-2 से मैच अपने नाम किया। लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की पहलवान एपेरी काइजी से हार गईं हैं। भारत ने अब तक कुल 6 पदक जीते हैं। भारत की झोली में अब तक एक सिल्वर और पांच कांस्य पदक आए हैं। अमन सहरावत ने शुक्रवार को भारत को पेरिस ओलंपिक का छठा पदक दिलाया। भारत टोक्यो ओलंपिक में जीते गए 7 पदक के करीब पहुंच गया है, जो किसी एक इवेंट में सर्वाधिक है। 

पेरिस ओलंपिक में शनिवार को 15वें दिन की प्रतियोगिताओं में भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है।

गोल्फ :

महिलाओं का व्यक्तिगत फाइनल : अदिति अशोक और दीक्षा डागर – दोपहर 12.30 बजे से

कुश्ती :

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा प्री क्वार्टरफाइनल : रीतिका हुड्डा बनाम बर्नाडेट नागी (हंगरी) – दोपहर 2.51 बजे से।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live Updates -

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : किर्गिस्तान की पहलवान एइपेरी मेतेट अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गईं हैं। इसके साथ ही रीतिका ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : किर्गिस्तान की पहलवान अगर फाइनल में पहुंचती है तो रीतिका के पास रेपेचेज से कांस्य पदक हासिल करने का मौका होगा। किर्गिस्तान की एइपेरी मेतेट का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर होगा। जिसमें वह ब्लेड से भिड़ेंगी।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका हुड्डा भले ही क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं हो लेकिन उनके पास रेपचेज से ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। हालांकि उनकी सारी उम्मीद एपेरी काइजी पर टिकी हुईं हैं, जिन्होंने उन्हें क्वार्टर फाइनल में हराया है। अगर एपेरी काइजी इस इवेंट के फाइनल में पहुंच जाती हैं तो रीतिक के पास ये मौका होगा।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका और किर्गिस्तान की एपेरी काइजी के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ था लेकिन काइजी ने पैसिविटी के जरिए अंतिम अंक हासिल किए थे, जिसके कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका हुड्डा शनिवार को किर्गिस्तान की पहलवान एपेरी काइजी के खिलाफ मुकाबला हार गईं हैं।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : किर्गिस्तान की पहलवान एपेरी काइजी को पहली वॉर्निंग मिली है और 30 सेकंड के अंदर उन्हें पॉइंट हासिल करना होगा लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी और रीतिका ने 1-0 से बढ़त बना ली है। 

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका ने क्वार्टर फाइनल की शुरुआत अच्छी की है। हालांकि टॉप सीड के खिलाफ उन्हें और बेहतर खेल दिखाना होगा। 

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका अगर जीतने में कामयाब होती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। हालांकि उन्हें एपेरी काइजी से कड़ी टक्कर मिलेगी। 

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : भारत की रीतिका हुड्डा का पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में हंगरी की बर्नाडेट नैगी को शिकस्त दी।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका हुड्डा ने प्री क्वार्टरफाइनल में हंगरी की बर्नाडेट नागी के खिलाफ 12-2 से जीत दर्ज की। शीर्ष वरीयता प्राप्त एवं दो बार की विश्व पदक विजेता एपेरी काइजी के खिलाफ वह क्वार्टर फाइनल खेलेंगी, ये मुकाबला शाम 4 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा।

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : रीतिका हुड्डा ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा प्री क्वार्टरफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : सीएएस द्वारा विनेश फोगट और यूडब्ल्यूडब्ल्यू को लिखे गए पत्र के अनुसार अयोग्य और सिल्वर मेडल देने के मामले में रात 9:30 बजे तक फैसला आने की उम्मीद है। 

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर एक्शन में हैं। दोनों राउंड 4 में रैंकिंग में ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रही हैं। अदिति इस समय टी40 और दीक्षा टी42 पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें