कैरोलिना मारिन के साथ ये क्या हो गया! हारे बगैर ही ओलंपिक से कटा पत्ता, दहाड़े मारकर रोती नजर आई स्टार प्लेयर
- Carolina Marin Withdraw From Paris Olympics 2024: बैडमिंटन स्टार कैरोलिना मारिन पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में चोटिल होने के बाद अपना नाम वापस ले लिया। मारिन कोर्ट पर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं।
Carolina Marin Withdraw From Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में स्पेन की स्टार बैडमिंटन प्लेयर कैरोलिना मारिन का अभियान दुखद मोड़ पर समाप्त हुआ है। उन्हें मजबूरन अपना नाम वापस लेना पड़ा। मारिन रविवार को चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान चोटिल हो गईं। ऐसे में मारिन का मेडल जीतने का ख्वाब टूट गया। जब मारिन बाहर हुईं तो वह जियाओ से आगे थीं। 31 वर्षीय मारिन चोटिल होने के बाद कोर्ट पर फूट-फूटकर रोती हई नजर आईं। यह उनका आखिरी ओलंपिक हो सकता है।
मारिन को दूसरे गेम में घुटने में चोट लगी। उन्होंने पहला गेम 21-14 से जीता। मारिन दूसरे गेम 10-6 से आगे चल रही थीं, तभी दाहिने पैर में परेशानी हुई। वह शॉट मारने के बाद लड़खड़ा गईं और दर्द के कारण गिर गईं। मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया। उन्होंने दोबारा खेलने की कोशिश मगर लय से भटक गईं। मारिन को जैसे ही यह एहसास हुआ कि अब खेल जारी रखना मुश्किल है तो उनके आंसू छलक पड़े। मारिन के मैच से हटने के बाद जियाओ ने उन्हें गले लगाकर दिलासा दिया। दर्शकों ने भी खड़े होकर हौसला बढ़ाया।
रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मारिन को प्रतियोगिता से बाहर होता देखकर कई दर्शकों की भी आंखें नाम हो गईं। घुटने की चोट के कारण मारिन टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। मारिन के बाहर होने के बाद जियाओ की फाइनल में एंट्री हो गई है। उनकी फाइनल में कोरियाई प्लेयर एन से यंग से भिड़ंत होगी। एन से यंग प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मलेशिया की मारिस्का ग्रेगोरिया तुनजुंग को 3 गेम की लड़ाई में हराकर फाइनल में जगह बनाई। जियाओ ने पीवी सिंधू को हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।