Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Tue, 17 Sep 2024 05:34 PM हमें फॉलो करें India vs China Hockey Highlights: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल भारत और चीन के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की और पांचवीं बार इस खिताब पर कब्जा किया। गोल्ड मेडल के लिए चीन ने भारत को कड़ी टक्कर दी और चौथे क्वॉर्टर में फाइनल का एकमात्र गोल हुआ, जिसे भारतीय खिलाड़ी ने किया। चौथे क्वॉर्टर में जुगराज सिंह ने फील्ड गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई थी, जो जीत के लिए काफी रही। चीन अपने पहले खिताब से चूक गया। भारत ने कोरिया को सेमीफाइनल में हराया था, जबकि चीन ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का कांस्य पदक पाकिस्तान ने जीता है। पाकिस्तान ने 5-3 से कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हराया है। सिल्वर मेडल चीन को मिलेगा।
17 Sept 2024, 05:16:28 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: भारत ने जीता गोल्ड
भारत ने चीन को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में 1-0 से हराया। जुगराज का एक गोल भारत के लिए काफी रहा। इंडिया ने इस टूर्नामेंट में 25 गोल सेमीफाइनल तक किए थे और चीन ने सिर्फ 10 गोल किए थे। हालांकि, फाइनल में चीन ने कड़ी टक्कर दी।
17 Sept 2024, 05:02:18 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: भारत की नई रणनीति
कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज डिफेंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में वे आखिरी के क्वॉर्टर में नई रणनीति के साथ उतरे। हरमन और जुगराज दोनों चीन के डी में घुसे और एक दूसरे को बॉल थमाकर गोल किया।
17 Sept 2024, 05:00:58 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: जुगराज ने किया गोल
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल के चौथे क्वॉर्टर में भारत ने एक गोल किया। जुगराज ने फील्ड गोल किया और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
17 Sept 2024, 04:54:07 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: चीन दे रहा है टक्कर
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भारत को चीन से टक्कर मिल रही है। तीन क्वॉर्टर का खेल समाप्त हो गया है, लेकिन अभी तक कोई भी गोल नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट में भारत ने 25 और चीन ने सिर्फ 10 गोल किए हैं।
17 Sept 2024, 04:45:00 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: चीन भी नहीं भुना पाया पीसी
चीन की टीम को भी तीसरे क्वॉर्टर में कुछ पीसी मिले, लेकिन एक बार भी गोल नहीं हुआ।
17 Sept 2024, 04:32:14 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: तीसरे क्वॉर्टर का खेल जारी
इंडिया वर्सेस चीन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल जारी है। कोई भी गोल अभी तक नहीं हुआ है।
17 Sept 2024, 04:20:31 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: फाइनल का हाफ टाइम समाप्त, स्कोर 0-0
India vs China एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल में आधा खेल समाप्त हो गया है, लेकिन दोनों क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ।
17 Sept 2024, 04:15:12 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: भारत को मिला पीसी
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भारत को तीसरा पीसी दूसरे क्वॉर्टर के आखिरी कुछ मिनटों में मिला, लेकिन हरमनप्रीत सिंह गोल नहीं कर पाए। गेंद गोलपोस्ट के पोल पर जाकर लगी और फिर से प्ले में आ गई।
17 Sept 2024, 04:06:40 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: दूसरे क्वॉर्टर का खेल जारी
भारत और चीन के बीच जारी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल के दूसरे क्वॉर्टर का खेल जारी है। स्कोरलाइन अभी भी 0-0 है।
17 Sept 2024, 04:00:26 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: पहला क्वॉर्टर समाप्त
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के पहले क्वॉर्टर का खेल समाप्त हो गया है। आखिरी मिनट में भारत ने चीन को एक पीसी दिया, लेकिन पहले 15 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ। हालांकि, मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
17 Sept 2024, 03:53:34 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: भारत को मिला पीसी
भारत को मैच के 10वें मिनट में एक के बाद एक दो पीसी मिले, लेकिन हरमनप्रीत सिंह एक बार भी गोल नहीं दाग पाए। मैच अभी भी 0-0 पर खड़ा हुआ है।
17 Sept 2024, 03:50:17 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: पहले क्वॉर्टर का खेल जारी
पहले क्वॉर्टर के 15 मिनट में से करीब 8मिनट का खेल हो चुका है और दोनों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ है और ना ही कोई पेनल्टी कॉर्नर मिला है।
17 Sept 2024, 03:43:40 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: फाइनल मैच हुई शुरू
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल भारत और चीन के बीच शुरू हो चुका है।
17 Sept 2024, 03:34:57 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: भारत की शुरुआती प्लेइंग इलेवन
कृष्ण पाठक (गोलकीपर), हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजकुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और अराइजीत सिंह हुंदल
17 Sept 2024, 03:33:38 PM IST
India vs China Hockey Match Live Score: पाकिस्तान ने जीता कांस्य
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का कांस्य पदक पाकिस्तान ने जीता है। पाकिस्तान ने 5-3 से कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हराया है।
17 Sept 2024, 03:31:54 PM IST
इंडिया वर्सेस चीन हॉकी लाइव
इंडिया वर्सेस चीन हॉकी मैच अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगा।