
घर, दुकान या ऑफिस में जब भी कोई भी परिचित, अनजान या मेहमान आता है, तो हम सबसे पहले उसे बैठने के लिए कुर्सी ऑफर करते हैं। पहले के जमाने में ये कुर्सियां मुख्यतः लोहे और लकड़ी की हुआ करती थीं, लेकिन बदलते वक्त में अब इनकी जगह प्लास्टिक की कुर्सियों ने ले ली है। प्लास्टिक की ये कुर्सियां कई मामलों में पहले के जमाने वाली कुर्सियों से बेहतर हैं। ये वजन में हल्की होती हैं और दिखने में बहुत सुन्दर होती हैं, इसके अलावा ये काफी मजबूत भी होती हैं और सबसे खास बात इतनी खूबियों के बाद भी इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती हैं। इनका इस्तेमाल घर के बाहर और अन्दर दोनों ही जगहों पर किया जा सकता है। ये इतने अच्छे मटेरियल से बनी होती हैं, कि इन पर मौसम का दुष्प्रभावों का भी कोई असर नहीं होता है। वहीं इनमें से कुछ कुर्सियां रीसाइक्लेबल मटेरियल से बनी हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी इन प्लास्टिक की कुर्सियों की बहुत बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको आज बता रहे हैं। तो अगर आप भी अपने घर के लिए अच्छी प्लास्टिक की चेयर्स खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है। इसमें हम आपको अमेजन पर बेहतरीन डील्स के साथ मिल रहीं प्लास्टिक चेयर्स ही बता रहे हैं।
यह अरुण फर्नीचर ब्रांड की 2 प्लास्टिक चेयर्स का सेट है जो कि मैट पैटर्न पर बनी हैं। ये चेयर्स सॉलिड बैक वाली है और इनमें आर्म रेस्ट भी दिया गया है। इन कुर्सियों को ऐसे मटेरियल से बनाया गया है, जो कि टिकाऊ होने के साथ-साथ लम्बे समय तक चलने वाला भी है। इनकी वजन उठाने की क्षमता 200 किलोग्राम है। ये कुर्सियां रोज की उठापठक को आसानी से झेल सकती हैं और मौसम के साथ ही धूप की पराबैंगनी किरणों का असर भी इन पर नहीं होता है। इनकी सफाई करना और रखरखाव करना भी बिल्कुल आसान है। इन्हें एक गीले कपड़े और हल्के साबुन से पोंछा जा सकता है, जिससे कि ये उन जगहों पर भी उपयोग के लिए आदर्श हैं जहां काफी धूल होती है और जहां बार-बार सफाई की आवश्यकता होती है। इन्हें एक के ऊपर एक फंसाकर रखा जा सकता है, जिससे कि इन्हें स्टोर करने और लाने-ले-जाने में भी आसानी रहती है। इन कुर्सियों को रिसाइकल्ड सामग्रियों से बनाया गया है, जिससे कि ये पर्यावरण में प्लास्टिक कचरे की मात्रा को कम करने में मदद कर सकती हैं। इन्हें घर के लिविंग रूम से लेकर किसी भी हिस्से में रखा जा सकता है।
यह प्लास्टिक फर्नीचर की फील्ड के फेमस ब्रांड नीलकमल की दो प्लास्टिक चेयर्स का सेट है, जो कि सॉलिड बैक और विदाउट आर्म रेस्ट वाली डिजाइन में है। कन्टेम्प्ररी स्टाइल वाली प्लास्टिक की ये कुर्सियां 100% पॉलिप्रोपलिन मटेरियल से बनी हैं और ग्लॉसी पैटर्न पर हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की असेम्बली की जरूरत नहीं पड़ती, ये रेडी टू यूज रूप में ही डिलीवर होती हैं। इन कुर्सियों में हर एक का वजन 4.5 किलोग्राम है, और ये सालभर की वॉरन्टी के साथ आती हैं। इन कुर्सियों की गहराई 56 सेंटीमीटर, चौड़ाई 43.6 सेंटीमीटर और ऊँचाई 87 सेंटीमीटर है। ये कुर्सियां मार्बल बेज कलर के अलावा वेदर्ड ब्राउन कलर में भी आती हैं।
यह हृदय ब्रांड की दो प्लास्टिक चेयर का सेट है, ये कुर्सियां अफोर्डेबल और काफी ड्यूरेबल हैं। इनका इस्तेमाल घर के अन्दर और बाहर कहीं पर भी किया जा सकता है। ये कुर्सियां मैट और ग्लॉसी टेक्सचर फिनिश में आती हैं और काफी मजबूत और टिकाऊ मटेरियल से बनी हैं। ये रोजाना की उठापटक को भी आसानी से झेल सकती हैं। इन पर मौसम की मार का भी कोई असर नहीं होता है, और ना ही धूप की पराबैंगनी किरणें इन्हें कोई नुकसान पहुंचा पाती हैं। इनमें बैक रेस्ट के अलावा आर्म रेस्ट भी दिया गया है। सबसे खास बात ये है कि ये बहुत ही आरामदायक भी हैं। ये आसानी से गन्दी नहीं होती हैं और इन्हें साफ करना भी बिल्कुल ही आसान है। इन्हें एक गीले कपड़े और हल्के साबुन से पोंछकर साफ किया जा सकता है। इस वजह से इन्हें उन जगहों पर भी रखा जा सकता है, जहां काफी ज्यादा धूल-मिट्टी आती है। इन्हें एक-दूसरे के अन्दर फंसाकर बिल्कुल आसानी से यहां से वहां ले जाया जा सकता है। इन कुर्सियों पर एक साल की वॉरन्टी आती है।
यह AVRO (एवरो) फर्नीचर ब्रांड की प्लास्टिक चेयर का 2 पीस का सेट है, जो कि मैट और ग्लॉस पैटर्न पर है। ये कुर्सियां बेहद मजबूत और टिकाऊ हैं और प्लास्टिक मटेरियल से बनी हैं। इनमें बैक रेस्ट के साथ ही आर्म रेस्ट भी दिया गया है, हालांकि ये बिना कुशन के बनी हैं। ऐसी हर एक कुर्सी का वजन 5.4 किलोग्राम है और इनकी वजन उठाने की क्षमता 150 किलो है। ये मॉडर्न स्टाइल वाली कुर्सियां मॉडर्न, एलिगेंट और क्लासी हैं। इन्हें घर के किसी भी हिस्से डाइनिंग रूम, बेडरूम, किचन, लिविंग रूम में रखा जा सकता है। साथ ही इनका इस्तेमाल घर के बाहर भी किया जा सकता है। इनकी आधुनिक डिजाइन विभिन्न सजावट शैलियों के लिए बिल्कुल उपयुक्त हो सकता है। ये कुर्सियां बेहद आसानी के साथ एक-दूसरे में स्टेक हो जाती हैं, जिससे कि इन्हें कहीं भी बिल्कुल आसानी के साथ स्टोर और ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। इस चेयर की सीट बहुत आरामदायक है और 200kg तक का वजन उठा सकती है। ये कुर्सियां साइंटिफिक प्रिंसिपल्स के आधार पर बनाई गई हैं और विभिन्न चीजों को धारण करने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत हैं। AVRO आपको बनी बनाई और रेडी टू यूज कुर्सियाँ प्रदान करता है, इसलिए आपको इनकी असेंबलिंग और इंस्टॉलेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ती।
यह क्लासिक इनोवा ब्रांड की मैट फिनिश वाली दो प्लास्टिक चेयर्स का सेट है, जो कि सॉलिड बैक पैटर्न पर बनी है। इसे घर क लिविंग रूम, स्टडी रूम, किचन और बाहरी हिस्से में भी रखा जा सकता है। ये कुर्सियां प्लास्टिक मटेरियल से बनी हैं, और वजन में काफी हल्की भी हैं। इनमें बैक रेस्ट के साथ ही आर्म रेस्ट भी दिया गया है। इन प्लास्टिक की कुर्सियों को बिल्कुल आसानी के साथ साफ भी किया जा सकता है और इनका रोजाना का रखरखाव भी बिल्कुल आसान है। ये कुर्सियां बेहद आसानी से एक-दूसरे में स्टेक हो जाती हैं, जिससे कि इन्हें कहीं भी बिल्कुल आसानी के साथ स्टोर और ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। इन्हें एक गीले कपड़े और हल्के साबुन से पोंछकर साफ किया जा सकता है। इस वजह से इन्हें उन जगहों पर भी रखा जा सकता है, जहां काफी ज्यादा धूल-मिट्टी आती है। प्लास्टिक की कुर्सियाँ आमतौर पर हल्की होती हैं, जिससे उन्हें आवश्यकतानुसार इधर-उधर ले जाना आसान हो जाता है। वहीं अन्य धातुओं से बनी कुर्सियों के मुकाबले प्लास्टिक की चेयर्स काफी अफोर्डेबल होती हैं, जिससे कि बजट के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है। ये कुर्सियां 200 Kilograms तक का वजन उठा सकती हैं।
6- Crysta Fortuner Plastic Chair Set of 2 with Matt & Glossy Texture for Home, Office and Restaurant Purpose-(Brown)
यह Crysta (क्रिस्टा) ब्रांड की Fortuner (फॉर्च्यूनर) सीरीज की दो चेयर का सेट है, जो कि मैट और ग्लॉसी टेक्सचर फिनिश में है। इन्हें घर, ऑफिस और रेस्टोरेंट समेत हर तरह की दुकान में इस्तेमाल किया जा सकता है। इन स्टैंडर्ड साइज की कुर्सियों की डेप्थ 30 सेंटीमीटर, विद्थ 30 सेंटीमीटर और हाईट 40 सेंटीमीटर्स है। इन चेयर्स में बैठने के लिए आसान बैक बनाया गया है। ये बैक रेस्ट और आर्म रेस्ट के साथ आती हैं और बहुत ही मजबूत और टिकाऊ भी हैं। ये कुर्सियां स्टाइलिश फिनिश के साथ दिखने में काफी ब्राइट और शाइनी लुक वाली हैं। इन्हें लाने के बाद आपके घर, दुकान व ऑफिस की सु्न्दरता और भी बढ़ जाती है। उपयोग में नहीं होने पर आप इन्हें आसानी से एक के ऊपर एक रखते हुए जगह की बचत कर सकते हैं। इन कुर्सियों से आपको परेशानी मुक्त अनुभव मिलता है। इन्हें खरीदने के बाद किसी तरह की असेम्बली की जरूरत भी नहीं पड़ती, ये कुर्सियाँ पहले से असेंबल की गई कुर्सियाँ हैं और रेडी टू यूज मोड में आती हैं। आपकी पसन्द और विभिन्न अवसरों को देखते हुए इन कुर्सियों को अन्दर और बाहर दोनों जगहों पर लगाया जा सकता है।
यह AVRO फर्नीचर ब्रांड की 2581 मॉडल नम्बर की दो चेयर का सेट है, जो कि डुअल कलर में आती हैं। ये प्लास्टिक चेयर्स बिना कुशन वाली एर्गोनोमिक चेयर्स हैं, जो कि बैठने में बहुत ही आरामदायक हैं। इनमें आर्म रेस्ट और बैक रेस्ट दिया गया है। ये मैट और ग्लॉसी टेक्सचर फिनिश में हैं और दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं। इन दोनों कुर्सियों में से हर एक कुर्सी का वजन 3.6 किलोग्राम है और इनकी वजन उठाने की क्षमता 200 किलोग्राम तक है। इन कुर्सियों की लम्बाई 47.5 cm, चौड़ाई 49 cm और ऊंचाई 83 cm है। ये मुख्यतः प्लास्टिक मटेरियल से बनी हैं और काफी मजबूत और टिकाऊ हैं। इन्हें स्टोर करना भी बिल्कुल आसान है, इन्हें एक-दूसरे के ऊपर रखते हुए सहजता से कहीं भी रखा जा सकता है। ये कुर्सियां वेदर प्रूफ भी हैं, जिससे कि इन पर सर्दी, गर्मी और बारिश का असर नहीं होता। इन्हें साफ करना भी बिल्कुल आसान है। इन्हें एक गीले कपड़े और हल्के साबुन से पोंछकर साफ किया जा सकता है। इस वजह से इन्हें भारी धूल-मिट्टी वाली जगहों पर भी रखा जा सकता है। ये रेडी टू यूज मोड में डिलीवर होती हैं, यानी इन्हें इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की असेम्बली करने की भी जरूरत नहीं है। ये कुर्सियां हैवी ड्यूटी स्ट्रक्चर से बनी हैं, लेकिन इसके बावजूद वजन में हल्की हैं। जिससे कि इन्हें आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह पर रखा जा सकता है। ये कुर्सियां एक साल की ग्यारन्टी के साथ आती हैं।
ये नीलकमल ब्रांड की EEEZYGO (ईजीगो) सीरीज की सीजन रस्ट ब्राउन कलर की प्लास्टिक की कुर्सियां हैं, जिन्हें घर, दुकान, ऑफिस या गार्डन में रखते हुए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कुर्सियां 100% पॉलिप्रॉपलिन मटेरियल से बनी हैं और इन्हें एक-दूसरे के ऊपर रखते हुए कम जगह पर स्टोर भी किया जा सकता है। इन कुर्सियों में हर एक का वजन 2.43 किलोग्राम है। ये कन्टेम्प्ररी स्टाइल वाली चेयर्स हैं, जिन्हें असेम्बल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये रेडी टू यूज मोड में ग्राहक को मिलती हैं। ये कुर्सियां आयताकार (Rectangular) शेप में हैं। इनकी डेप्थ 58 CM, हाईट 74 CM और विद्थ 57 CM है। ये कुर्सियां एक साल की वॉरन्टी के साथ आती हैं।
यह Comfort Creation (कम्फर्ट क्रिएशन) ब्रांड की डेल्टा सीरीज की दो प्लास्टिक चेयर का सेट है। ये सॉलिड बैक वाली एर्गोनॉमिक चेयर्स हैं, जो कि इस्तेमाल में आसान और बैठने में बहुत ही आरामदायक हैं। मैट और ग्लॉसी टेक्सचर वाली ये कुर्सियां मॉडर्न, एलिगेंट और क्लासी हैं। ये इनडोर और आउटडोर दोनों ही जगह पर उपयोग के लिए आदर्श हैं। इनकी आधुनिक डिज़ाइन आपके घर की विभिन्न सजावट शैलियों के लिए उपयुक्त हो सकता है। इन्हें आप किसी भी फैमिली-फ्रेंड्स गेदरिंग के दौरान अतिरिक्त सीटिंग के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इनका उपयोग कम्प्यूटर पर काम करने के दौरान बैठने के लिए भी किया जा सकता है। इन चेयर्स की हाईट 84 सेंटीमीटर्स, विद्थ 64 सेंटीमीटर्स और डेप्थ 62 सेंटीमीटर्स है। इनमें से हर एक कुर्सी का वजन 5 किलोग्राम और अधिकतम भार उठाने की क्षमता 200 किलोग्राम है। ये चेयर्स पहले से असेम्बल होकर आती हैं, इसलिए इन्हें अलग से किसी तरह की असेम्बल करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, ये कुर्सियाँ हल्के वजन की होती हैं जो हमारी कुर्सियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने/स्थानांतरित करने के लिए अधिक सुविधाजनक बनाती हैं। इन कुर्सियों को आप इनडोर और आउटडोर दोनों ही जगह पर एक्टिविटीज के लिए यूज कर सकते हैं।
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।