Paris Olympics 2024 Day 13 Live: नीरज ने जीता गोल्ड
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को पुरुष भाला फेंक फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया है। नदीम ने गोल्ड जीता।
अमन सेहरावत
Paris Olympics 2024 Day 13 Live : पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। पाकिस्तान के अरशद नदींम ने गोल्ड जीता। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कांस्य पदक जीता था। एथलेटिक्स में भारत की ज्योति याराजी पेरिस ओलंपिक की महिला 100 मीटर बाधा दौड़ की रेपेचेज हीट एक में चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम। कुश्ती में पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में अमन सेहरावत सेमीफाइनल में हार गए हैं और अब वह ब्रॉन्ज के लिए लड़ेंगे। अंशु मलिक प्रीक्वार्टर फाइनल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पांचवीं वरीय हेलेन लुसी मैरोयूलिस से 2-7 से हार गईं
भारत का पेरिस ओलंपिक में प्रतियोगिताओं के 13वें दिन गुरुवार का कार्यक्रम इस प्रकार है।
गोल्फ:
महिला व्यक्तिगत : अदिति अशोक और दीक्षा डागर – दोपहर 12.30 बजे
एथलेटिक्स:
पुरुष भाला फेंक फाइनल : नीरज चोपड़ा रात – 11.55 बजे
कुश्ती:
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा (क्वार्टर फाइनल में): अमन सहरावत
हॉकी :
पुरुष कांस्य पदक मैच : भारत बनाम स्पेन : शाम 5.30 बजे
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: नीरज ने जीता गोल्ड
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को पुरुष भाला फेंक फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया है। नदीम ने गोल्ड जीता।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: कुछ देर में शुरू होगा नीरज का इवेंट
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा कुछ देर में एक्शऩ में होंगे। फाइनल मुकाबला 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: अमन सेहरावत सेमीफाइनल में हारे
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: जापान के पहलवान रेई हिगुची ने सेमीफाइनल में अमन सेहरावत को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अमन अब ब्रॉन्ज मेडल खेलते हुए नजर आएंगे।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: अमन का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ शुरू
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारत के पहलवान अमन सेहरावत सेमीफाइनल में जापान के नंबर एक पहलवान रेई हिगुची से भिड़ रहे हैं। जो ये मैच जीतेगा वो मेडल पक्का कर लेगा।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराया
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। भारत की ओर से हरमनप्रीत ने दो गोल दागे। भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारत ने की बराबरी
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारत ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बराबरी कर ली है। हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए गोल किया।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: स्पेन ने बनाई बढ़त
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: स्पेन ने भारत के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले में बढ़त बना ली है। उन्हें पेनल्टी स्ट्रोक मिला और उन्होंने इसे आसानी से गोल में बदलकर दूसरे क्वार्टर में बढ़त हासिल कर ली।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: इंडिया वर्सेस स्पेन कांस्य पदक मैच हुआ शुरू
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारतीय पुरुष ह़ॉकी टीम और स्पेन के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला शुरू हो चुका है। भारत ने टोक्यो में कांस्य पदक जीता था।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: सेमीफाइनल में जापान के पहलवान से भिड़ेंगे
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत के पहलवान अमन सेहरावत सेमीफाइनल में जापान के नंबर एक पहलवान रेई हिगुची से भिड़ेंगे। ये मुकाबला शाम को 9 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: कुश्ती में अमन सेहरावत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: अमन सेहरावत ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबला में अल्बानिया के ज़ेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हरा दिया है।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: अमन सेहरावत का मुकाबला शुरू
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारत के अमन सेहरावत का पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबला अल्बानिया के ज़ेलिमखान अबकारोव के खिलाफ शुरू हो गया है।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: जेलिमखान से भिड़ेंगे अमन
अमन सहरावत अपना क्वॉर्टर फाइनल मैच अलबानिया के अबकारोव झेलिमखान के खिलाफ खेलेंगे।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: अंशु मलिक हारीं
महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में अंशु मलिक के सामने यूएसए की हेलेन मरोलिस लुईस से हुआ। शुरुआत से ही यूएसए की रेस्लर ने दबाव बनाए रखा था। यूएसए की रेस्लर ने 7-2 से भारत की बेटी अंशु मलिक को हरा दिया। अंशु मलिक ने 6-0 से पीछे होकर भी अटैक नहीं किया। यही वजह रही कि उनको हार का सामना करना पड़ा। आखिर में दो प्वॉइंट अंशु जरूर मिले, लेकिन वह किसी काम के नहीं रहे। बाद में एक और प्वॉइंट यूएसए की हेलेन मरोलिस जीत गईं।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: अमन क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में अमन सहरावत को जीत मिली है। उन्होंने नोर्थ मैकडोनिया के एगोरोव व्लादिमीर को 10-0 से हराया है।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live Updates: ज्योति याराजी का सफर समाप्त
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड में ज्योति याराजी चौथे स्थान पर रहीं और वह मेगा इवेंट से बाहर हो गईं। उन्होंने 13.17 सेकेंड में दौड़ पूरी की और वह अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहीं।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: क्या टोक्यो ओलंपिक के मेडल्स की बराबरी कर पाएगा भारत?
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, मगर इस बार भारत अभी तक तीन ब्रॉन्ज ही जीत पाया है।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: कुछ ही देर में एक्शन में होंगे पहलवान अमन सहरावत और अंशु मलिक
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: अमन सहरावत और अंशु मलिक के मेंस व वुमेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले दोपहर ढाई बजे से खेले जाएंगे।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: भारत ने गोल्फ से किया 13वें दिन का आगाज
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: महिलाओं का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 शुरू हो गया है! भारत के लिए दीक्षा (संयुक्त सातवें स्थान पर) और अदिति (संयुक्त 13वें स्थान पर) एक्शन में हैं!
साढ़े 5 बजे हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच आज शाम साढ़े 5 बजे होगा। भारत की नजरें लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल पर होगी।
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: कितने बजे एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा
Paris Olympics 2024 Day 13 Live: नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो फाइनल भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा। फाइनल के लिए कुल 12 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया है। सभी एथलीट्स को 6 थ्रो मिलेंगे। इनमें से जो थ्रो एथलीट का सबसे ज्यादा दूरी तय करेगा वो उसका फाइनल थ्रो माना जाएगा।