Hindi Newsखेल न्यूज़Olympic gamesAlgerian boxer Imane Khelif secures Olympic medal in womens boxing amidst gender row

विवादों के बीच मुक्केबाज इमान खलीफ ने पदक किया पक्का, सेमीफाइनल में बनाई जगह, जीतने के बाद रोते हुए आए नजर

  • अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने शनिवार को महिलाओं के 66 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हंगरी की अन्ना लुका हमोरी को हराकर पेरिस ओलंपिक में पदक पक्का किया।

विवादों के बीच मुक्केबाज इमान खलीफ ने पदक किया पक्का, सेमीफाइनल में बनाई जगह, जीतने के बाद रोते हुए आए नजर
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 05:55 PM
share Share

अल्जीरिया की इमान खलीफ ने शनिवार (3 अगस्त) को हंगरी की अन्ना हमोरी को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर महिला मुक्केबाजी में अल्जीरिया का पहला ओलंपिक पदक सुनिश्चित किया। अल्जीरिया की मुक्केबाज इमान खेलीफ के महिला वर्ग में भाग लेने पर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर कहा गया कि खेलीफ एक महिला से मुक्केबाजी करने वाला पुरुष था। मुक्केबाज इमान खेलीफ मुकाबला जीतने के बाद काफी इमोशनल हो गए थे।

अल्जीरिया की इमान खलीफ ने पहले राउंड से ही दबदबा बनाए रखा। एक समय उन्हें मुश्किल हुई, जब हंगरी की मुक्केबाज ने उनके नाक पर एक पंच मारा था। इमान ने इस प्रहार पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपने मुक्कों से हमला जारी रखा। हालांकि इमान को भारतीय रेफरी ने पहले राउंड के दौरान हमोरी के सिर के पीछे मारने के लिए वॉर्निंग दी। दूसरे राउंड में हमोरी काफी शांत थी और वो खलीफ के मुक्कों से बचते हुए नजर आईं। दूसरे राउंड में हमोरी के चेहरे पर खलीफ़ ने जोरदार मुक्का मारा जिससे उसका आत्मविश्वास डगमगा गया।

अल्जीरिया की खलीफ पेरिस ओलंपिक के मुक्केबाजी स्पर्धा में गुरुवार को इटली की प्रतिद्वंद्वी एंजेला कारिनी के मुकाबले के महज 46 सेकेंड बाद हटने से पहले दौर का मुकाबला जीत गईं। कारिनी ने मुकाबला बीच में छोड़कर हटने के बाद कहा कि वह खेलीफ के खिलाफ कोई राजनीतिक भाव भांगिमा नहीं दिखा रही थी। इस मुकाबले से हटने के बाद उनकी नम आंखें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और लोगों ने उनके प्रति सहानुभूति दिखाई। खलीफ और लिन ने 2021 में तोक्यो ओलंपिक में भी प्रतिस्पर्धा की थी लेकिन पदक नहीं जीत सके थे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने शनिवार को कहा कि पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाज इमाने खलीफ और लिन यू-टिंग के खिलाफ नफरत की भाषा ‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’ है।

 

ये भी पढ़े:चौथे ओलंपिक में भी खाली हाथ लौटीं दीपिका, तीरंदाजी में पदक की उम्मीद खत्म

बाक ने कहा, ''हमारे पास दो मुक्केबाज हैं जो महिलाओं के रूप में पैदा हुए हैं, जिनका पालन-पोषण महिलाओं के रूप में हुआ है, जिनके पास महिला के रूप में पासपोर्ट है और उन्होंने कई वर्षों तक महिलाओं के रूप में प्रतिस्पर्धा की है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें