Hindi Newssportsother-sportsमीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकीं, चौथे स्थान पर किया फिनिश

Paris Olympics Day 12 Highlights: मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकीं, चौथे स्थान पर किया फिनिश

Paris Olympics 2024 Day 12 Highlights: पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू मेडल से चूक गईं। वह चौथे स्थान पर रहीं। वहीं, पहलवान विनेश फोगाट इतिहास रचने से रह गईं क्योंकि उन्हें डिस्क्वॉलिफाई करार दिया गया।

Paris Olympics Day 12 Highlights: मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकीं, चौथे स्थान पर किया फिनिश

मीराबाई चानू

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Wed, 07 Aug 2024 08:03 PM
हमें फॉलो करें

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Highlights: पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू मेडल से चूक गईं। वह अपने पसंदीदा 49 किलोग्राम भार वर्ग में चौथे स्थान पर रही हैं। ओलंपिक रजत पदक विजेता चानू ने 199 किग्रा (स्नैच में 88 किग्रा + क्लीन एंड जर्क में 111 किग्रा) वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में अपने पहले ही प्रयास में 85 किग्रा उठाकर दमदार शुरुआत की। वह दूसरे प्रयास में 88 किग्रा नहीं उठा पाईं। उन्होंने स्नैच के अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में सफलतापूर्वक 88 किग्रा उठाया।

वहीं, मीराबाई क्लीन एंड जर्क में पहले अटेंप्ट में 111 किलोग्राम उठाने में विफल रहीं। उन्होंने दूसरे प्रयास में 111 किग्रा सफलतापूर्वक उठाया। चानू क्लीन एंड जर्क के अपने तीसरे अटेंप्ट में 114 किग्रा नहीं उठा सकीं और चौथे स्थान पर फिनिश किया। चीन की होउ झिहुई (206 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता। रोमानिया की मिहाइला कैम्बेई (205 किग्रा) को रजत पदक मिला। थाईलैंड की सुरोदचाना खंबाओ (200 किग्रा) ने तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया।

दूसरी ओर, भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट इतिहास रचने से चूक गईं क्योंकि उन्हें डिस्क्वॉलिफाई करार दिया गया। विनेश पर सभी की नजरें टिकी थीं क्योंकि वह गोल्ड मेडल से एक कदम दूर थीं। हालांकि, बुधवार की सुबह एक बुरी खबर सामने आई। विनेश महिला50 किग्रा फाइनल के लिए ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित हो गईं। उन्हें पेरिस से खाली हाथ लौटना पड़ेगा। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हार गई। पहलवान अंतिम पंघाल को महिलाओं के 53 किलोवर्ग में तुर्की की येतगिल जेनिप के हाथों 0-10 से शर्मनाक हार मिली।

 

8 Aug 2024, 01:11:04 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates:  मीराबाई चानू तीसरे प्रयास में नाकाम, मेडल से चूकीं

मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 114 किलोग्राम नहीं उठा पाईं। वह मेडल से चूक गई हैं।

8 Aug 2024, 01:03:29 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: मीराबाई चानू दूसरे प्रयास में सफल

मीराबाई चानू ने दूसरे प्रयास में  111 किलोग्राम वजन सफलतापूर्वक उठाया है। वह फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं।

8 Aug 2024, 01:00:53 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: मीराबाई चानू पहले प्रयास में विफल

मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में विफल रहीं। वह 111 किलोग्राम नहीं उठा सकीं।

8 Aug 2024, 12:46:20 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates:  टॉप पर मिहेला कैम्बेई

रोमानिया की मिहेला कैम्बेई 199 किलोग्राम वजन के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 106 किलोग्राम वजन उठाया।

8 Aug 2024, 12:34:09 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: शीर्ष पर बीट्रीज पिरोन

डोमिनिका की बीट्रीज पिरोन ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 102 किग्रा वजन उठाया है। वह अब कुल 187 किग्रा के साथ शीर्ष स्थान पर हैं।

8 Aug 2024, 12:32:56 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: रोसिना ने 95 किग्रा वजन उठाया

मेडागास्कर की रोसिना रैंडाफियारिसन ने क्लीन एंड जर्क में अपने पहले प्रयास में 95 किग्रा वजन उठाया है। स्नैच सहित अब उनके नाम कुल 175 किग्रा है।

8 Aug 2024, 12:27:30 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: क्लीन एंड जर्क शुरू 

क्लीन एंड जर्क राउंड शुरू हो गया है। भारतीय वेटलिफअटर मीराबाई चानू पर निगाहें हैं।

8 Aug 2024, 12:15:45 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: जल्द शुरू होगा क्लीन एंड जर्क

क्लीन एंड जर्क राउंड जल्द शुरू होगा। मीराबाई चानू स्नैच में तीसरे स्थान पर रहीं। रोमानिया की मिहेला कैम्बेई अपने अंतिम प्रयास में 93 किग्रा उठाकर शीर्ष पर रहीं।

8 Aug 2024, 12:12:49 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: अब्दुल्ला और प्रवीण ट्रिपल जंप में चूके

ट्रिपल जंप क्वॉलिफिकेशन में भारत के अब्दुल्ला अबूबकर 21वें (16.49 मीटर) और प्रवीण चित्रावेल (16.25 मीटर) ने 27वें स्थान पर फिनिश किया। कुल 32 एथलीट ने इसमें हिस्सा लिया। क्वालीफाइंग मार्क 17.10 मीटर था और दोनों फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे।

8 Aug 2024, 12:04:26 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates:  कैम्बेई और झिहुई ने आगे

रोमानिया की मिहेला कैम्बेई ने अपने पहले प्रयास में 89 किग्रा वजन उठाकर टॉप पर पहुंच गई हैं। चीन की होउ झिहुई ने भी अपने दूसरे प्रयास में इतना ही वजन उठाया।

7 Aug 2024, 11:58:43 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: मीराबाई ने तीसरे प्रयास में पछाड़ा

मीराबाई ने स्नैच के अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में सफलतापूर्वक 88 किग्रा उठाया। वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

7 Aug 2024, 11:54:54 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: मीराबाई चानू दूसरे प्रयास में नाकाम

मीराबाई स्नैच के दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं| उनका स्नैच का अंतिम प्रयास बाकी है।

7 Aug 2024, 11:44:43 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: मीराबाई से आगे निकलीं खंबाओ

थाई वेटलिफ्टर सुरोदचाना खंबाओ ने अपने पहले प्रयास में 86 किलोग्राम वजन उठाया। यह मौजूदा स्नैच इवेंट में अब तक उठाया गया सबसे अधिक वजन है। मीराबाई अब अपने दूसरे प्रयास में 85 किलोग्राम से अधिक वजन उठाने की कोशिश करेंगी।

7 Aug 2024, 11:37:12 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates:  मीराबाई चानू की दमदार शुरुआत

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई  चानू ने दमदार शुरुआत की है। उन्होंने स्नैच के पहले प्रयास में सफलतापूर्वक 85 किलोग्राम वजन उठाया है।

7 Aug 2024, 11:30:33 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates:  फेंग ने अभी तक सबसे ज्यादा वजन उठाया

लैगाटाओ अपने अंतिम मौके में 62 किग्रा वजन उठाने में विफल रहीं। मेडागास्कर की रोसिना रैंडाफियारिसन ने अपने पहले प्रयास में 75 किग्रा वजन उठाया। ताइवान की फेंग वान-लिंग ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 80 किग्रा वजन उठाया। यह मौजूदा प्रतियोगिता में अब तक उठाया गया सर्वश्रेष्ठ वजन है।

7 Aug 2024, 11:28:51 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates:  प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला

एथलेटिक्स में पुरुष ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन जारी है। भारत के प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबूबकर ने अपने प्रयास में 15.99 मीटर की छलांग लगाई है। फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 17.10 मीटर है। भारतीय जोड़ी के पास दो और प्रयास बचे हैं।

7 Aug 2024, 11:25:18 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: स्नैच राउंड का आगाज

स्नैच राउंड शुरू हो चुका है। गुआम की निकोला लैगाटाओ ने अपने पहले प्रयास में 56 किग्रा वजन उठाया है।

7 Aug 2024, 11:12:09 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: मीराबाई चानू का मुकाबला शुरू

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का मुकाबला शुरू हो गया है। टोक्यो ओलंपिक में प्रतियोगिता के पहले दिन सिल्वर दिलाने वाली चानू क्या भारत को पेरिस में चौथा मेडल जिताने में कामयाब होंगी?

7 Aug 2024, 10:33:46 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: 11 बजे एक्शन में होंगी मीराबाई चानू

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू 11 बजे से एक्शन में होंगी। उनसे भारत को मेडल की काफी उम्मद है।

7 Aug 2024, 06:08:39 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates:  IWF ने विनेश ने के मामले में अपील दायर की

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को बताया कि स्टार पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण अयोग्य करार देने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के समक्ष अपील दायर की है।