आपका ख़्याल रखे जो हर पल वो है एसडीएस ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
कहते हैं, एक हॉस्पिटल के बारे में जो सबसे अच्छी तरीके से बता सकता है, वो है वहां से ठीक होकर निकला पेशेंट और जानते हैं एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल से निकलने वाले पेशेंट से लेकर उनके परिवारजन सब इस...
कहते हैं, एक हॉस्पिटल के बारे में जो सबसे अच्छी तरीके से बता सकता है, वो है वहां से ठीक होकर निकला पेशेंट और जानते हैं एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल से निकलने वाले पेशेंट से लेकर उनके परिवारजन सब इस हॉस्पिटल की तारीफ़ करते हैं| यही वजह तो है की एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल अपने मरीजों को जिस प्रकार की सेवाएं देता है, वो चीज़ें उसे भीड़ में सबसे अलग सबसे आगे खड़ी करती हैं| ये एक ऐसा हॉस्पिटल है जिसे सिर्फ चारदीवारी खड़ा करके नहीं बनाया गया है, ये तो इंसानियत की उस मजबूत बुनियाद पे खड़ा है जिसका सिर्फ एक ही मकसद है लोगों की जान बचाना, तभी तो जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ लेने की बात आती है तो सबकी जुबां पर एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल का नाम सबसे पहले आता है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित एसडीएस ग्लोबल एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है, जिसने अपने रोगियों को विश्व स्तर के नैदानिक और चिकित्सीय उपचार प्रदान करने के लिए व्यापक रोगी देखभाल की स्थापना की है| मानवता को सर्वोपरि रखते हुए, यहाँ पर काफी किफायती दरों में ये सेवा मुहैया की जाती है, यही नहीं यहाँ की नवीनतम तकनीकों और उपकरणों ने इस हॉस्पिटल को उत्कृष्टता के एक दुर्लभ केंद्र के रूप में विकसित किया है। हर प्रकार के हादसों से निपटने और जान बचाने के लिए एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में आपातकालीन, दुर्घटना, इमेजिंग, प्रयोगशाला और ब्लड बैंक विभाग चौबीसों घंटे अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।
हमारी सिर्फ यही सोच है की हमारे हॉस्पिटल में कदम रखते वक़्त कोई भी पैसों की फिक्र न करें और न ही इलाज की, क्योंकि हम हर पेशेंट को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ- किफायती दरों पर देने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं" | इसके साथ ही हमारा मिशन है की हम पूरी दुनिया में एक ऐसी हेल्थ केयर आर्गेनाईजेशन बनें ,जिसे क्लीनिकल एक्सीलेंस एंड डिस्टिंक्टिव पेशेंट केयर के तौर पर जाना जाए।
- के.के गुप्ता, डायरेक्टर (एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल)
हॉस्पिटल में आये मरीजों का बेहतर तरीके से ध्यान रखने के लिए यहाँ के सभी कर्मचारी सातों दिन-चौबीस घंटे -हर पहर, एक टीम की तरह आगे आते हैं और मिलकर काम करते हैं साथ ही शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में निरंतर अभ्यास और प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाता है।
एसडीएस ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,मेरठ में जनरल सर्जरी और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, डेंटल, स्त्री एवं प्रसूति रोग, पीडियाट्रिक और निओनेटल, फिजियोथेरेपी, कार्डियोलॉजी,ओफ्थल्मोलॉजी, ई.एन.टी, रेडियोलॉजी, यूरोलॉजी और एंड्रोलॉजी जैसे विभिन्न विभाग हैं जहाँ पर नवीनतम एवं अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा मरीजों को सेवाएं दी जाती हैं , यही वजह है की न सिर्फ निकटवर्ती क्षेत्र बल्कि समस्त उत्तर प्रदेश के लोग भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सम्पूर्ण हल लेने इस हॉस्पिटल आते हैं |
एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने हॉस्पिटल की नींव रखने से लेकर अब तक, हमेशा रोगी देखभाल सेवाओं में ईमानदारी, पारदर्शिता और ईमानदारी पर ही पूरा ध्यान केंद्रित किया है और अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के बल पर पेशेंट और उसके परिवार वालों का विश्वास जीता है | एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल का मानना है की उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं पर हर नागरिक का समान अधिकार है इसलिए इनके योग्य चिकित्सा कर्मचारी जिनके पास भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में वर्षों का अनुभव है , प्रत्येक और हर आयु वर्ग को विशेष रूप से डिजाइन किए गए कार्यक्रमों के माध्यम से यूपी भर में समर्पित सेवाएं और सबसे विशेष चिकित्सा देखभाल प्रदान करते हैं |
हम आगे भी शिशुओं, बच्चों, युवा वयस्कों, बड़ों को एक घर जैसे और स्वच्छ वातावरण में सस्ती दरों पर कुशल और उत्कृष्ट व्यक्तिगत देखभाल जैसी सुविधाएं प्रदान करते रहेंगे -के.के गुप्ता, डायरेक्टर (एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल)
कुल मिलाकर एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल के बारे में ये कहा जा सकता है की, जो भी इलाज के लिए यहाँ पर आता है तो उसके और उसके परिवार वालों के चेहरे पे ये उम्मीद की किरण देखने को मिल जाती है की अब सब कुछ ठीक हो जाएगा , क्योंकि ये हॉस्पिटल लोगों की जान भी बचाता है और पैसे भी |
पता - एसडीएस ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 120/122, एन एच - 58, मोदीपुरम , एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सामने, मेरठ (यू .पी ) 250 110
वेबसाइट - www.sdsglobalhospital.com
फोन - +7055004223 ,7055004227
( इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है )