
महिला हो या पुरुष, शादीशुदा हो या बैचलर, कपड़ों को सलीके से रखने के लिए घर में वॉर्डरोब या अलमीरा की जरूरत तो सभी को पड़ती है। इनके अन्दर ना केवल कपड़े अच्छे ढंग से रखा सकते हैं, बल्कि उनके धूल से गंदे होने या नीचे गिरने का डर भी नहीं रहता। इसके अलावा अलमीरा में कपड़ों के साथ ही गहने व अन्य कीमती सामान भी बिल्कुल सुरक्षित रहता है। वहीं सभी तरह के दफ्तरों फिर चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट, वहां पर भी इन अलमीरा की जरूरत पड़ती ही है, वहां पर ये अलमीरा किताबें, डॉक्यूमेंट्स व फाइल समेत अन्य सामान रखने के काम आते हैं। अलमीरा आमतौर पर मेटल व वुड मटेरियल से बनी आती हैं। मेटल की अलमीरा ज्यादा मजबूत व सुरक्षित होने से ज्यादा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जाती हैं। क्योंकि इन पर पानी या सिलन का भी कोई असर नहीं होता। ऐसे में इन्हें कहीं पर भी रखा जा सकता है। तो अगर आप भी अपने घर या दफ्तर के लिए अलमीरा लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये बिल्कुल सही समय है। दरअसल ईकॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी इनकी अच्छी खासी रेंज उपलब्ध है और फिलहाल वहां पर साल की सबसे बड़ी Great Indian Festival Sale भी चल रही है, ऐसे में सभी तरह के सामान पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है।
यह Sale एक सालाना शॉपिंग इवेंट है, जहां सामानों पर अविश्वसनीय छूट मिलती है। हर साल की तरह इस बार भी इस सेल में सभी प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको अमेजन पर उपलब्ध गोदरेज कम्पनी की मेटल वॉर्डरोब या अलमीरा बता रहे हैं, जो कि बेस्ट क्वालिटी की हैं। खास CRCA Steel से बनी इन अलमीरा को खास हमने आपके लिए शॉर्टलिस्ट किया है। अमेजन इंडियन फेस्टील सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड से पेमेंट करने पर आपको अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।
यह गोदरेज कम्पनी की इंटेरियो सीरीज की नियोलाइट 2 डोर स्टील अलमीरा है, जो कि 1 लॉकर और 6 शेल्व्स के साथ आती है। यह मुख्य तौर पर CRCA Steel मेटल से बनी है और इसमें घरेलू कपड़े व अन्य सामान स्टोर किए जा सकते हैं। यह लॉकेबल अलमीरा है, और इसे फ्लोर माउंट करते हुए रखा जा सकता है। यह कन्टेम्प्रेरी लुक वाली अलमीरा है, जो कि दिखने में बहुत ही सुन्दर है। इसके सुन्दर लुक्स आपके घर की सुन्दरता को और बढ़ा देंगे। इसमें सामान रखने की बहुत ज्यादा जगह दी गई है। जिसमें आप कपड़ों को लटकाने के साथ-साथ अच्छे से रख भी सकते हैं। यह आपकी स्टोरेज से जुड़ी समस्या को बहुत हद तक कम कर सकती है। इस अलमीरा का निर्माण वेल्डेड नॉकडाउन तरीके से किया गया है, जिससे कि यह बेहद मजबूत है। यह अलमीरा स्लैम शट लॉकिंग मैकेनिज्म के साथ आती है, जिससे कि इसे खोलने व बंद करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती। इसमें अंदर की तरफ एक सेफ लॉकर भी दिया गया है, जिसमें आप आपके गहनों व अन्य कीमती सामान को भी सुरक्षित रख सकते हैं। यह नियोलाइट वार्डरोब पर्सनल उपयोग के अलावा किसी नवविवाहित जोड़े को विवाह के उपलक्ष्य में उपहार के रूप में देने के लिए भी उपयुक्त है। इसकी असेम्बली ब्रांड द्वारा मुफ्त प्रदान की जाती है।
कम्पनी- Godrej
मॉडल- Interio Neolite 2-Door Steel Almirah
फीचर्स- नॉकडाउन कंस्ट्रक्शन, इंटरनल कंफिग्रेशन, स्लेम शट लॉकिंग मैकेनिज्म, परफेक्ट गिफ्टिंग सॉल्यूशन
2- GODREJ INTERIO Slimline 2 Door Steel Almirah (Finish: Body & Door - Royal Ivory Color)
यह गोदरेज इंटेरियो स्लिमलाइन 2 डोर स्टील अलमीरा है, जो कि बेडरूम और होम ऑफिस के लिए परफेक्ट है। इसमें समान दूरी पर 5 स्लेब डोर दिए गए हैं, जिनके बीच में आप ढेर सारा सामान रख सकते हैं। यह माइल्ड CRCA स्टील से बनी है और स्लीक डिजाइन वाली अलमीरा है। स्लीक होने की वजह से यह कम जगह घेरती है, लेकिन स्टोरेज स्पेस इसमें ज्यादा मिलता है। जिस फर्नीचर से आप अपने घर को सजाते हैं उससे आपकी स्टाइल और संवेदनशीलता का भी पता चलता है, यह इंटेरियो स्लीक स्लिमलाइन वॉर्डरोब आपके बेडरूम में स्टाइल पॉइंट जोड़ता है। सीआरसीए स्टील समय और स्थायित्व की कसौटी पर खरा उतरा है। यही कारण है कि स्लिमलाइन वॉर्डरोब दोनों ही मामलों में उत्कृष्ट है, जो कि मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली है।
कम्पनी- Godrej
मॉडल- Interio Slimline 2 Door Steel Almirah
फीचर्स- स्लीक डिजाइन, ड्यूरेबल CRCA स्टील कंस्ट्रक्शन, इंटरनल स्टोरेज, 1 साल की वॉरन्टी
यह गोदरेज की इंटेरियो स्लिमलाइन 2 डोर स्टील अलमीरा है जो कि टेक्सचर्ड कारमाइन रेड कलर में है। यह मेटल मटेरियल से बनी है और फ्लोर माउंट करते हुए रखी जा सकती है। इस अलमीरा में 2 कब्जेदार (हिंज्ड) दरवाजे दिए गए हैं, साथ ही इसमें 6 शेल्व्स और 1 लॉकर दिया गया है। इसके शेल्व्स को बहुत ही समझदारी से डिजाइन किया गया है, जिससे कि वे कपड़ों और अन्य सामान का वर्गीकरण और स्टोरेज करना बहुत ही आसान बना देते हैं। यह आयताकार शेप वाली अलमीरा है, जिसका वजन 65.1 किलोग्राम है। CRCA स्टील वक्त और मजबूती की कसौटी पर खरा उतरता है, इसलिए स्लिमलाइन वार्डरोब भी इन दोनों मामलों में उत्कृष्ट है और लम्बे समय तक मजबूती से चलते हुए सेवाएं देता है। इसकी सफाई करना भी बेहद आसान है, सिर्फ एक नम कपड़े से पोंछकर आप इसकी सफाई कर सकते हैं। यह अलमीरा 1 साल की वॉरन्टी के साथ आती है और इसकी फ्री असेम्बली ब्रांड की तरफ से प्रदान की जाती है। इसका वजन 65.1 किलोग्राम है।
कम्पनी- Godrej
मॉडल- Interio Slimline 2 Door Steel Almirah
फीचर्स- स्लीक डिजाइन, CRCA स्टील कंस्ट्रक्शन, इंटरनल स्टोरेज, 1 साल की वॉरन्टी
यह गोदरेज इंटेरियो स्लिमलाइन 2 डोर स्टील वार्डरॉब है, जो कि पैसिफिक ब्लू कलर में है। यह फ्लोर माउंट टाइप है, जिसे घर या ऑफिस दोनों जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें स्लैब स्टाइल वाले डोर दिए गए हैं। इस अलमीरा में 6 शेल्फ, एक लॉकर और एक ड्रार आता है। यह ड्यूरेबल CRCA स्टील से बनी अलमीरा है, जो कि स्लीक डिजाइन में है। इसके शेल्व्स को बहुत ही समझदारी से डिजाइन किया गया है, जिससे कि वे कपड़ों और अन्य सामान का वर्गीकरण और स्टोरेज करना बहुत ही आसान बना देते हैं।
कम्पनी- Godrej
मॉडल- Interio Slimline 2 Door Steel Wardrobe
फीचर्स- स्लीक डिजाइन, CRCA स्टील कंस्ट्रक्शन, इंटरनल स्टोरेज, 1 साल की वॉरन्टी
यह गोदरेज की इंटेरियो स्लिमलाइन 2 डोर स्टील अलमीरा है जो कि मेटल मटेरियल से बनी है और मिरर के साथ है। यह फ्लोर माउंट करते हुए रखी जा सकती है। इस अलमीरा में 2 कब्जेदार (हिंज्ड) दरवाजे दिए गए हैं, साथ ही इसमें 6 शेल्व्स और 1 लॉकर दिया गया है। इसके शेल्व्स को बहुत ही समझदारी से डिजाइन किया गया है, जिससे कि वे कपड़ों और अन्य सामान का वर्गीकरण और स्टोरेज करना बहुत ही आसान बना देते हैं। यह आयताकार शेप वाली अलमीरा है, जिसका वजन 65.1 किलोग्राम है। CRCA स्टील वक्त और मजबूती की कसौटी पर खरा उतरता है, इसलिए स्लिमलाइन वार्डरोब भी इन दोनों मामलों में उत्कृष्ट है और लम्बे समय तक मजबूती से चलते हुए सेवाएं देता है। इसकी सफाई करना भी बेहद आसान है, सिर्फ एक नम कपड़े से पोंछकर आप इसकी सफाई कर सकते हैं। इसका वजन 70.4 किलोग्राम है। यह अलमीरा 1 साल की वॉरन्टी के साथ आती है और इसकी फ्री असेम्बली ब्रांड की तरफ से प्रदान की जाती है।
कम्पनी- Godrej
मॉडल- Interio Slimline 2 Door Steel Almirah
फीचर्स- स्लीक डिजाइन, CRCA स्टील कंस्ट्रक्शन, इंटरनल स्टोरेज, 1 साल की वॉरन्टी
यह गोदरेज इंटेरियो की स्लिमलाइन 2 डोर स्टील अलमीरा है, जो कि रसेट में ओवर हेड यूनिट के साथ आता है। यह अलमीरा ओवर द डोर माउंटिक स्टाइल वाली है और उसमें स्लेब स्लाइल वाले डोर दिए गए हैं। इस वार्डरॉब का शेप आयताकार है, जिसे घर या ऑफिस दोनों जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 6 शेल्फ दिए गए हैं। यह अलमीरा ढेर सारे सामान वाले घर के लिए उपयुक्त है, साथ ही ऑफिस उपयोग के लिए भी परफेक्ट है, क्योंकि इसके अंदर सामान रखने की भरपूर जगह दी गई है। यह अलमीरा भी ड्यूरेबल CRCA स्टील से बनी है, जो कि
टिकाऊ और बेहद मजबूत होता है। इसकी इंटरनल डिजाइन भी बहुत समझदारी से डिजाइन की गई है, जिससे कि आपको सामान रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह मिलती है, साथ ही आप कपड़ों को बहुत अच्छे से कैटेगराइज भी कर सकते हैं। यह वार्डरॉब सालभर की वॉरन्टी के साथ आती है।
कम्पनी- Godrej
मॉडल- Interio Slimline 2 Door Steel Almirah
फीचर्स- स्लीक डिजाइन, CRCA स्टील कंस्ट्रक्शन, इंटरनल स्टोरेज, 1 साल की वॉरन्टी
यह गोदरेज इंटेरियो स्लिमलाइन 2 डोर स्टील अलमीरा है, जो कि लॉकर, मिरर और ओवर हेड यूनिट के साथ आती है। यह लॉकेबल अलमीरा है, जो कि इनमें रखे कीमती गहनों या अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों या अन्य सामान की सुरक्षा की दृष्टि से परफेक्ट है। इसमें स्लेब स्टाइल वाले डोर दिए गए हैं। यह अलमीरा मिरर, 7 शेल्फ और 1 लॉकर के साथ आती है। यह नॉक डाउन डिलिवरी कंडिशन और फ्री असेम्बली सर्विस के साथ आती है। यह रॉयल आइवरी कलर की अलमीरा है जो कि आपके घर या ऑफिस की सुन्दरता को और बढ़ा देती है। यह ड्यूरेबल CRCA स्टील से बनाई गई है। यह अलमीरा एक साल की वॉरन्टी के साथ आती है।
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।