Hindi Newssportsother-sportsLIVE: क्वार्टर फाइनल में हारी तीरंदाजी टीम, आज मेडल जीतने की उम्मीद खत्म

Paris Olympics Day 3 Live: क्वार्टर फाइनल में हारी तीरंदाजी टीम, आज मेडल जीतने की उम्मीद खत्म

Paris Olympics Day 3 Live- पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान तक ही पहुंच सके। मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह बनाई। पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला।

Paris Olympics Day 3 Live: क्वार्टर फाइनल में हारी तीरंदाजी टीम, आज मेडल जीतने की उम्मीद खत्म

भारतीय पुरुष हॉकी टीम

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 29 Jul 2024 05:48 PM
हमें फॉलो करें

Paris Olympics Day 3 Live Updates- पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन सोमवार (29 जुलाई) को भारत के पास तीन पदक जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन शूटिंग और तीरंदाजी मेडल इवेंट में भारत को  हार का सामना करना पड़ा। 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल ने निराश किया, वह 7वें पायदान पर रहीं। रमिता के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शूटिंग में अर्जुन बाबुता फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। तीरंदाजी में पुरुष टीम (धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव) 2-6 से तुर्की से हार गई। वहीं भारत ने पेरिस ओलंपिक पुरुष हॉकी स्पर्धा में पूल बी के मैच में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर भारत ने बराबरी की। अर्जेंटीना ने 22वें मिनट में लुकास मार्तिनेज के गोल के दम पर बढत बनाई थी। मनु भाकर ने भारत को दूसरा मेडल जीताने की आस जगाई, उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में सरबजोत सिंह के साथ अपनी जगह बनाई।

पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल ( 29 जुलाई)

बैडमिंटन

पुरुष युगल ग्रुप सी - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल - 12 (PM)

महिला युगल ग्रुप सी - तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम नामी मात्सुयामा/चिहारू शिदा - 12:50 (PM)

पुरुष एकल ग्रुप एल - लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरागी - (5:30 PM)

टेबल टेनिस

महिला एकल (राउंड ऑफ 32)- श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (11:30 PM)

हॉकी

पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेटींना (4:15 PM)

तीरंदाजी

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव (6:30 PM)

निशानेबाजी

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा (12:45 PM)

पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान (1:00 PM)

10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल ( 1:00 PM)

10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बाबुता (3:30 PM)

29 Jul 2024, 11:17:59 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी बाहर

Paris Olympics Day 3 Live- रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई है। बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की पुरुष युगल जोड़ी मैच में एडवर्ड रोजर वासेलिन और गेल मोनफिल्स की फ्रांसीसी जोड़ी से 5-7, 2-6 से हार गई। रोहन बोपन्ना ने ओलंपिक के पुरुष युगल के पहले दौर में हार का सामना करने के बाद कहा कि उन्होंने भारत के अपना आखिरी मैच खेल लिया है।

29 Jul 2024, 07:06:28 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- तीरंदाजी टीम हारी

Paris Olympics Day 3 Live- सोमवार को भारतीय तीरंदाजी पुरुष टीम (धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव) तुर्की के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 2-6 से हार गई है। तुर्की ने शुरुआती दो सेट जीतकर दमदार शुरुआत की थी। भारत ने तीसरा सेट जीता लेकिन फिर तुर्की ने हरा दिया।

29 Jul 2024, 06:51:11 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- भारत ने तीसरा सेट जीता

Paris Olympics Day 3 Live- भारतीय तीरंदाजी पुरुष टीम ने तीसरे सेट में वापसी की है। और 55-54 से ये सेट अपने नाम किया है और उम्मीद कायम रखी है। तुर्की ने शुरुआती दो सेट जीते हैं।

29 Jul 2024, 06:43:24 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- पहला और दूसरा सेट तुर्की के नाम रहा

Paris Olympics Day 3 Live- तीरंदाजी पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम तुर्की से पीछे चल रहे हैं। शुरुआती दो सेट तुर्की ने आसानी से अपने नाम किए हैं।

29 Jul 2024, 06:32:02 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- लक्ष्य ने जीता मैच

लक्ष्य सेन ने अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में जूलियन कार्रागी को 21-19, 21-14 से हराया। इससे पहले लक्ष्य सेन की ओलंपिक खेलों में मेंस सिंगल्स ग्रुप एल के शुरुआती मैच में केविन कॉर्डन पर जीत को नहीं गिना जाएगा क्योंकि ग्वाटेमाला का उनका प्रतिद्वंद्वी बाईं कोहनी की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गया है। टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट कॉर्डन के हटने का मतलब है कि ग्रुप एल मैं अब केवल तीन खिलाड़ी होंगे जिसमें सेन के अलावा क्रिस्टी और कैरागी शामिल हैं।

29 Jul 2024, 05:56:28 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- 1-1 ड्रॉ रहा भारत-अर्जेंटीना मुकाबला

Paris Olympics Day 3 Live- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेला है। भारत ने मैच में अपना पहला गोल 58वें मिनट में किया। पेनल्टी कॉर्नर पर भारत को गोल मिला। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल किया। भारत का अगला मुकाबला 30 जुलाई को आयरलैंड से है।

29 Jul 2024, 05:45:46 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- भारत ने की बराबरी

Paris Olympics Day 3 Live- भारत ने चौथे क्वार्टर के आखिरी समय में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। इस गोल के साथ भारत ने मैच में 1-1 से बराबरी कर ली है।

29 Jul 2024, 05:38:40 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- चौथे क्वार्टर में भी अर्जेंटीना आगे

Paris Olympics Day 3 Live- भारतीय टीम चौथे क्वार्टर में भी गोल नहीं कर सकी है। गोलकीपर श्रीजेश को भी बाहर बुला लिया है। भारत आखिरी मिनटों में गोल करके बराबरी करना चाहेगा।

29 Jul 2024, 05:26:35 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- भारत से वापसी की उम्मीद

Paris Olympics Day 3 Live- भारतीय टीम अपने दूसरे ग्रुप मैच में अर्जेंटीना से एक गोल पीछे है। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल किया था। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम अभी तक एक भी गोल नहीं कर सकी है।

29 Jul 2024, 05:21:05 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- तीसरे क्वार्टर में भी भारत पीछे

Paris Olympics Day 3 Live- भारतीय पुरुष हॉकी टीम तीसरे क्वार्टर में भी पीछे है। अर्जेंटीना कई पेनल्टी कार्नर मिलने के बाद भी फायदा नहीं उठा पाया।

29 Jul 2024, 04:59:07 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- हाफ टाइम तक अर्जेंटीना ने बनाई बढ़त

Paris Olympics Day 3 Live- अर्जेंटीना के खिलाफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने गोल किया था लेकिन भारतीय टीम इसका जवाब दे नहीं सकी है। भारत वापसी के इरादे से अगले क्वार्टर में उतरेगा।

29 Jul 2024, 04:45:34 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- अर्जेंटीना ने किया पहला गोल

Paris Olympics Day 3 Live- भारत अपने दूसरे ग्रुप चरण मैच की शुरुआत में अर्जेंटीना से पीछे हो गया है। रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में मैच का पहला गोल किया है और 1-0 की बढ़त बना ली है।

29 Jul 2024, 04:31:16 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- हॉकी में भारत का सामना अर्जेंटीना से

Paris Olympics Day 3 Live- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में न्यूजीलैंड को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। लीग स्टेज में टीम का दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना से है। पिछले मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत का अर्जेंटीना के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। अगर टीम ये मैच जीतती है तो क्वार्टर फाइनल के करीब पहुंच जाएगी।

29 Jul 2024, 04:01:13 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live Updates: अर्जुन मेडल से चूके

Paris Olympics Day 3 Live Updates: बाबुता 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में अंतिम समय में अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके। फाइनल में वह चौथे स्थान पर रहे।

29 Jul 2024, 03:50:53 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live Updates: अर्जुन दूसरे स्थान पर पहुंचे

Paris Olympics Day 3 Live Updates: अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में अच्छे शॉट लगा रहे हैं। 16 शॉट के बाद वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

29 Jul 2024, 03:40:58 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live Updates: अर्जुन मेडल की रेस में बने हुए

Paris Olympics Day 3 Live Updates: अर्जुन बाबुता 10 शॉट के बाद तीसरे स्थान पर हैं। भारत के मेडल जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। अगर बबूता जीतते हैं तो शूटिंग में भारत का ये दूसरा पदक होगा।

29 Jul 2024, 03:24:37 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live Updates: अर्जुन बाबुता के पास बड़ा मौका

Paris Olympics Day 3 Live Updates: अर्जुन बाबुता कुछ देर में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में मेडल के लिए भिडेंगे। इससे पहले शूटिंग में मनु ने भारत को कांस्य पदक दिलाया है।

29 Jul 2024, 03:06:57 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live Updates: पृथ्वीराज तोंडईमान ने की वापसी

Paris Olympics Day 3 Live Updates: ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज तोंडईमान ने दूसरे राउंड में अच्छा किया है। उनका टोटल स्कोर अब 47 है। पहले राउंड में वह 28वें स्थान पर थे।

29 Jul 2024, 02:46:48 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live Updates: तीसरे दिन अब तक क्या हुआ ?

Paris Olympics Day 3 Live Updates: रमिता जिंदल 145.3 अंकों के साथ 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में 7वें पायदान पर रहीं। वह मेडल से चूक गईं हैं। अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन महिला युगल में जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा से हार गई जो उनकी लगातार दूसरी हार है। मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया से होगा ।

29 Jul 2024, 02:02:47 PM IST

Paris Olympics Day 3 Live- मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन

Paris Olympics Day 3 Live- पृथ्वीराज तोंडईमान की खराब शुरुआत, पहले राउंड के बाद 17वें स्थान पर।