
सर्दियों का सीजन आते ही हमें ठंड से बचाने वाले कपड़ों की जरूरत पड़ती है। पहले के जमाने में लोग इसके लिए स्वेटर पहना करते थे, हालांकि हवा आरपार जाने की वजह से वो इतने कारगर साबित नहीं होते थे। वक्त के साथ धीरे-धीरे अब स्वेटर की जगह जैकेट्स ने ले ली है। ठंड से बचने के मामले में बॉम्बर जैकेट से अच्छा कोई विकल्प मार्केट में उपलब्ध नहीं है, ये कड़ाके की ठंड से तो बचाते ही हैं, वहीं साथ ही हवा को भी शरीर तक पहुंचने से रोकते हैं, जिससे कि सर्दी से बहुत ही बेहतर ढंग से मुकाबला किया जा सकता है। बॉम्बर जैकेट उस छोटी जैकेट को कहते हैं, जिसे कमर और कफ पर इलास्टिक बैंड द्वारा कसकर टाइट किया जाता है और आमतौर पर जिसमें सामने की ओर जिप होती है। इस तरह की जैकेट में कसी हुई कलाई के कफ, एक कसा हुआ कमरबंद और एक रैपराउंड कॉलर वाली छोटी जैकेट होती है। इसे बॉम्बर जैकेट इसलिए कहते हैं क्योंकि प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इन्हें खासतौर पर सैन्य पायलटों द्वारा पहनने के लिए बनाया गया था। इस आर्टिकल में हम आपको सर्दियों से बचाने वाली इन्हीं जैकेट्स को बता रहे हैं। जो देखने में तो स्टाइलिश हैं, साथ ही सर्दी का सामना करने में बहुत ही इफेक्टिव भी हैं। फिलहाल हम आपको जो जैकेट्स बता रहे हैं, वे दाम में भी काफी किफायती हैं। ये जैकेट्स 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट पर मिल रही हैं और इन सभी जैकेट्स की कीमत 1 हजार रुपए तक है। ये दिखने में भी बेहतरीन हैं और आपको फैशन के मामले में भी सबसे आगे रखती हैं।
यह फोर्ट कोलिन्स कम्पनी के क्यूब ब्रांड का मेन्स शॉर्ट लेंथ जैकेट है, जो कि सौ प्रतिशत नायलोन मटेरियल से बना है। यह क्विल्टेड स्टाइल वाला जैकेट है और रेगुलर फिटिंग में आता है। यह हुडेड नेक स्टाइल वाला जैकेट है और सॉलिड पैटर्न पर आधारित है। यह हैंडवॉश फ्रेंडली है, यानीकि ड्राईक्लीन कराने के साथ ही आप इसे घर पर हाथों से भी धो सकते हैं। यह एक स्टाइलिश और मॉडर्न ट्रेवल फ्रेंडली बॉम्बर जैकेट है। यह एक ऐसी जैकेट है जिसे आप पार्टी में जाने से लेकर हाई स्टाइल में कैज़ुअल स्की पहाड़ों तक पहन सकते हैं। यह एयरलॉक जैकेट है, मतलब इसे पहनने के बाद बिल्कुल भी हवा अन्दर नहीं जाती है। यह बहुत शानदार तीन रंगों (चारकोल, टैन और ओलिव) में आता है।
यह व्रोजास कम्पनी का मेन्स बॉम्बर जैकेट है, जो कि पॉलिस्टर कॉटन मटेरियल से बना है और स्टैंडर्ड लेंथ वाला है। यह रेगुलर फिटिंग में है और हुडेड नेक में आता है। सॉलिड पैटर्न पर बना यह जैकेट फुल स्लीव्स में है और जिपर क्लोजर के साथ है। यह ग्रे, ब्लैक, नेवी ब्लू और ओलिव ग्रीन समेत कुछ पाँच रंगों और चार साइज में आता है। इसे आप घर के बाहर कहीं भी पहन सकते हैं। यह कड़ी से कड़ी ठंड में भी आपको ठंड का अहसास नहीं होने देगा।
यह पुरुषों के लिए वीयर्डो ब्रांड की मेन्स क्विल्टेड पफर यानी रजाई जैसी विंटर जैकेट है, जो कि नायलोन मटेरियल से बनी है और सॉलिड पफर जैकेट है। यह रेगुलर फिटिंग वाली जैकेट है, जो कि बहुत ही सुन्दर यलो कलर में है। इसके अलावा इस जैकेट में ब्लैक और ओलिव ग्रीन कलर भी आता है। यह स्टैंडर्ड लेंथ वाली जैकेट है, जो कि हुडेड नेक में है। इसे किसी भी पार्टी से लेकर किसी भी फंक्शन या अन्य किसी भी जगह पर पहना जा सकता है। यात्रा के दौरान ठंडी हवा की सिहरन से बचाने के लिए इससे महत्वपूर्ण कोई जरिया नहीं है। यह बहुत ही बेहतरीन विंटरवियर है, जो कि वार्म और सॉफ्ट है।
यह फोर्ट कोलिन्स कम्पनी के क्यूब ब्रांड की मेन्स शॉर्ट लेंथ जैकेट है जो कि 100% नायलोन से बनी है। यह रेगुलर फिटिंग में है और हु़डेड नेक के साथ है। यह सॉलिड पैटर्न वाली बॉम्बर जैकेट है। बॉम्बर जैकेट उस छोटी जैकेट को कहते हैं, जिसे कमर और कफ पर इलास्टिक बैंड द्वारा कसकर टाइट किया जाता है और आमतौर पर जिसमें सामने की ओर जिप होती है। यह मल्टी कलर जैकेट है, जो कि मरून और टैन कलर में आती है।
यह फोर्ट कोलिन्स कम्पनी के क्यूब ब्रांड की मेन्स स्टैंडर्ड लेंथ जैकेट है जो कि 100% नायलोन मटेरियल से बनी है। यह स्टाइलिश बॉम्बर जैकेट है और रेगुलर फिटिंग में आती है। यह हुडेड नेक जैकेट है और सॉलिड पैटर्न पर आधारित है। इसे बड़ी आसानी से हाथों से धोया जा सकता है। यह बहुत ही शानदार ब्लू कलर वाली जैकेट है, जिसमें व्हाइट कलर की एक पतली सी स्ट्रीप भी दी गई है। यह जैकेट कुल सात रंगों एयरफोर्स, कैडेट ब्लू, डार्क ग्रे, मरून, ओलिव 2, कैमल और मरून 3 कलर में आती है।
यह फोर्ट कोलिन्स कम्पनी के क्यूब ब्रांड की शॉर्ट लेंथ जैकेट है, जो कि 100% नायलोन से बनी है। यह स्टाइलिश जैकेट है जो रेगुलर फिटिंग और हुडेड नेक के साथ आती है। यह सॉलिड पैटर्न पर बनी जैकेट है जो कि डुअल कलर में है। यह ब्रीदेबल फेब्रिक से बनी जैकेट है, जो कि आपको घुटन नहीं महसूस होने देगी। यह मशीन वॉश फ्रेंडली मशीन है, जिसे ड्राई क्लीन करने के साथ-साथ मशीन वॉश भी किया जा सकता है। इसका फेब्रिक सॉफ्ट और स्टर्डी है और वजन भी काफी कम है। यह ट्रैवलिंग के दौरान पहनी जा सकने वाली आधुनिक जैकेट है। यह फैशन, कम्फर्ट और ड्यूरेबिलिटी का अल्टीमेट कॉम्बिनेशन है। यह जैकेट चार कलर नेवी-मरून, ग्रे-ओलिव, ओलिव-गोल्ड और नेवी-मरून2 और चार साइज में आती है।
यह अमेजन के Symbol (सिम्बल) ब्रांड का मेन्स क्विल्टेड जैकेट है, जो कि 100% पॉलिस्टर मटेरियल से बनी है। यह क्विल्टेड यानी गद्देदार जैकेट है जो कि आपको कड़ी से कड़ी ठंड में भी आपको गर्म रखती है। यह रेगुलर फिटिंग में और स्टैंडर्ड लेंथ के साथ आती है। इसमें फनल नेक दी गई है और हु़ड नहीं दी गई है। यह मशीन वॉश फ्रेंडली है, यानी इसे वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सकता है। यह बॉम्बर विंटर जैकेट है, जिसमें फ्रंट जिपर और साइड पॉकेट्स दी गई हैं। यह डुअल कलर जैकेट है, जो कि कुल 7 अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ आती है।
यह बेन मार्टिन ब्रांड की मेन्स सॉलिड रेगुलर जैकेट है, जो कि नायलोन मटेरियल से बनी है और पॉलिस्टर लाइनिंग के साथ आती है। यह दिखने में बहुत ही स्टाइलिश और पहनने में आरामदायक बॉम्बर क्विल्टेड जैकेट है। यह रेगुलर फिटिंग और स्टैंडर्ड लेंथ में आती है। यह सिर्फ हैंडवॉश फ्रेंडली है, यानी इसे ना तो मशीन में धोना है और ना ही इसे ड्राई क्लीन नहीं करवाना है। यह वार्म और सॉफ्ट विंटरवियर है जो कि बिना हुडी के आती है। स्टाइलिश रूप से गर्म रहने के लिए इसे जॉगर्स और बूट्स के साथ पहना जा सकता है। यह डुअल कलर जैकेट है, जो कि कुल 7 अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ आती है।
यह बेन मार्टिन ब्रांड की मेन्स फुल स्लीव जैकेट है, जो कि रेगुलर फिट वाली कैजुअल जैकेट है। यह नायलोन मटेरियल से बनी है, और हुडेड नेक वाली सॉलिड बॉम्बर क्विल्टेड जैकेट है। यह 2 साइड पॉकेट और रिब कफ हुडी के साथ आती है। यह सर्दियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट और कूल केजुअल वियर है। यह हैंडवॉश फ्रेंडली है, यानी इसे ड्राई क्लीन करने के साथ ही सादे पानी से भी धोया जा सकता है। यह जैकेट लाइट ग्रे और नेवी ब्लू कलर और 6 अलग-अलग साइज में आता है।
यह बेन मार्टिन ब्रांड की मेन्स बॉम्बर जैकेट है, जो कि स्टैंडर्ड लेंथ में है और नायलोन मटेरियल से बनी है। यह रेगुलर फिट वाली जैकेट है, जो कि सॉलिड पैटर्न पर बनी है। इसमें दो पॉकेट के साथ ही फ्रंट में जिप क्लोजर दिया गया है। यह हैंडवॉश और मशीन वॉश फ्रेंडली नहीं है, यानी इसकी सफाई के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन कराना होगा। यह जैकेट ब्लैक समेत कुल 12 कलर्स में आती है।
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।