फोटो गैलरी

Hindi News खेल हॉकीMen's HWC 2018: 28 नवंबर को भारत खेलेगा अपना पहला मैच, देखें शेड्यूल

Men's HWC 2018: 28 नवंबर को भारत खेलेगा अपना पहला मैच, देखें शेड्यूल

पुरुष हॉकी विश्वकप 2018, भारत में 28 नवंबर 2018 से 16 दिसंबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा। ओड़िसा में होने वाले इस हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमों के लिए पूल्स और शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। मेजबान भारत...

Men's HWC 2018: 28 नवंबर को भारत खेलेगा अपना पहला मैच, देखें शेड्यूल
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 20 Nov 2018 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरुष हॉकी विश्वकप 2018, भारत में 28 नवंबर 2018 से 16 दिसंबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा। ओड़िसा में होने वाले इस हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमों के लिए पूल्स और शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। मेजबान भारत पूल 'सी' में रहेगा, जबकि पाकिस्तान को पूल 'डी' में रखा गया है। इस विश्वकप का फाइनल 16 दिसंबर 2018 को खेला जाएगा। इस महामुकाबले की ओपनिंग सेरेमनी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में 27 नवंबर 2018 को आयोजित होगी। भारत अपना पहला मैच 28 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। आइए, पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल जानते हैं।

Men's Hockey World Cup 2018 शेड्यूल:

पूल ए: अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, फ्रांस 
पूल बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन 
पूल सी: बेल्जियम, भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका 
पूल डी: नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया, पाकिस्तान। 

Men's HWC 2018: उपकप्तान चिंगलेनसाना सिंह ने कहा- नतीजे देने का समय आ गया

बुधवार, 28 नवंबर 2018
पूल सी- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 7pm

रविवार, 2 दिसंबर 2018
पूल सी- भारत बनाम बेल्जियम- 7pm

शनिवार, 8 दिसंबर 2018
पूल सी- भारत बनाम कनाडा- 7pm

क्वार्टर फाइनल मैच
बुधवार, 12 दिसंबर 2018
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

सेमी फाइनल मैच
शनिवार, 15 दिसंबर 2018

फाइनल मैच
रविवार, 16 दिसंबर 2018

WWBC 2018: भारत की 8 महिला मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें