
सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है, और जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाएगी, लोग उससे बचाव के लिए ड्राय फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं। ये स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं, ड्राय फ्रूट्स खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है, साथ ही साधारण बीमारियां जैसे सर्दी, बुखार और थकान भी इंसान से कोसों दूर रहते हैं। इसी वजह से प्राचीनकाल से ही हमारे यहां ड्राय फ्रूट्स यानी सूखे मेवे खाने की परम्परा रही है। देश के ज्यादातर इलाकों में तो ड्राय फ्रूट्स की मिठाई भी बनती है, जो कि खास लोगों द्वारा खाई जाती है। शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद ऐसा ही एक ड्रायफ्रूट अंजीर है, जिसे हम पोषक तत्वों का खजाना भी कह सकते हैं। यूं तो अंजीर दुनिया के कई देशों में पाया जाता है, लेकिन भारत में यह मुख्यतः अफगानिस्तान से आयात होता है, और कई क्वालिटी में मिलता है। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, अमिनो एसिड, जिंक, कैल्शियम, मैग्निशियम और फाइबर बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं। इसे खाने से स्टेमिना बढ़ता है, स्पर्म काउंट बढ़ता है, हड्डियों मजबूत होती हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, वजन कम होता है। इसके अलावा इसे नियमित रूप से खाने से कोलेस्ट्रॉल कम करने से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहने, ब्लड शुगर कम होने और हृदयरोग की आशंका कम होने तक अन्य बहुत से फायदे भी होते हैं। इसे कच्चा, सूखाकर और भिगोकर तीनों ही तरीके से खाया जाता है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी ड्राय फ्रूट्स की बहुत बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिनमें अंजीर भी बड़े पैमाने पर पाया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको अमेजन पर उपलब्ध 500 ग्राम यानी आधा किलो की पैकिंग में मिल रहे अंजीर के पैकेट्स बता रहे हैं, जिनकी कीमत 299 रुपए से शुरू है। वहीं फिलहाल तो अमेजन पर amazon great indian festival 2023 sale भी चल रही है, जहां पर इन पैकेट्स पर 67% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। तो अगर आप भी सर्दियों का सामना अच्छे से करना चाहते हैं और चाहते हैं कि परिवार के सभी सदस्य सर्दी-बुखार जैसी बीमारियों से बचे रहें तो अंजीर के इन पैकेट्स को ऑर्डर कर सकते हैं। फिलहाल हम 500 ग्राम वाले पैकेट्स बता रहे हैं, आप जितना बड़ा पैकेट लेंगे अंजीर उतना सस्ता पड़ता जाएगा।
यह लीला ड्राय फ्रूट्स ब्रांड की प्रीमियम ड्राइड अफगानी अंजीर का 500 ग्राम का पैके है। इसमें सूखी हुई Figs यानी अंजीर है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है। अंजीर शरीर की मजबूती के लिए जरूरी फाइबर, केल्शियम और आयरन (Fibre Calcium & Iron) का समृद्ध स्रोत है, साथ ही यह कम कैलोरी वाला और वसा मुक्त भी है। यह नॉन gmo (genetically modified organism) अंजीर हैं, यानी उत्पादन बढ़ाने के लिए इनमें किसी भी तरह का जेनेटिक परिवर्तन नहीं किया गया है। अंजीर कोलेस्ट्रॉल मुक्त होते हैं, साथ ही अमिनो एसिड, खनिज और चीनी से भरपूर होते हैं। यह मजबूत ट्रांसपरेंट प्लास्टिक जार में आते हैं, जिससे कि इनमें हवा नहीं लगती और ये सुरक्षित रहते हैं। ये 100% प्राकृतिक रूप से सूखे हुए हैं और किसी भी तरह के एडिटिव्स और प्रिजर्वेटिव्स से मुक्त हैं। यह अफगानिस्तान का कृषि उत्पाद है, जो कि बहुत ही पौष्टिक है और स्टेमिना के लिए अच्छा होता है।
2- Drytra Afghani Anjeer-500GM Premium | dry fruits | Dried Figs Anjir | Dried figs |Rich Source of Fibre Calcium & Iron
यह ड्रायट्रा ब्रांड की प्रीमियम अफगानी Figs यानी अंजीर का 500 Grams का पैकेट है, जो कि हेल्थ के लिए बहुत ही लाभकारी है। सदियों से भारत में अंजीर का इस्तेमाल स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया जाता रहा है। यह कमजोर शरीर को हष्ट-पुष्ट तो करती ही हैं, साथ ही रोगप्रतिरोधक क्षमता व यौन शक्ति बढ़ाने में भी लाभकारी है। अंजीर वजन घटाने में मदद करती है और कोलेस्ट्रॉल को भी कम करती है। ये हाथों द्वारा चुनी गई प्रीमियम क्वालिटी की अंजीर हैं। यह उत्तम स्वास्थ्य के लिए नेचुरल ऑर्गेनिक ड्राय फ्रूट्स हैं, जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्टेमिना को बढ़ाती है। नियमित सेवन के लिए यह बहुत अच्छा और पौष्टिक नाश्ता भी है। अंजीर को आप खीर, स्मूदी और डेजर्ट समेत अन्य मीठी डिशेज में भी मिलाकर उसका स्वाद बढ़ा सकते हैं। यह अफगानिस्तान का कृषि उत्पाद है, जो कि कई महत्वपूर्ण विटामिन और खनिजों का समृद्ध स्रोत है। रात को 1-2 अंजीर ½ कप पानी में भिगो दें और इसे रात भर भीगा रहने दें और सुबह इसे दूध के साथ लें। इस बड़ी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, इसलिए यह अच्छे पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। लम्बे समय तक इसे स्टोर करने के लिए इसे रेफ्रिजरेटर के सबसे ठंडे हिस्से में एक प्लास्टिक बैग में स्टोर करके रखना चाहिए।
यह नेचर क्राफ्ट्स ब्रांड की अफगानी अंजीर का 500 ग्राम का बॉक्स है, जिसमें सूखी हुई अफगानी अंजीर आती हैं। यह एक पूर्णतः शाकाहारी उत्पाद है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें पतली और बेहद मुलायम अंजीर आती हैं, जिसका रंग बैंगनी या भूरा हो सकता है। अंजीर का गूदा मीठा और रसीला होता है, जिसका रंग हल्के गुलाबी से लेकर गहरा लाल भी हो सकता है। अंजीर अत्यधिक पौष्टिक होती है, इसमें विटामिन, खनिज और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, इसके अलावा यह पौटेशियम, कैल्शियम, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स का भी बेहतरीन स्रोत है। इसका स्वाद शहद जैसा होता है और हल्की सी कारमल और वनिला की झलक भी मिलती है। अंजीर, जिसे अंजीर फल के नाम से भी जाना जाता है, यह ड्राय फ्रूट मुख्य तौर पर मध्य पूर्व और पश्चिमी एशिया में पाया जाता है, और अपने स्वाद व स्वास्थ्यगत लाभों की वजह से दुनियाभर में पसन्द किया जाता है।
यह सनशाइन नट्स ब्रांड की अफगानी अंजीर का 500 ग्राम का पैकेट है, जिसमें उच्च क्वालिटी की अफगानी Dried Figs यानी सूखी अंजीर आती हैं। अंजीर में बड़ी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, और यही हेल्दी फैट्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और खनिज तत्वों का खजाना होती है। सनशाइन ब्रांड की इन अंजीरों में कोई आर्टिफिशियल फ्लेवर्स नहीं मिलाए गए हैं, ना ही इनमें किसी तरह का कोई प्रिजर्वेटिव मिलाया गया है। अंजीर को खराब होने से बचाने के लिए और लम्बे समय तक इनका इस्तेमाल करने के लिए इन्हें एयर टाइट कंटेनर्स में रखना चाहिए। साथ ही खोलने के बाद प्रमुखता से फ्रिज में रखना चाहिए। साथ ही अंजीर फाइबर, कैल्शियम और आयरन तुलसी का समृद्ध स्रोत होती हैं। ये अंजीर ग्लूटेन मुक्त हैं और फाइबर का भंडार हैं। ये अंजीर नॉन-जीएमओ भी हैं, और कैलोरी में कम और वसा रहित हैं। इसके अलावा ये कई समृद्ध विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत भी हैं।
यह नेचर प्यूरिटी ब्रांड की हेल्दी ड्राय फ्रूट ड्राइड अफगानी अंजीर है, जो कि 500 ग्राम की पैकिंग में है। अंजीर में स्वास्थ्य का खजाना छुपा होता है और इसे नियमित रूप से खाकर कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी हष्ट-पुष्ट बन सकता है। वहीं स्वस्थ व्यक्ति इसे खाकर डॉक्टर व वैद्यों से दूरी बनाकर रख सकते हैं। प्राचीन भारतीय परम्परा के अनुसार सूखे अंजीर को पानी या दूध में भिगोकर खाया जाता है, जिसके बाद ये अधिकतम फायदा देती है। नेचर प्यूरिटी ब्रांड की ये अंजीर 100 प्रतिशत प्राकृतिक रूप से सूखी हुई हैं और किसी भी तरह के एडिटिव्स या प्रिजर्वेटिव्स से मुक्त हैं। ये नेचुरल और क्वालिटी में बेस्ट अंजीर हैं। दिन बीतने के साथ ये सूखे अंजीर और ज्यादा सूखते जाते हैं, इसलिए उनका वजन भी कुछ कम हो जाता है। अंजीर पोषक तत्वों का भण्डार होता है और इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, एंटी ऑक्सीडेंट्स व आयरन बड़ी मात्रा में पाया जाता है, वहीं हृदय के लिए खतरनाक कोलेस्ट्रॉल बिल्कुल भी नहीं पाया जाता है। यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कार्डियोवेस्कुलर सिस्टम को बेहतर करता है।
6- Nutraj Dried Afghani Anjeer 500 g Pack | Dried Figs | High in Minerals & Vitamins | Amazing snack
यह नटराज ब्रांड की ड्राइड अफगानी अन्जीर का 500 ग्राम का पैक है। ये figs या अन्जीर विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2 कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, सोडियम, क्लोरीन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है। यह ग्लूटेन फ्री है और शाकाहारी उत्पाद है। यह काफी पौष्टिक स्नैक है और स्टेमिना के लिए बहुत अच्छा है। यह कई महत्वपूर्ण विटामिन और खनिजों का समृद्ध स्रोत है। ये ग्लूटेन मुक्त सूखे अन्जीर हैं, जो कि फाइबर का भण्डार हैं, ये कम कैलोरी वाले और वसा रहित हैं, साथ ही कई समृद्ध विटामिन्स और खनिजों का एक अच्छा स्रोत हैं, इनमें शून्य ट्रांस वसा और शून्य कोलेस्ट्रॉल होता है। इनमें भरपूर प्रोटीन है और ये शाकाहारियों के लिए भी उपयुक्त है।
यह SFT ब्रांड का 500 ग्राम का अन्जीर का पैकेट है, SFT उत्पाद सीधे उत्पादकों से खरीदे जाते हैं और उनकी प्राकृतिक ताजगी बनाए रखने के लिए हमारे स्वच्छ प्रसंस्करण संयंत्र में संसाधित और पैक किए जाते हैं। Figs यानी अन्जीर विटामिन्स से समृद्ध होते हैं और ऑक्सीडेंट्स व आयरन का भी भण्डार होते हैं, ये सब मिलकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम भी करते हैं। अंजीर कोलेस्ट्रॉल मुक्त और अमीनो एसिड, खनिज और चीनी से भरपूर होते हैं। ये अंजीर समृद्ध, नम और मीठे हैं और पहली ही बार में खाने वाले को भरपूर पसन्द आ जाते हैं।
यह अमेजन ब्रांड सोलिमो की ड्राइड अन्जीर का 500 ग्राम का पैकेट है, जिसमें बेस्ट क्वालिटी वाली अन्जीर आती हैं। यह फाइबर का समृद्ध स्रोत है। अन्जीर शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है, और कई बीमारियों की रोकथाम में भी मददगार है। पैकेट को खोलने के बाद इसे एयरटाइट कंटेनर में बंद कर फ्रीज में रखना चाहिए। खाद्य सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए इसे स्वच्छतापूर्वक पैक किया गया है। इस पैकेट में प्रीमियम गुणवत्ता वाले अंजीर आते हैं, जो कि प्राकृतिक रूप से पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।
यह फ्रूट्री ब्रांड की प्रीमियम ड्राइड अन्जीर का आधा किलोग्राम का पैकेट है। फ्रूट्री उत्पाद सीधे उत्पादकों से खरीदे जाते हैं और उनकी प्राकृतिक ताजगी, सुगंध और मूल पोषक तत्वों को बनाए रखने के लिए कम्पनी के अपने साफ सुथरे प्रसंस्करण संयंत्र में संसाधित और पैक किए जाते हैं। अंजीर विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट और आयरन से भरपूर होते हैं, ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। अंजीर कोलेस्ट्रॉल मुक्त और अमीनो एसिड, खनिज और चीनी से भरपूर होते है, ये अंजीर समृद्ध, नम और मीठे होते हैं, साथ ही एक बार खाने के बाद निश्चित रूप से आपके पसंदीदा बन जाएंगे।
यह तुलसी ब्रांड की ड्राय अन्जीर हैं, जो कि 500 ग्राम की पैकिंग में है। यह अफगानिस्तान की 100% प्राकृतिक अन्जीर हैं, जो कि बिना किसी आर्टिफिशियल केमिकल के बनाई गई हैं। यह मधुमेह के रोगियों के लिए भी उपयुक्त है। अंजीर विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2 कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, सोडियम और क्लोरीन सहित लाभकारी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसे पानी या दूध में भिगोकर सेवन किया जाता है और यह एक प्राचीन भारतीय परंपरा है। यह एक पौष्टिक नाश्ता है और स्टेमिना के लिए बहुत अच्छा है।
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।