LATEST COLLECTION OF MEN'S POLO TSHIRTS, कीमत 234 रुपए से शुरू

  • LH Affiliate Desk
  • Sep 30, 2023 00:41 IST
  • whatsup
  • facebook
  • twitter
  • copy Story URL copied to Clipboard
product info
पोलो नेक टी-शर्ट पुरुषों पर अच्छी लगती है। वे इसमें स्टाइलिश और स्मार्ट दिखते हैं। यह आमतौर पर कॉटन और मिक्स कपड़े में आती है।
सारांश: इस आर्टिकल में हम आपको अमेजन पर पुरुषों के लिए उपलब्ध पोलो टीशर्ट बता रहे हैं। जिनकी रेंज सिर्फ 234 रुपए से शुरू होती है।

पुरुषों के लिए फॉर्मल वियर कपड़ों में आपको बहुत ज्यादा वैराइटी नहीं मिलती है। आमतौर पर उनके लिए टॉप वियर के मामले में शर्ट और टीशर्ट ही आते हैं, और इन्हीं में अलग-अलग पैटर्न के अनुसार वैरायटी भी मिल जाती है। इनमें से टीशर्ट एक ऐसा पहनावा है जो हर उम्र के पुरुषों के लिए आता है। चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग, टीशर्ट सभी के लिए आती है और पहनने के बाद बहुत ही आरामदायक अनुभव होने की वजह से ज्यादातर लोगों के पास ये आपको मिल भी जाएगी। इसे कैजुअल ड्रेस के तौर पर घर और बाहर पहना जाता है। ये दिखने में स्टाइलिश और कूल तो होती ही हैं, साथ ही इन्हें पहनने के बाद भी बॉडी भी रिलेक्स फील करती है, इसलिए ये सबके फेवरेट पहनावे में शामिल होती हैं। सबसे अच्छी बात है कि इनका रख-रखाव भी बहुत ज्यादा नहीं होता है। आप टीशर्ट के बारे में कह सकते हैं कि यह बहुत ही एडजेस्टेबल पहनावा है। आप इसे जींस, ट्राउजर के साथ आराम से पहन सकते हैं। आमतौर से यह किसी भी बॉटम पर अच्छी लगती हैं।

काफी डिमांडिंग पहनावा होने के चलते टी-शर्ट के स्टाइल और वैराइटी भी कुछ कम नहीं आते हैं। यह बहुत ही अलग-अलग स्टाइल में आती हैं। इसमें से एक स्टाइल पोलो टीशर्ट का भी है, जो कि आमतौर पर हाफ स्लीव्स और सॉलिड कलर्स में आती हैं। हालांकि इसमें फुल स्लीव्स और मल्टी कलर टीशर्ट भी आती हैं, लेकिन ऑफिस वियर के रूप में सॉलिड कलर और हाफ स्लीव्स का पैटर्न ही ज्यादा पसन्द किया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको पुरुषों के लिए आने वाली कुछ बेहद शानदार पोलो टीशर्ट ही बता रहे हैं, जिन्हें हमने खासतौर पर आपके लिए ही शॉर्टलिस्ट किया है।

 

1- EYEBOGLER Men's Striped Regular fit T-Shirt (T285HS_White Darknavy Indigo Royal S)

 

यह Eyebogler (आईबोग्लर) ब्रांड की स्ट्रिप्ड रेगुलर फिट हाफ स्लीव्स टीशर्ट है, जो कि पोलो नेक में है। व्हाइट, डार्क नेवी और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन वाली यह टीशर्ट देखने में बहुत ही सुन्दर है और पहनने वाले शख्स की स्मार्टनेस को और बढ़ा देती है। यह कॉटन और पॉलिस्टर मिश्रित कपड़े से बनी है। जिसमें 60% कॉटन और 40% पॉलिस्टर है। इसकी डिजाइन यूनिक है और यह एक्सीलेंट ड्यूरेबल फेब्रिक में आती है। आईबोग्लर की यह टीशर्ट 180 GSM (grams per square metre) फेब्रिक के साथ पॉलिकॉटन से बनी है, जो कि भारी ना होकर भारतीय मौसम के अनुसार अनुकूल है। कम्पनी का दावा है कि ग्राहकों को क्वालिटी टी-शर्ट का बेहतरीन अनुभव देने के लिए उनके यहां कपड़ों के सिकुड़ने और कलर के उड़ने से जुड़ा टेस्ट किया जाता है और सिलिकॉन से ट्रीट भी किया जाता है। यह टीशर्ट मशीन वॉश के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है। दिखने में बेहतरीन होने के साथ ही यह टीशर्ट पॉकेट फ्रेंडली भी है।

 

2- Veirdo Polo T Shirts for Men, Cotton Polo Neck T Shirts for Men

 

यह पुरुषों के लिए Veirdo (वियर्डो) ब्रांड की स्ट्रिप्ड रेगुलर फिट पोलो टीशर्ट है, जो कि पोलो कॉलर में है। यह हाफ स्लीव्स वाली टीशर्ट है और सिर्फ हैंड वॉश के लिए उपयुक्त है। यह ट्रेंडी पोलो टीशर्ट 100% शुद्ध कॉटन से तैयार की गई है। यह किफायती दाम पर उच्च गुणवत्ता वाला फैशन प्रोडक्ट है, जो कि स्टाइलिश तो है ही साथ ही व्यक्ति को अपनी पहचान स्थापित करने में भी मदद करता है। इस टीशर्ट को आप मौके और जरूरत के अनुसार जींस या ट्राउजर दोनों में से किसी के साथ भी पहन सकते हैं। कॉलर वाली यह स्टाइलिश और आकर्षक टी-शर्ट सभी तरह की बॉडी वाले पुरुषों के लिए उपयुक्त है। ये स्टाइलिश और ट्रेंडी पोलो टीशर्ट्स आपको आकर्षक लुक देंगी और आपको भीड़ से अलग करेंगी। आप इस पोलो टी शर्ट को किसी पार्टी, क्लब, डेट या कैजुअल मीटिंग में जाने के लिए पहन सकते हैं, इससे आपको निश्चित रूप से भीड़ से अलग हटकर लुक्स मिलेंगे और पहनने में भी आराम का एहसास मिलेगा।

 

3- Amazon Brand - Symbol Men's Regular Fit Polo Shirt

 

यह अमेजन के Symbol (सिम्बल) ब्रांड की मेन्स रेगुलर फिट पोलो टीशर्ट है, जो कि रेगुलर फिट और हाफ स्लीव्स में है। यह 60% कॉटन व 40% पॉलिस्टर के मिश्रण से बनी है। यह सॉलिड पैटर्न वाली टीशर्ट है जो कि क्लासिक कॉलर के साथ आती है। इसे हैंड वॉश के अलावा मिलते-जुलते कलर वाले कपड़ों के साथ ठंडे पानी से मशीन में जेंटल साइकल में धोया जा सकता है। सिम्बल ब्रांड की खासियत यह है कि यह हजारों ग्राहकों से बातचीत करने के बाद उनसे मिले फीडबैक के आधार पर उनकी फैशन जरूरतों के अनुसार कोई भी उत्पाद तैयार करते हैं। इनके प्रोडक्ट्स 13 तरह के टेस्ट्स से होकर गुजरते हैं। यह पोलो टीशर्ट ईडन ग्रीन के अलावा 22 अन्य बेहद सुन्दर रंगों में भी आती है।

 

4- Max Men Tshirt

 

यह Max Men (मैक्स मेन) ब्रांड की टीशर्ट है, जो कि पॉली कॉटन कपड़े से बनी है और स्लिम फिट में आती है। यह पहनने में बहुत ही आरामदायक है, घंटों तक इसे पहनने के बाद भी किसी तरह की समस्या या परेशानी नहीं होती है। यह सॉलिड पैटर्न वाली टीशर्ट है और पीले रंग के अलावा छह अन्य सुन्दर रंगों (एक्वा, ग्रीन, डार्क ग्रीन, नेवी, पिंक, रेड) में भी आती है। इसे हाथों के अलावा वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सकता है। इन टीशर्ट को पहनने के बाद आपको आकर्षक लुक और असीम आराम का अनुभव होता है, साथ ही आप भीड़ में भी बिल्कुल अलग दिखाई देते हैं। शरीर पर इन टीशर्ट्स की फिटिंग भी जबरदस्त आती है, जिससे आपके लुक्स काफी अच्छे से उभकर सामने आते हैं।

 

5- Alan Jones Clothing Men's Slim Fit Polo T-Shirt

 

यह एलन जोन्स क्लोदिंग ब्रांड की मेन्स स्लिम फिट पोलो टीशर्ट है, जो कि कॉलर नेक टीशर्ट है। यह सॉलिड पैटर्न पर है और स्लिम फिट में आती है। यह स्टाइलिश पोलो टीशर्ट कॉटन मिश्रित कपड़े से बनी है और इसमें क्लोजर के लिए बटन्स दिए गए हैं। यह पहनने में बिल्कुल आरामदायक है और दिखने में भी बहुत ही स्टाइलिश और सुन्दर है। हाफ स्लीव वाली यह टीशर्ट बिना किसी कॉम्बिनेशन के सिंगल कलर में आती है। यानी जो इसका मूल कलर है, वही पूरी टीशर्ट का कलर है, इसमें किसी तरह का डुअल टोन नहीं दिया गया है। यह ग्रीन के अलावा 17 अन्य बेहतरीन रंगों में भी आती है। इसमें बतौर क्लोजर सफेद रंग के बटन्स दिए गए हैं।

 

6- FYLTR Men's Slim Fit Polo T-Shirt - Soft Grindle

 

यह FYLTR (फिल्टर) ब्रांड की मेन्स स्लिम फिट पोलो टीशर्ट है, जो कि बेहद सॉफ्ट ग्रिंडल फेब्रिक से तैयार की गई है। यह रेगुलर फिट टीशर्ट है, और मशीन वॉश फ्रेंडली भी है। यह आपको अनमैच्ड फिट, फोर्म और स्टाइल देती है। अपने प्रीमियम बटर सॉफ्ट ग्रिंडल पिक फैब्रिक और बेजोड़ स्टाइल के साथ, यह पोलो टी-शर्ट आपको एक अलग पहचान देती है। आपके कम्फर्ट को सर्वोपरि रखते हुए यह पोलो टीशर्ट ऐसे फेब्रिक से तैयार की गई है, जो कि आपको बटर सॉफ्ट फील और पूरा दिन आराम देता है। टाइमलेस और क्लासिक कॉलर डिजाइन के साथ यह टीशर्ट फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही तरह के अवसरों के लिए उपयुक्त है। यह पोलो टीशर्ट युवाओं की पसंदीदा रेगुलर फिट में बनाई गई है और कंधों, छाती व कमर के आसपास आरामदायक जगह उपलब्ध कराती है, इसी वजह से किसी भी प्रकार के शरीर के साथ फिट हो जाती है। आज के यूथ की पसन्द को देखते हुए ये स्टाइलिश पोलो टीशर्ट्स वाइब्रेंट और ट्रेंडी कलर्स की रेंज में उपलब्ध हैं। ये टीशर्ट छह शानदार कलर्स में आती हैं।

 

7- Peter England Men Polo Shirt

 

यह पीटर इंग्लैंड ब्रांड की पोलो टीशर्ट है, जो कि 15 अलग-अलग बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें से हमने आपके लिए ब्राउन कलर की टीशर्ट को चुना है। यह पहनने में बहुत ही आरामदायक टीशर्ट है और साथ ही साथ दिखने में शानदार और स्टाइलिश भी है। यह सॉलिड कलर वाली टीशर्ट है, जो कि स्लिम फिट में है। अपने कलर की वजह से यह पहली नजर में पसंद आने वाली टीशर्ट है। आप इसे किसी भी मौसम में पहन सकते हैं।

 

8- Van Heusen Men's Regular Fit Polo Shirt

 

यह वेन ह्युसेन ब्रांड की मेन्स रेगुलर फिट पोलो टीशर्ट है, जो कि हाफ स्लीव्स और रेगुलर फिट में आती है। यह सॉलिड कलर पैटर्न की टीशर्ट है, जो कि 60% कॉटन और 40% पॉलिस्टर के मिश्रण से बनी है। इस वजह से यह काफी आरामदायक है। इसमें आपको ब्लैक कलर के अलावा 18 अन्य बेहतरीन कलर्स भी मिलते हैं। यह टीशर्ट मशीन वॉश फ्रेंडली भी है।

9- Allen Solly Men Polo

 

यह एलेन सोली ब्रांड की मेन्स पोलो टीशर्ट है। यह हाफ स्लीव्स और रेगुलर फिट वाली टीशर्ट है, जो कि रेगुलर फिट में आती है। ये टीशर्ट्स 60% कॉटन और 40 पॉलिस्टर के मिश्रण वाले फेब्रिक से बनी हैं। ये सॉलिड कलर वाली टीशर्ट हैं, जिन्हें किसी भी मौके पर चाहे वो फॉर्मल हो या कैजुअल कभी भी पहना जा सकता है। मीडियम ब्लू कलर के अलावा ये टीशर्ट 7 अन्य कलर में भी आती हैं।

 

10- Allen Solly Men Polo

 

यह एलेन सोली ब्रांड की मेन पोलो टीशर्ट है, जो कि रेगुलर फिट में है। यह 60% कॉटन और 40 पॉलिस्टर के मिश्रण वाले फेब्रिक से बनी हैं और इसे कैजुअल के साथ-साथ फॉर्मल वियर के तौर पर भी पहना जा सकता है। इसमें बैंड कॉलर, हाफ स्लीव, बटन क्लोजर दिए गए हैं। यह फॉरेस्ट ग्रीन कलर के अलावा 22 अन्य कूल कलर्स में भी आती है। इस टीशर्ट को पहनने के बाद आपकी स्मार्टनेस भी बढ़ जाती है और आपको बड़ा आरामदायक अनुभव भी मिलता है।

 

प्रोडक्ट प्राइस
EYEBOGLER Mens Cotton Blend Casual Polo Neck Half Sleeve Regular Fit Striped Printed Tshirt,Men Best Tshirt, Polo Styles ₹ 277
Veirdo® 100% Cotton Half Sleeves Regular Fit Black & Olive Colorblock Polo T-Shirt for Men (P-22_BLK_Olive) ₹ 429
Amazon Brand - Symbol Men's Solid Regular Polo Shirt (AW17MPCP-SINGLE_Eden Green L)
Max Men's Polo T-Shirt Slim (AMPSP2001HSCYELLOW_Yellow S) ₹ 377
Alan Jones Clothing Men's Slim Fit Collar Neck Polo T-Shirt (Denim_M) ₹ 379
FYLTR Men's Solid Regular Fit Polo Shirt (FYLSS23MP-008_Red Rage XL) ₹ 459
Peter England Men's Slim Fit Polo Shirt (PCKPSSGBL06225_Brown M)
Allen Solly Men's Regular Fit Polo (ASKPQRGF701338_Medium Blue_M)

लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।

संबंधित आर्टिकल