India vs South Korea Highlights : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीता लगातार चौथा मैच, साउथ कोरिया को 3-1 से हराया
- Asian Champions Trophy, India vs South Korea Highlights: भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराकर चीन के हुलुनबुइर में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। कोरिया की टूर्नामेंट में ये पहली हार है।
India vs South Korea, Asian Champions Trophy Highlights: गत चैम्पियन भारत ने गुरुवार को एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में साउथ कोरिया को 3-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारतीय टीम अपने चारों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। साउथ कोरिया के खिलाफ पहले क्वार्टर में ही भारत ने दो गोल दागकर मैच पर अपनी पकड़ शुरुआत से ही मजबूत की। तीसरे मिनट में अरायजीत ने तो 9वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागा। दूसरे क्वार्टर में साउथ कोरिया ने पेनेल्टी कॉर्नर की मदद से गोल दागकर भारत की बढ़त को कम किया। तीसरे क्वार्टर में भारत की ओर से हरमनप्रीत ने गोल किया। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट में चीन और जापान के अलावा मलेशिया को धूल चटाई है। पहले ही सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित कर चुकी भारतीय टीम अब शनिवार को अपने अंतिम लीग मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
मलेशिया को 8-1 से हराने से पहले भारत ने अपने शुरुआती गेम में जापान को 5-1 और चीन को 3-0 से हराया था। दूसरी ओर, कोरिया ने जापान के खिलाफ 5-5 से ड्रॉ के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहा और उन्होंने पिछले गेम में चीन को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। छह टीमों के टूर्नामेंट के लीग चरण से शीर्ष चार टीमें शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
Asian Champions Trophy India vs South Korea Highlights
3:06 PM: India vs South Korea Live Score-कोरिया के खिलाफ भारत के लिए हुंडल ने आठवें मिनट में, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने नौवें और 43वें मिनट में दो गोल दागे। कोरिया की ओर से एकमात्र गोल जिहुन यांग ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।
3:02 PM: India vs South Korea Live Score-भारत ने गुरुवार को एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में साउथ कोरिया को 3-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।
2:52 PM: India vs South Korea Live Score-चौथे क्वार्टर में भी भारत कोरिया पर भारी पड़ रहा है और टीम अपनी बढ़त को बनाने की कोशिश में है।
2:38 PM: India vs South Korea Live Score-भारत ने तीसरे क्वार्टर में मैच में अपना तीसरा गोल दागा।
2:20 PM: India vs South Korea Live Score- तीसरे क्वार्टर में भारत ने कई बार गोल करने का प्रयास किया है। हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है।
2:11 PM: India vs South Korea Live Score- हाफ टाइम तक भारत 2-1 से आगे।
2:09 PM: India vs South Korea Live Score- गोल! हाफ टाइम से ठीक पहले कोरिया ने पेनेल्टी कॉर्नर की मदद से दागा गोल, भारत अभी भी 2-1 से आगे।
1:59 PM: India vs South Korea Live Score- हरमनप्रीत अंपायर के पीसी देने के फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने वीडियो रेफरल मांगा है। रिप्ले में दिखाया गया है कि भारत द्वारा इफ्रिंगमेंट से पहले गेंद कोरियाई खिलाड़ी के पैर से टकराई थी। पीसी खारिज! भारत को फ्री हिट।
1:55 PM: India vs South Korea Live Score- सुखजीत को 18वें मिनट में एक बहुत अच्छा मौका मिला लेकिन वह अपना शॉट गंवा बैठे। दूसरे क्वार्टर में साउथ कोरिया भी अटैक के मूड़ में नजर आ रहा है।
1:46 PM: India vs South Korea Live Score- अरायजीत और कप्तान हरमनप्रीत ने भारत को शुरुआती 2 गोल की बढ़ दिलाई। पहले 15 मिनट भारतीय टीम ने जबरदस्त अटैक कर कोरियाई टीम को दबाव में रखा।
1:39 PM: India vs South Korea Live Score- गोल! हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर ट्रेडमार्क ड्रैग फ्लिक से अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। भारत का पलड़ा भारी।
1:37 PM: India vs South Korea Live Score- गोल! विवेक सागर प्रसाद की शानदार गेंद, जो हुंडाल के पास सर्कल के अंदर दो गज की दूरी पर पहुंची, तथा उनके जोरदार शॉट ने कोरियाई गोलकीपर को चकमा दे दिया।
1:34 PM: India vs South Korea Live Score- तीसरे ही मिनट में भारत ने पहली बार सर्कल में प्रवेश किया और अभिषेक ने लगभग गोल करने का प्रयास किया, लेकिन वह एक सेकंड और ले लिया और उसे रोक दिया गया। इस बीच, एक कोरियाई खिलाड़ी मैदान पर है और उसका मेडिकल स्टाफ उसकी देखभाल कर रहा है।
1:29 PM: India vs South Korea Live Score- राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर। साउथ कोरिया के बाद बजाया जाएगा भारत का नेशनल एंथम। भारत आज सफेद और नारंगी रंग की टीम में है, जबकि कोरिया पूरी तरह से लाल रंग की टीम में है।
1:28 PM: India vs South Korea Live Score- भारत को साउथ कोरिया के बाद लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेलना है।
1:24 PM: India vs South Korea Live Score- भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल 16 गोल दागे हैं, जिसमें सुखजीत सिंह ने 3, राजकुमार पाल ने 3, उत्तम सिंह ने 3, अरजीत सिंह हुंदल ने 2, अभिषेक ने 2, संजय ने 1, हरमनप्रीत सिंह ने 1 और जुगराज सिंह ने 1 गोल का योगदान दिया है।
1:20 PM: India vs South Korea Live Score- कोरिया के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI इस प्रकार है।
कृष्ण पाठक (जीके), हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, सुमित, अमित रोहिदास, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजकुमार पाल, अरजीत सिंह हुंदल, अभिषेक, सुखजीत सिंह
1:19 PM: India vs South Korea Live Score- दोनों टीमें इससे पहले 19 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से भारत ने 8 बार जीत हासिल की है और कोरिया दो बार जीता है। शेष नौ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।