Olympic Games 2024: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में मनिका बत्रा ने फिर किया तिरंगा ऊंचा, क्वार्टर फाइनल में भारत
- पेरिस ओलंपिक खेलों के महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत ने जगह बना ली है। मनिका बत्रा, अर्चना और अकुला की टीम ने मिलकर भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया और रोमानिया के खिलाफ यादगार जीत दिलाई। मनिका बत्रा ने एक बार फिर बताया क्यों हैं वो बेस्ट।
पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत ने महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट में दमदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इवेंट में भारत ने पहले दो गेम जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली थी और ऐसा लगने लगा था कि भारत आसानी से क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन यहां से रोमानिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए बैक टू बैक दो गेम जीत लिए और फिर निर्णायक मुकाबले में मनिका बत्रा एक बार फिर खेलने उतरीं और वही किया, जिसके लिए वो जानी जाती हैं। चौथी वरीय रोमानिया की टीम इस तरह से क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी। महिला टेबल टेनिस टीम मुकाबले में पहला मुकाबला वुमेंस डबल्स का हुआ, जहां अकुला श्रीजेश और अर्चना गिरीश ने 3-0 से जीत दर्ज की। इन दोनों ने मिलकर तीनों गेम क्रम से 11-9, 12-11, 11-7 से जीते। इसके बाद मनिका बत्रा ने सिंगल्स 3-0 से जीता, जिसमें उन्होंने 11-5, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की।
इसके बाद अकुला और अर्चना दोनों ने अपने-अपने सिंगल्स मैच गंवा दिए। जिसके चलते 2-0 से स्कोर 2-2 हो गया और मैच टाई ब्रेकर में पहुंच गया। जहां एक समय लग रहा था कि भारत 3-0 से जीत जाएगा, वहीं रोमानिया की वापसी देखकर भारतीय फैन्स की सांसें अटकने लगीं।
फिर क्या था, मनिका बत्रा ने वही किया, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। मनिका क्रंच सिचुएशन में खेलने आईं और भारत को जीत दिलाकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा दिया। मनिका ने आखिरी सिंगल्स मुकाबले में रोमानिया की एडीना को 11-5, 11-9 और 11-9 से मात दी। मनिका को इस दौरान येलो कार्ड वॉर्निंग भी मिली थी। मनिका के आक्रामक खेल का एडीना के पास कोई जवाब नहीं था। मनिका बत्रा ने जिस तरह का खेल दिखाया, उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें मौजूदा समय की बेस्ट टेबल टेनिस खिलाड़ी माना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।