Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलLovlina Borgohain loses to Li Qian of China in Womens 75kg Quarter finals ending India boxing campaign in Paris 2024

पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हुआ लवलीना बोरगोहेन का सफर, पिछली बार जीता था कांस्य पदक

  • लवलीना बोरगोहेन पेरिस ओलंपिक की महिला मुक्केबाजी 75 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं हैं। इस मुकाबले में उन्हें चीन की ली कियान ने 1-4 से हराया। पिछली बार उन्होंने कांस्य पदक जीता था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 10:44 AM
हमें फॉलो करें

भारत की लवलीना बोरगोहेन रविवार को पेरिस ओलंपिक की महिला मुक्केबाजी 75 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन की ली कियान से 1-4 से हारकर बाहर हो गईं हैं। कियान ने टोक्यो ओलंपिक में 75 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में लवलीना ने कांस्य पदक जीता था लेकिन इस बार वह क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। लवलीना के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका था, अगर वह इस बार मेडल जीतने में कामयाब होती, तो वह बॉक्सिंग में दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन जाती।

टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो ) ने नॉर्वे की सुन्निवा होफ्स्टाड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।। लवलीना ने टोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था। लवलीना की हार के साथ ही भारत की मुक्केबाजी में चुनौती भी समाप्त हो गई। निशांत देव के शनिवार रात पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए थे।

10 खिलाड़ियों के साथ खेला भारत, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में की एंट्री

लवलीना को इस कड़े मुकाबले में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान दोनों मुक्केबाजों को बार-बार क्लिंचिंग और होल्ड करने के लिए चेतावनी दी गई। भारत ने पेरिस ओलंपिक में छह मुक्केबाज उतारे थे। इनमें चार महिला और दो पुरुष मुक्केबाज शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें