Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़Olympic gamesDeepika Kumari could not win any medal after participate in fourth olympic loses in quarterfinals at Paris Olympics

चौथे ओलंपिक में भी खाली हाथ लौटीं दीपिका कुमारी, तीरंदाजी में भारत का 36 साल का इंतजार बढ़ा

  • दीपिका कुमारी शनिवार को महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं हैं। दीपिका चौथे ओलंपिक में भी पदक नहीं जीत सकी। दीपिका पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में 4-6 से हारीं।

Himanshu Singh BHASHASat, 3 Aug 2024 02:10 PM
share Share

भारत की अनुभवी खिलाड़ी दीपिका कुमारी को शनिवार को दो बार बढ़त बनाने के बावजूद पेरिस खेलों की तीरंदाजी की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की नैम सुहियोन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि युवा भजन कौर भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं, जिससे ओलंपिक में तीरंदाजी पदक का भारत का 36 साल का इंतजार जारी रहा। 

भारत की 23वीं वरीय दीपिका ने अंतिम आठ के मुकाबले में मौजूदा खेलों की महिला टीम स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता और दूसरी वरीय सुहियोन के खिलाफ 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंतत: 4-6 (28-26, 25-28, 29-28, 27-29, 27-29 ) से हार गई जिससे तीरंदाजी में एक बार फिर भारत का अभियान पदक के बिना ही खत्म हो गया। इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में वह राउंड ऑफ 64 में हारीं थी। 2016 रियो में प्री क्वार्टर फाइनल में, जबकि टोक्यो में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।

सुहियोन को दीपिका को हराने के लिए अंतिम दो सेट जीतने थे और कोरिया की तीरंदाज ने बेहद दबाव के बीच चार बार 10 और दो बार नौ अंक के साथ दोनों सेट और मुकाबला अपने नाम किया। दीपिका ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की सातवीं वरीय मिशेल क्रोपेन को 6-4 (27-24, 27-27, 26-25, 27-27) से शिकस्त दी। भजन को हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा के खिलाफ शूट ऑफ में 8-9 से हार का सामना करना पड़ा। पांच सेट के बाद मुकाबला 5-5 से बराबर था। इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने शूट ऑफ में नौ अंक जुटाए जबकि भजन आठ अंक पर ही निशाना साध सकी और चोइरुनिसा ने मुकाबला 6-5 से जीत लिया।

क्वार्टर फाइनल में दीपिका ने पहला सेट 28-26 से आसानी से जीता। सुहियोन ने 10 अंक के साथ शुरुआत की लेकिन फिर दो निशाने आठ अंक पर लगाए। दीपिका ने दो नौ और एक 10 अंक के साथ सेट जीता।

दीपिका ने दूसरा सेट 25-28 से गंवाया। सुहियोन ने वापसी करते हुए दो बार नौ और एक 10 अंक जुटाया जबकि दीपिका ने 10, छह और नौ अंक के साथ सेट गंवा दिया और मुकाबला 2-2 से बराबर हो गया।

दीपिका ने तीसरे सेट में वापसी करते हुए 29-28 से जीत दर्ज की। दोनों तीरंदाजों ने 10 अंक के साथ शुरुआत की और फिर नौ-नौ अंक जुटाए। अंतिम प्रयास में सुहियोन के नौ के मुकाबले 10 अंक के साथ दीपिका ने फिर 4-2 की बढ़त बना ली।

दीपिका ने चौथा सेट एक खराब निशाने के कारण 27-29 से गंवा दिया। इस बार भी दोनों तीरंदाजों ने 10 अंक के साथ शुरुआत की लेकिन फिर दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के नौ अंक के मुकाबले दीपिका सात अंक ही जुटा सकी। सुहियोन ने 10 अंक के साथ मुकाबला 4-4 से बराबर किया।

पांचवें और निर्णायक सेट में भी कोरिया की निशानेबाज ने 10 अंक से शुरुआत की जिसके जवाब में दीपिका नौ अंक ही बना सकी। दूसरे प्रयास में सुहियोन और दीपिका दोनों ने नौ अंक जुटाए। कोरिया की निशानेबाज ने तीसरे प्रयास में 10 अंक के साथ सेट और मैच में जीत सुनिश्चित की।

प्री क्वार्टर फाइनल में दीपिका को पांचवीं वरीय क्रोपेन को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। भारतीय खिलाड़ी ने पहला सेट 27-24 से जीता। क्रोपेन छह, नौ और नौ अंक पर ही निशाना लगा सकी जबकि दीपिका ने तीनों प्रयास में नौ अंक के साथ पहला सेट जीता।

 

ये भी पढ़े:मनु ओलंपिक में नायाब इतिहास रचने से चूकीं, 25m में मेडल की दहलीज नहीं हुई पार

दूसरा सेट 27-27 से बराबर रहा। क्रोपेन ने तीनों प्रयास में नौ अंक जुटाए। दीपिका ने 10 अंक से शुरुआत की लेकिन फिर आठ और नौ अंक जुटाए जिससे सेट टाई रहा और भारतीय खिलाड़ी 3-1 से आगे हो गई।

दीपिका ने तीसरा सेट 26-25 से जीता। क्रोपेन की शुरुआत फिर खराब रही और वह पहले प्रयास में सात अंक ही जुटा सकी लेकिन दीपिका ने भी सात अंक पर निशाना लगाया। क्रोपेन ने इसके बाद दोनों प्रयास में नौ अंक जुटाए जबकि दीपिका ने 10 और नौ अंक के साथ सेट जीत लिया।

क्रोपेन ने वापसी करते हुए चौथा सेट 29-27 से जीता। जर्मनी की खिलाड़ी ने नौ अंक से शुरुआत की जबकि दीपिका आठ अंक ही जुटा सकी। जर्मनी की खिलाड़ी ने अगले दो प्रयास में 10-10 अंक के साथ सेट जीतकर स्कोर 3-5 कर दिया। पांचवें और अंतिम सेट में क्रोपेन ने तीनों प्रयास में नौ अंक जुटाए जबकि दीपिका ने आठ, 10 और नौ अंक के साथ सेट 27-27 से टाई कराकर मैच 6-4 से जीत लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें