Paris Olympics Day 4 Live Updates : अमित पंघाल को मिली हार
Paris Olympics Day 4 Live Updates : जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा ने मुक्केबाजी पुरुषों के 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारत के अमित पंघाल को 4:1 से हराया।
भाकर और सरबजोत सिंह
Paris Olympics Day 4 Live Updates- पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन (30 जुलाई) भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। शूटिंग टीम ने कमाल किया और देश को दिन का पहला और पेरिस में जारी ओलंपिक का दूसरा पदक दिलाया। भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया। इसके अलावा भी कई स्टार एथलीट एक्शन में होंगे। ट्रैप निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडाइमन के पास पदक जीतने का मौका होगा, अगर वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का तीसरा मुकाबला आयरलैंड से है। भारत के तीन टॉप मुक्केबाज अमित पंघाल, जैस्मीन लाम्बोरिया और प्रीति पवार भी आज नजर आएंगे।
भारत का पेरिस ओलंपिक में मंगलवार का कार्यक्रम इस प्रकार है-
निशानेबाजी:
ट्रैप पुरुष क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन – दोपहर 12:30 बजे
ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच: भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया – एक बजे
हॉकी:
पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम आयरलैंड – शाम 4:45 बजे
तीरंदाजी:
महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: अंकिता भकत (शाम 5:15 बजे) और भजन कौर (शाम 5:30 बजे)
पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा (रात 10:45 बजे)
बैडमिंटन:
पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया) – शाम 5:30 बजे
महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) – शाम 6:20 बजे
मुक्केबाजी:
पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया) – शाम 7:15 बजे
महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस) – रात 9:25 बजे
महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया) – देर रात 1:20 बजे (31 जुलाई)
Paris Olympics Day 4 Live Updates : अमित पंघाल को मिली हार
Paris Olympics Day 4 Live Updates : जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा ने मुक्केबाजी पुरुषों के 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारत के अमित पंघाल को 4:1 से हराया।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भजन अंतिम-16 में पहुंची
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भारतीय तीरंदाज भजन कौर ओलंपिक के महिला एकल वर्ग में मंगलवार को यहां पोलैंड की वियोलेटा मैसजोर पर 6-0 की शानदार जीत के साथ अंतिम 16 चरण में पहुंचने में सफल रही। भजन ने अंतिम 32 दौर में मैसजोर को हराने के साथ अंकित भकत की हार का बदला चुकता किया। पोलैंड की इस तीरंदाज ने इससे पहले अंतिम 64 चरण के मैच में अंकित को 6-4 से हराया था।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : सात्विक और चिराग ने जीता मैच
Paris Olympics Day 4 Live Updates : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में मुहम्मद रियान अर्दिआंतो और फजर अल्फियान की इंडोनेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया। सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी को 40 मिनट में 21-13, 21-13 से हराया।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भारतीय हॉकी टीम ने 2-0 से जीता मैच
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत के सात अंक हो गए हैं। भारत का अगला मुकाबला बेल्जियम से होगा। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो बार (11', 19') गोल किया।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : पृथ्वीराज टोंडाइमान 21वें स्थान पर रहे
Paris Olympics Day 4 Live Updates : पेरिस 2024 ओलंपिक में निशानेबाजी में पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन राउंड के दूसरे दिन पृथ्वीराज टोंडाइमान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पृथ्वीराज ने पांच राउंड में 22, 25, 21, 25 और 25 का स्कोर दर्ज किया।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भारत ने बनाई बढ़त
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले क्वार्टर में पहला गोल करके बढ़त बनाई। उसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत ने 2-0 की बढ़त बनाई हुई है।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला आयरलैंड से
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भारतीय हॉकी टीम का ग्रुप स्टेज में तीसरा मुकाबला आयरलैंड से है। भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था, जबकि अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह पहले राउंड में
Paris Olympics Day 4 Live Updates : राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह ने महिला ट्रैप इवेंट क्वालिफिकेशन के अपने पहले राउंड में 22/25 अंक हासिल किए। वे क्रमशः 22वें और 24वें स्थान पर हैं। जबकि 4 राउंड और बचे हैं।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : पंवार पदक की दौड़ से बाहर
Paris Olympics Day 4 Live Updates : पेरिस 2024 में भारतीय रोवर बलराज पंवार मंगलवार को पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल-4 में पांचवें स्थान पर रहे। वह मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गए हैं।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : भाकर का रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम
Paris Olympics Day 4 Live Updates : 22 वर्षीय भाकर आजादी के बाद ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। मनु पी.वी. सिंधु के बाद दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला भी बनीं।
Paris Olympics Day 4 Live: 0-2 से शुरुआत 16-10 से जीता मेडल
भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी को पहली सीरीज में हार मिली थी, लेकिन 2-0 से पिछड़ने के बाद अगली चार सीरीज भारत ने जीतीं और स्कोरलाइन को 8-2 किया। इसके बाद एक-एक सीरीज कोरिया और भारत ने जीती तो स्कोर 10-4 हो गया। इसके बाद फिर कोरिया ने सीरीज जीती और स्कोर 10-6 किया, लेकिन अगली दो सीरीज भारत ने जीतीं और 14-6 स्कोरलाइन कर दी। 11 और 12वीं सीरीज कोरिया ने जीती और स्कोरलाइन 14-10 हो गई, लेकिन 13वीं सीरीज फिर से मनु-सरबजोत ने जीती और भारत 16-10 से मुकाबला जीतकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हो गया।
Paris Olympics Day 4: कोरिया को हराकर जीता ब्रॉन्ज
10 मीटर एयर पिस्टल मिस्क्ड टीम में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 16-10 से कोरिया की टीम को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। एक बार को लगा था कि कोरिया की टीम ने वापसी की है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और पेरिस ओलंपिक में देश को दूसरा मेडल दिलाया।
Paris Olympics Day 4 Live: 12-6 से भारत आगे
9 सीरीज के बाद भारत 12-6 से आगे है। मनु भाकर और सरबजोत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्रांज मेडल भारत जीतने के करीब है।
Paris Olympics Day 4 Live: 8-2 से आगे है भारत
वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य जीत चुकीं मनु भाकर अकेले ही टीम को आगे ले जा रही हैं। उनका 10.5 और सरबजोत का 9.6। दोनों कोरियाई खिलाड़ियों ने 9 शॉट लगाए और टाइमआउट मांगा, जिससे भारत ने दो और अंक हासिल किए।
Paris Olympics Day 4 Live Updates: मनु-सरबजोत का मैच जारी
मनु भाकर और सरबजोत सिंह का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो गया है। अन्य निशानेबाजों के मैच भी जारी हैं, जो क्वॉलिफिकेशन की दौड़ से फिलहाल बाहर हैं। इनमें पृथ्वीराज तोंडइमन, श्रेयसी और राजेश्वरी हैं।
Paris Olympics Day 4 Live Updates: साढ़े 12 बजे पहले मुकाबला
ट्रैप पुरुष क्वॉलीफिकेशन में पृथ्वीराज तोंडइमन दोपहर 12:30 बजे मुकाबले में उतरेंगे।
Paris Olympics Day 4 Live Updates : पेरिस ओलंपिक का चौथा दिन
Paris Olympics Day 4 Live Updates : नमस्कार! पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत को शूटिंग में मेडल की उम्मीद रहेगी। भारतीय हॉकी टीम का तीसरा मुकाबला आयरलैंड से होगा। वहीं अमित पंघाल की भिड़ंत पैट्रिक चिन्येम्बा से होगी।