Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलHockey India lodges official complaint against umpire after Amit red card during quarterfinal against Great Britain

भरोसा खत्म कर दिया; ब्रिटेन के खिलाफ मैच में 'खराब अंपायरिंग' पर भड़की हॉकी इंडिया, तीन मुद्दों को लेकर की शिकायत

  • हॉकी इंडिया ने रविवार को पेरिस ओलंपिक खेल 2024 की हॉकी स्पर्धा में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच हुए मुकाबले के बाद आधिकारिक तौर पर अंपायरिंग की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की है।

भरोसा खत्म कर दिया; ब्रिटेन के खिलाफ मैच में 'खराब अंपायरिंग' पर भड़की हॉकी इंडिया, तीन मुद्दों को लेकर की शिकायत
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 05:28 PM
share Share

भारत ने रविवार को ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि इस मैच के दौरान अंपायरिंग को लेकर कई सवाल उठे थे। भारत के मैच जीतने के बाद हॉकी इंडिया ने पेरिस ओलंपिक खेल 2024 की हॉकी स्पर्धा में आधिकारिक तौर पर अंपायरिंग की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की। यह शिकायत भारत और ब्रिटेन के बीच क्वार्टरफाइनल मैच से संबंधित थी, जिसमें अंपायरिंग के कई फैसलों ने मैच के परिणाम को प्रभावित किया। इस मैच में अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास को 18वें मिनट में रेडकार्ड मिलने के बाद भारत को लगभग तीन क्वार्टर दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। हॉकी इंडिया ने कई प्रमुख मुद्दों को शामिल किया।

इस शिकायत में हॉकी इंडिया ने तीन अहम बिंदुओं में रोहिदास को रेड कार्ड दिखाए जाने के संबंध में असंगत वीडियो अंपायर समीक्षा प्रणाली का जिक्र किया, साथ ही शूटआउट के दौरान गोलकीपर को कोचिंग और गोलकीपर द्वारा वीडियो टेबलेट के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए।

हॉकी इंडिया ने इसमें कहा, ''इस फैसले ने वीडियो समीक्षा प्रणाली पर भरोसा खत्म कर दिया।'' इसमें कहा गया, ''शूट आउट के दौरान गोलपोस्ट के पीछे से गोलकीपर को कोचिंग देना और शूट आउट के दौरान गोलकीपर द्वारा वीडियो टैबलेट का उपयोग करना।''

ये भी पढ़े:क्या अमित रोहिदास सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे? रेड कार्ड मिलने के बाद बढ़ी टेंशन

उसने कहा, ''इन घटनाओं ने खिलाड़ियों, कोचों और प्रशंसकों के बीच अंपायरिंग प्रक्रिया में विश्वास को कम कर दिया है। हॉकी इंडिया खेल की अखंडता को बनाए रखने और भविष्य के मैचों में निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए इन मामलों की गहन समीक्षा का आह्वान करता है।''

ब्रिटेन के खिलाफ शूटआउट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके। कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया।

ये भी पढ़े:जोकोविच का पूरा हुआ अधूरा ख्वाब, जीता पहला ओलंपिक गोल्ड; अल्कराज को दी मात

टोक्यो ओलंपिक में ब्रिटेन को ही हराकर भारतीय टीम अंतिम चार में पहुंची थी। श्रीजेश टोक्यो में कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ भी भारत की दीवार साबित हुए थे और उन्होंने पेरिस ओलंपिक के अब तक के सबसे कठिन मुकाबले में भी अपेक्षाओं पर खरे उतरकर दिखाया। ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने पर मुकाबला शूटआउट में गया। श्रीजेश की अगुवाई में भारतीय डिफेंस ने ब्रिटेन के हर हमले का बचाव करते हुए उसे बढत नहीं बनाने दी। निर्धारित समय में भारत के लिए हरमनप्रीत ने 22वें और ली मोर्टन ने 27वें मिनट में गोल दागा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें