Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलNeeraj Chopra Final Match Date and Time Indian Javelin Star Just one step away from creating history at Paris Olympics

नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच कब और कितने बजे होगा? पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने से महज एक कदम दूर

Neeraj Chopra Final Match Date and Time: स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में एंट्री कर ली है। वह इतिहास रचने से महज एक दूर हैं। जानिए, नीरज का फाइनल मैच कब और कितने बजे होगा?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 11:57 AM
share Share

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने मंगलवार (6 अगस्त) को ग्रुप-बी क्वालीफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में एंट्री की। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज का यह सीजन बेस्ट थो है। हालांकि, भारत के पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल से चूक गए। वह ग्रुप-ए क्वालीफिकेशन में 80.73 मीटर के प्रयास से नौवें और कुल 18वें स्थान पर रहे। बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन नीरज से देशवासियों को गोल्ड की सबसे ज्यादा उम्मीद है। चलिए, आपको बताते हैं कि नीरज कब फाइनल मैच में एक्शन में नजर आएंगे।

नीरज का फाइनल कब और कितने बजे होगा?

26 वर्षीय नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा। नीरज के अलावा ग्रुप-बी से ग्रेनाडा के पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (88.63 मीटर), कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, पाकिस्तान के अरशद नदीम (86.59 मीटर), ब्राजील के लुईस मॉरीसियो डा सिल्वा (85.91 मीटर) और मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर (84.13 मीटर) ने भी सीधे फाइनल में एंट्री की है। फाइनल मैच का भारत में टीवी पर प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के कई चैनलों पर होगा। वहीं, आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर लाइव देख सकते हैं।

इतिहास रचने से महज एक कदम दूर नीरज

नीरज पेरिस में इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं। नीरज अगर गोल्ड हासिल करने में कामयाब हो गए तो ओलंपिक में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें पुरुष जेवलिन थ्रोअर बन जाएंगे। ओलंपिक में यह कारनामा अब तक एरिक लेमिंग (स्वीडन, 1908 और 1912), जोन्नी माइरा (फिनलैंड, 1920 और 1924), जान जेलेंजी (चेक गणराज्य, 1992 और 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे, 2004 और 2008) ने अंजाम दिया है। नीरज गोल्ड जीतने पर एक और उपलब्ध हासिल कर सकते हैं। वह ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनेंगे। उन्होंने एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड सहित कई खिताब जीते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें