Asian Games 2023

एशियन गेम्स को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है। एशियन गेम्स हर चार साल पर कराया जाने वाला मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट है। 1978 तक एशियन गेम्स को एशियन गेम्स फेडरेशन (एजीएफ) रेगुलेट करता था, लेकिन 1982 से इसका आयोजन ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) कराता है। एशियन गेम्स को इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) से मान्यता मिली है और इसे ओलंपिक गेम्स के बाद सबसे बड़ा मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट माना जाता है। पहला एशियन गेम्स 1951 में हुआ था, जिसकी मेजबानी नई दिल्ली ने की थी। एशियन गेम्स 2022 में ही खेला जाना था, लेकिन यह समय पर नहीं हो सका और अब यह सितंबर-अक्टूबर 2023 के बीच चीन के ग्वांगझू में खेला जाना है। पिछले एशियन गेम्स की मेजबानी इंडोनेशिया ने की थी, जो 18 अगस्त से 2 सितंबर के बीच खेला गया था। अगला एशियन गेम्स 2026 में जापान में खेला जाना है। एशियन गेम्स में एशिया के तमाम देश हिस्सा लेते हैं। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) के जुड़े 45 सदस्य देश इसमें हिस्सा ले सकते हैं। एशियन गेम्स 2022 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जा रहा है। यह 19वां एशियन गेम्स है। 1982 से लेकर अभी तक हुए सभी एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल चीन ने ही जीते हैं। अभी तक एशियन गेम्स में कुल 54 स्पोर्ट्स इवेंट हुए हैं। इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट भी होगा। एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट 2010 में खेला गया था। इसके बाद 2014 में भी क्रिकेट एशियन गेम्स का हिस्सा था।और पढ़ें

Asian Games Medal Tally

Country Gold SilverBronzeTotal
People's Republic of China20111171383
Japan526769188
Republic of Korea425989190
India283841107
Uzbekistan22183171

Asian Games 2023 Schedule

S.No.SportDate
S. No.SportDate
1Archery1–7 October
2Artistic Gymnastics24–29 September
3Artistic Swimming6–8 October
4Athletics29 September–5 October
5Badminton28 September–7 October
6Baseball26 September–7 October
7Basketball26 September–6 October
8Basketball 3×325 September–1 October
9Beach Volleyball19–28 September
10Boxing24 September–5 October
11Breaking6–7 October
12Bridge27 September–6 October
13Canoe/Kayak (Slalom)5–7 October
14Canoe/Kayak (Sprint)30 September–3 October
15Chess24 September–7 October
16Cricket19–25 September (women) and 27 September–7 October (men)
17Cycling (BMX Racing)1-Oct
18Cycling (Mountain Bike)25-Sep
19Cycling (Road)3–5 October
20Cycling (Track)26–29 September
21Diving30 September–4 October
22Dragon Boat4–6 October
23Equestrian26 September–6 October
24Esports24 September–2 October
25Fencing24–29 September
26Football19 September–7 October
27Go24 September–3 October
28Golf28 September–1 October
29Handball24 September–5 October
30Hockey24 September–7 October
31Ju-jitsu5–7 October
32Judo24–27 September
33Kabbadi2–7 October
34Karate5–8 October
35Kurash30 September–2 October
36Marathon Swimming6–7 October
37Modern Pentathlon20–24 September
38Opening Ceremony23-Sep
39Rhythmic Gymnastics6–7 October
40Roller Skating30 September–7 October
41Rowing20–25 September
42Rugby Sevens24–26 September
43Sailing21–27 September
44Sepaktakraw24 September–7 October
45Shooting24 September–1 October
46Skateboarding24–27 September
47Soft Tennis3–7 October
48Softball26 September–2 October
49Sport Climbing3–7 October
50Squash26 September–5 October
51Swimming24–29 September
52Table tennis22 September–2 October
53Taekwondo24–28 September
54Tennis24–30 September
55Trampoline Gymnastics2–3 October
56Triathlon29 September–2 October
57Volleyball19–26 September (men) and 30 September–7 October (women)
58Water Polo25 September–7 October
59Weightlifting30 September–7 October
60Wrestling4–7 October
61Wushu24–28 September
62Xiangqi28 September–7 October

एशियन गेम्स में मेंस और वुमेंस क्रिकेट दोनों इवेंट होते हैं। अभी तक दो बार एशियन गेम्स में क्रिकेट हो चुका है और क्रिकेट में मेंस में बांग्लादेश और श्रीलंका ने गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि वुमेंस में दोनों गोल्ड मेडल पाकिस्तान ने जीते हैं। भारत पहली बार एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने जा रहा है। इस बार भारत की मेंस और वुमेंस दोनों क्रिकेट टीमें एशियन गेम्स में खेलने उतरेंगी। भारत ने एशियन गेम्स 2018 तक कुल 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इस तरह से भारत एशियन गेम्स में 2018 तक कुल 672 मेडल जीत चुका है। 2018 एशियन गेम्स में भारत मेडल टैली में आठवें नंबर पर रहा था। 1951 और 1982 में एशियन गेम्स नई दिल्ली में हुए हैं। एशियन गेम्स में भारत का बेस्ट प्रदर्शन 1951 में रहा था, तब भारत मेडल टैली में दूसरे पायदान पर रहा था। एशियन गेम्स 2018 तक भारत ने एथलेटिक्स में 79 जबकि रेसलिंग में 11 गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके बाद शूटिंग, बॉक्सिंग, टेनिस और कबड्डी में भारत ने 9-9 गोल्ड मेडल जीते हैं।और पढ़ें

एशियन गेम्स से जुड़े FAQs

  • एशियन गेम्स में भारत किस पोजिशन पर है?

    एशियन गेम्स में मेडल के मामले में भारत पांचवें पायदान पर है। भारत ने 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 ब्रॉन्ज एशियन गेम्स मेडल जीते हैं। भारत के खाते में कुल 672 मेडल हैं।

  • एशियन गेम्स 2022 के क्रिकेट इवेंट में क्या भारत हिस्सा ले रहा है?

    एशियन गेम्स 2022 के क्रिकेट इवेंट में भारत हिस्सा ले रहा है। भारत मेंस और वुमेंस दोनों इवेंट में हिस्सा ले रहा है। ग्वांगझू एशियन गेम्स में आठ टीमें मेडल के लिए आपस में भिड़ेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला है।

  • एशियन गेम्स की मेजबानी भारत ने कब-कब की है?

    भारत ने एशियन गेम्स की मेजबानी दो बार की है। एक बार 1951 में और दूसरी बार 1982 में। दोनों बार नई दिल्ली में एशियन गेम्स खेले गए थे।