Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलLakshya Sen Olympics QF opponent Chou Tien Chen was diagnosed with colorectal cancer underwent surgery hid it from fans

खुलासा: लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में बनाई जगह, वह कैंसर से थे पीड़ित

  • भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में हराया, वह कैंसर से पीड़ित था। हालांकि, पिछले साल सर्जरी कराने के बाद वह कैंसर को मात दे चुके थे और अब कोर्ट पर हैं।

खुलासा: लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में बनाई जगह, वह कैंसर से थे पीड़ित
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 02:22 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने शुक्रवार 2 अगस्त की रात इतिहास रचा था। उन्होंने चीनी ताइपे के बैडमिंटन स्टार चोउ टिएन चेन को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बने थे, लेकिन क्या आपको पता है कि लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराया, वह कुछ समय पहले तक कैंसर से पीड़ित था। ये बात चोउ टिएन चेन ने अपने फैंस से लंबे समय छुपाई थी और इसका खुलासा ओलंपिक से ठीक पहले किया था।

चोउ टिएन चेन ने लक्ष्य सेन के खिलाफ पहला 21-19 से जीता था, लेकिन अगले दो गेम लक्ष्य ने जीते और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चोउ टिएन चेन आक्रामकता इस मुकाबले में दिखाई, लेकिन वे सफल नहीं हुए। हालांकि, पिछले साल चीनी ताइपे के शटलर के साथ जो हुआ, उसे देखकर लगता था कि वह शायद बैडमिंटन कोर्ट में कभी लौट ही नहीं पाएंगे। टिएन चेन पिछले वर्ष प्रारंभिक अवस्था के कोलोरेक्टल कैंसर से जूझ रहे थे। इसके लिए उनको सर्जरी करानी पड़ी और अंततः इससे उनकी जान बच गई। उन्होंने कड़ी मेहनत करके पेरिस ओलंपिक में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ेंः जो रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के साथ पूरे करियर में हुआ, वो अनुभव मात्र 4 मैचों में कर बैठे हेड कोच गौतम गंभीर

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले चोउ टिएन चेन ने बीडब्ल्यूएफ मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 के दौरान उन्होंने बताया था, "अगर मुझे पता न चलता तो मैं यहां खड़ा नहीं रह पाता।" उनका मानना है कि अगर किसी को इसके बारे में जल्दी पता चलता है तो यह अच्छी बात है। 2023 की शुरुआत में, चो टिएन चेन ने टूर्नामेंट के बीच के ब्रेक का फायदा उठाते हुए एक व्यापक शारीरिक जांच करवाई। जांच में पता चला कि उन्हें कैंसर होने का बहुत ज्यादा जोखिम है। एक साल तक इंतजार करने की शुरुआती सिफारिशों के बावजूद, चोउ ने दूसरी राय मांगी, जिसके बाद उनके कैंसर की पुष्टि हुई और उसके बाद उनके कोलन से कैंसर कोशिकाओं को निकालने के लिए सर्जरी की गई।

चोउ ने बताया, "उन्होंने कैंसर की जांच की और कहा कि यह उच्च जोखिम वाला है। उन्होंने कहा कि मैं शायद एक साल बाद वापसी कर सकता हूं। मैंने कहा कि मैं इसके बारे में सोचूंगा। यह वास्तव में अजीब है, क्योंकि मैंने स्वास्थ्य जांच कराई, शायद मुझे कैंसर हो या कुछ और हो जिसे मैं पहले ही काट सकता हूं, लेकिन उन्होंने कहा, 'आप बस एक साल इंतजार करें।' मुझे लगा कि यह बहुत अजीब है, इसलिए मैंने अस्पताल बदल दिया और फिर से जांच की और उन्होंने कैंसर पाया और सर्जरी की। मैंने कुछ ही महीनों के बाद कोर्ट पर वापसी की।"

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें