नीरज चोपड़ा गोल्ड जीते तो लाखों लोगों मिलेगा मुफ्त वीजा, भारतीय मूल के सीईओ ने किया हैरतअंगेज ऐलान
- भारतीय मूल के सीईओ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो वह सभी को मुफ्त वीजा भेजेंगे।
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं और ये तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं। स्वप्निल कुसाले से पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस गेम्स में पदक जीत चुके हैं। मनु ने अलग-अलग इवेंट में दो पदक जीते हैं और तीसरे के लिए रेस में हैं। भारत के भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतने के बड़े दावेदारों में से एक हैं और इस एथलीट पर एक बार फिर सबकी नजरें टिकी हैं। इस बीच भारतीय मूल के सीईओ ने नीरज चोपड़ा के स्वर्ण जीतने पर मुफ्त वीजा देने का वादा किया है। सैन फ्रांसिस्को स्थित ऑनलाइन वीजा आवेदन प्लेटफॉर्म एटलीस के संस्थापक और सीईओ मोहक नहाता ने एक पोस्ट में ऐलान किया है अगर नीरज गोल्ड जीतते हैं तो वह सभी को मुफ्त वीज भेजेंगे।
भारतीय मूल के सीईओ ने लिंक्डइन पर नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर वीजा फ्री करने का पोस्ट शेयर किया था। उनके इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उन्होंने मुफ्त वीजा के लिए अप्लाई करने के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा और यूजर किसी एक देश को खुद चुन सकते हैं।
मोहक नहाता ने कहा, ''30 जुलाई को, मैंने सभी को निशुल्क वीजा देने का वादा किया था, अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं। आप में से बहुत से लोगों ने इसके बारे में जानकारी मांगी थी। तो यहां मैं आपसे शेयर कर रहा हूं। अगर वह स्वर्ण पदक जीतते हैं तो हम सभी यूजर को को एक पूरे दिन के लिए निशुल्क वीजा प्रदान करेंगे। क्या हम आपसे कोई शुल्क लेंगे? आपके वीजा की कीमत शून्य होगी, यह पूरी तरह से हम पर निर्भर है। इस ऑफर में कौन-कौन से देश शामिल हैं? सभी देश, आप खुद चुने कि आप कहां जाना चाहते हैं।''
1 अगस्त को मोहक ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा कि आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट में अपना ईमेल पता शेयर करें और हम खाता बनाएंगे। उन्होंने कहा, ''इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा? नीचे कमेंट में अपना ईमेल डालें और हम आपके लिए फ्रीक वीजा क्रेडिट के साथ एक खाता बना देंगे।"
लक्ष्य सेन ने ओलंपिक में रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने
पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का क्वालीफिकेशन राउंड छह अगस्त को होगा। चोपड़ा अगर आठ अगस्त को स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहते हैं तो वह भाला फेंक में अपने खिताब का बचाव करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी और लगातार दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। पुरुष भाला फेंक में एक अन्य भारतीय किशोर जेना भी अपनी चुनौती पेश करेंगे
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।