
कोरोना काल के बाद महिलाएँ भी अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक हो चुकी हैं और खुद को स्वस्थ रखने के लिए वक्त निकालकर एक्सरसाइज करने लगी हैं। महिलाएं इसके लिए योगा करने से लेकर जिम तक जाने लगी हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाएँ इसके लिए आज भी रनिंग या वॉक करने को ही प्राथमिकता देती हैं। ऐसे में उनके पास एक जोड़ी अच्छे रनिंग शूज होना बेहद जरूरी है। जो कि ना केवल उनके पैरों को सड़क पर पड़े कंकर-पत्थर से बचाते हों, बल्कि साथ ही रनिंग या वॉकिंग के दौरान उनके पैरों को सुकून भी पहुंचाते हों। इसके अलावा शूज आपकी पर्सनालिटी का आईना भी होते हैं, इसलिए पैरों में एक अच्छे जोड़ी जूते होना बहुत जरूरी है। इसी वजह से हमने अमेजन पर महिलाओं के लिए उपलब्ध कुछ चुनिंदा ब्रांडेड शूज को शॉर्टलिस्ट किया है। जो कि स्टाइलिश होने के साथ ही साथ पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल हैं।
एशियन के ये वीमेन्स स्पोर्ट्स रनिंग-वॉकिंग शूज लेस-अप क्लोजर के साथ आते हैं और बहुत ही कम्फर्टेबल हैं। ये जूते दिखने में तो अच्छे हैं ही साथ ही जिम जाने, वर्काउट करने, मॉर्निंग वॉक पर जाने या रनिंग करने समेत सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए शानदार हैं। इनका सोल एथिलीन विनाइल एसीटेट से बना है। यह रेगुलर फिट में है। यह शू 7 रंगों में आता है। जिसमें लड़कियों का फेवरेट पिंक कलर भी है।
ये बोर्ज वीमेन्स Micam-z201 रनिंग शूज हैं, जो कि बहुत ही कम्फर्टेबल हैं। इनमें एथिलीन विनाइल एसीटेट का सोल लगा हुआ आता है, साथ ही क्लोजर पुल-ऑन स्टाइल का दिया है। इसमें जालीदार कपड़े का आउटर फेब्रिक लगा आता है जो कि बेहद सॉफ्ट होता है। यह बेहद हल्का है और कई कलर में आता है। लम्बे समय तक इसे जूते को नया बनाए रखने के लिए रेगुलर बेसिस पर इसे हवा में रखना चाहिए साथ ही डिऑडराइज भी करना चाहिए। इससे उन्हें उनके प्राकृतिक आकार में रहने में भी मदद मिलती हैं।
यह पॉवर का वीमेन्स दिवा-m3 स्नीकर्स हैं। जो कि दिखने में बहुत आकर्षक और पहनने में बेहद आरामदायक हैं। यह दो कलर ब्लू और ब्लैक में आती हैं। इनमें से ब्लू के साथ ग्रीन कलर का सोल व ब्लैक के साथ पिंक कलर के सोल का कॉम्बिनेशन आता है। ये वजन में बहुत हल्के हैं और इनका वजन सिर्फ आधा किलो है।
यह स्पार्क्स कम्पनी के वीमेन्स Sl-211 स्नीकर्स हैं। जो कि बेहद लाइटवेट और कम्फर्टेबल हैं। ये दिखने में जितने खूबसूरत हैं, उतने ही चलने में भी आरामदायक भी हैं। यह 7 अलग-अलग रंगों में आते हैं। इनमें से अपनी पसंद का कोई स्नीकर्स पसंद कर सकते हैं।
यह कैम्पस ब्रांड के वीमेन्स एलेक्सा रनिंग शूज हैं। जिनमें फाइलोन का सोल लगा हुआ है। इसका क्लोजर लेस-अप दिया गया है और ये जूते रेगुलर फिट में आते हैं। इनका आउटर हिस्सा बेहद सॉफ्ट फैब्रिक से बना है। इसका वजन भी बेहद कम है।
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।