Hindi Newsखेल न्यूज़Diamond League Final Live Streaming When Where and How To Watch Neeraj Chopra Event Live

Diamond League Final Live Streaming: यहां देखें नीरज चोपड़ा का मुकाबला लाइव, मेडल की हैट्रिक पर नजरें

  • Neeraj Chopra Diamond League Final Live Streaming- ब्रसेल्स डायमंड लीग फाइनल 2024 में आज नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे। उनकी नजरें मेडल की हैट्रिक लगाने पर होगी, 2022 में वह गोल्ड तो 2023 में सिल्वर जीत चुके हैं।,

Diamond League Final Live Streaming: यहां देखें नीरज चोपड़ा का मुकाबला लाइव, मेडल की हैट्रिक पर नजरें
Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 05:38 AM
share Share

Neeraj Chopra Diamond League Final Live Streaming- ब्रसेल्स डायमंड लीग फाइनल 2024 में आज नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे। नीरज के अलावा अविनाश साबले ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, मगर वह 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में मेडल नहीं ला सके। आज यानी 14 सितंबर को नीरज से भारत को मेडल की उम्मीद होगी। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग फाइनल जीता था और 2023 में दूसरे स्थान पर रहे थे। डायमंड लीग 2024 फाइनल के जैवलिन इवेंट में 26 वर्षीय नीरज चोपड़ा के साथ एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, जैकब वडलेज, जेनकी रोड्रिक डीन, आर्टट फेलनर, टिमोथी हरमन और एंड्रियन मार्डारे ने क्वालीफाई किया है। पेरिस 2024 ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम डायमंड लीग फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए।

 

ये भी पढ़े:'खाओ मां कसम' वाले नवदीप से मिले पीएम मोदी, मजाक में पूछा- सब लोग डरते हैं?

आईए एक नजर डालते हैं डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा के इवेंट से जुड़ी अहम जानकारियों पर-

 

कब शुरू होगा नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल इवेंट?

  • 15 सितंबर, रविवार: नीरज चोपड़ा, जैवलिन थ्रो इवेंट- 1:52 AM से

कैसे देखें नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल इवेंट?

ये भी पढ़े:पेरिस पैरालंपिक के सितारों से मिले पीएम मोदी, अवनि ने दिया गिफ्ट; देखिए

  • ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल 2024 भारत में Sports18 3 और Sports18 1 HD TV चैनलों पर भी किया जाएगा।
  • वहीं फैंस ऑनलाइन इन इवेंट्स का लुत्फ JioCinema पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
  • इसके अलावा डायमंड लीग फाइनल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के खेल पेज पर भी विजिट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें