
बच्चे जितने क्यूट होते हैं उनके पैर भी उतने ही क्यूट होते हैं। इसलिए उनके नन्हें-नन्हें पैरों के लिए जूते भी बहुत प्यारी-प्यारी डिजाइन्स व कलर्स में आते हैं। वे ना केवल बहुत ही फंकी से होते हैं, बल्कि अतरंगी भी होते हैं। वैसे बच्चे कुछ भी पहन ले उन पर सभी चीजें बहुत जंचती है, इसी बात को सोचते हुए कम्पनियां भी उनके लिए आने वाले प्रोडक्ट्स में खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं। वैसे बच्चों के लिए कोई भी सामान लेते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि वो इनमें सहज महसूस करेंगे या नहीं। वो इन्हें पहनकर अच्छे से भाग-दौड़ कर पाएँगे या नहीं। ऐसे में अगर आप बच्चों के लिए जूते खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अमेजन पर ऑप्शन्स की कमी नहीं हैं। बस आपको क्या लेना है, वो स्पष्ट पता होना चाहिए। यानीकि बजट और साइज, बाकी आपको वहां इतनी वैरायटी मिलेंगी कि आपके लिए किसी एक को पसंद करना मुश्किल हो जाएगा। इस मुश्किल को थोड़ा आसान बनाते हुए हमने कुछ kids shoes शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिनके बारे में नीचे बताया है।
यह बबलगमर्स ब्रांड के बॉयज शूज हैं। लड़कों के लिए मोकेसिन शूज की यह जोड़ी एक अच्छा फुटवियर ऑप्शन है। यह केजुअल स्टाइल के पुलऑन शूज हैं जो बिल्कुल स्पोर्टी फील देते हैं। लुक वाइज यह सुपरकूल हैं और पहनने पहनने में काफी आरामदायक है। यह कैनवास मटेरियल से बने हैं और इनका सोल रबर का है। यह ब्लैक व ब्लू कलर में अवेलेबल हैं। इन्हें साफ करना भी बेहद आसान है। हालांकि ये वाटर रेसिस्टेंट नहीं हैं।
यह कैट्स ब्रांड के बॉयज शूज हैं। जो कि तेजतर्रार बच्चों के दौड़ने-भागने के लिए हैं। ये पुलऑन पैटर्न के शूज हैं, इनका अपर हिस्सा प्रीमियम क्वालिटी फेब्रिक से बना है, वहीं सोल पोलिविनाइल क्लोराइड से बना है। पहनने में ये शूज बेहद कम्फर्टेबल होते हैं, इस वजह से बच्चों को बहुत पसन्द आते हैं और जल्द ही उनके फेवरेट बन जाते हैं। इनका सोल बेहद सॉफ्ट होने के साथ ही फ्लेक्सीबल भी है। ये शूज ड्यूरेबल भी हैं इसलिए इन्हें पहनकर बच्चे जितनी चाहे उतनी धमाल मचा सकते हैं।
3- NEOBABY Casual Shoes for 6 Months to 5.5 Years Kids Boys & Girls
यह नियोबेबी ब्रांड के किड्स केजुअल शूज हैं। जो कि 6 महीने से 5.5 साल के बॉय एंड गर्ल्स के लिए आते हैं। ये दिखने में बहुत फंकी और कलरफुल हैं। बच्चों की पसंद के अनुसान इन पर कार्टून कैरेक्टर भी प्रिंट है, जिससे ये काफी सुन्दर दिख रहे हैं। इनका क्लोजर हुक एंड लूप पैटर्न पर आधारित है। इनका ऊपरी हिस्सा जहां हाई क्वालिटी फैब्रिक से बना है, वहीं सोल पोलिविनाइल क्लोराइड का है। आमतौर पर लोग इन्हें बच्चों के बतौर फर्स्ट वॉकिंग शूज की तरह लेते हैं। इन शूज को आप बच्चों के केजुअल और पार्टी वियर दोनों पर पहना सकते हैं। इन्हें साफ करना भी बेहद आसान है, ये सिर्फ सूखा कपड़ा मारने से ही साफ हो जाते हैं। ये मल्टीकलर शूज हैं जो कि पी.ग्रीन के अलावा डार्क रेड व डार्क ओरेंज कलर में भी आते हैं।
ये वाकारू ब्रांड के यूनिसेक्स चाइल्ड शू स्नीकर्स हैं, जिन्हें लड़का व लड़की दोनों ही पहन सकते हैं। इनका सोल रबर का है व क्लोजर पुलऑन पैटर्न पर है। ये शूज ब्लू कलर में हैं व इनका सोल व्हाइट कलर का दिया गया है। इन शूज को बच्चे पार्टी व अन्य किसी तरह के फंक्शन के अलावा नॉर्मल रनिंग व वॉकिंग में भी पहन सकते हैं।
ये हूह किड्स ब्रांड का LED लाइट वाले जूते हैं। ये यूनिसेक्स शूज हैं, यानी इन्हें लड़के और लड़की दोनों को पहना सकते हैं। ये तीन कलर में आते हैं, ये पुलऑन स्टाइल के शूज है। इनका सोल रबर का है। आसानी से इन्हें पहनने व उतारने के लिए इनमें वेलक्रो क्लोजर दिया गया है। परफेक्ट फिनिश, अंदर से हवादार, ग्रीपी सोल इन जूतों की खासियत हैं। ये शूज फ्रेश कलर रेंज में भी उपलब्ध है।
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।