
महिलाओं द्वारा पैरों में पहनने के लिए पंजाबी जूती को बड़े पैमाने पर पसन्द किया जाता है। इसे वे आमतौर पर पारम्परिक कपड़ों के साथ पहनना पसन्द करती हैं। ये वजन में हल्की होने के साथ ही बहुत की आरामदायक और दिखने में बेहद सुन्दर होती हैं। दाम के मामले में भी ये बहुत ही किफायती होती हैं। इसलिए महिलाएँ इन्हें बदल-बदल कर पहनते हुए अपने शौक पूरे कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओं के लिए अमेजन पर मिल रही चुनिंदा मोजड़ी या पंजाबी जूती ही बता रहे हैं। जो ना केवल दिखने में स्टायलिश हैं, बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी हैं।
यह महिलाओं के लिए sdshopping (एसडीशॉपिंग) ब्रांड की पारम्परिक मोजड़ी व जूती है। यह दिखने में काफी सुंदर है, इसमें गोल्डन वर्क के साथ अलग-अलग कलर की डिजाइन की एम्ब्रॉयडरी की गई है। इसका सोल PVC (पॉलिविनाइल क्लोराइड) से बना है और यह नैरो फिटिंग में आती है। इसे पुल ऑन व पुल ऑफ स्टाइल में पहना जाता है। यह शादी, सगाई, पारम्परिक उत्सवों, केजुअल ड्रेसेस, ऑफिस वियर आदि के साथ पहना जाता है। इसकी एक खासियत यह है कि इसे आपके पैरों के साइज के अनुसार ही पहना जाता है, ना उससे एक साइज छोटा और ना ही बड़ा।
2- Babbotty Rajsthani Juttis Mojari for Women & Girls (Multicolor)
यह बाबूटी ब्रांड की राजस्थानी जूती मोजड़ी है। जो कि व्हाइट कलर के बेस पर फ्लोरल डिजाइन में है। यह जूती महिलाओं व लड़कियों के पैरों की सुन्दरता को कई गुना बढ़ा देती हैं। इनका सोल PVC (पॉलिविनाइल क्लोराइड) से बना है और इसकी चौड़ाई मीडियम है। यह जूती दिखने में बहुत ही आकर्षक व आरामदायक है।
यह महिलाओं के लिए ट्रायफीट ब्रांड की मोजड़ी है, जो कि ब्लैक कलर में गोल्डन वर्क के साथ है। यह मोजड़ी रेगुलर फिटिंग में आती है और फ्लेट हील के साथ है। यह देखने में बहुत सुन्दर है और किसी भी ब्लैक या गोल्डन आउटफीट के साथ पहनी जा सकती है। इसमें पुल ऑन क्लोजर दिया गया है। इसका सोल PVC (पॉलिविनाइल क्लोराइड) से बना है और इसे पार्टीवियर, ऑफिस वियर, पारम्परिक आयोजनों, शादी, सगाई, पूजा-पाठ, कॉलेज आने-जाने के दौरान पहना जा सकता है।
यह महिलाओं व लड़कियों के लिए मिराया इम्पैक्स ब्रांड की स्टाइलिश चिकनकारी वर्क वाली एथनिक जूती है, जो कि चार कलर्स ब्लू, क्रीम, ग्रीन व पिंक में आती हैं। इसका सोल रबर का है, क्लोजर पुल ऑन व चौड़ाई मीडियम है। इस जूती को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पहनने के दौरान बेहतरीन पकड़, स्थिरता और आराम मिले। इसे किसी भी ड्रेस के साथ फिर चाहे वो पारम्परिक हो या फिर केजुअल हो, किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। इसे आप वर्कप्लेस, ट्रेवल और अन्य किसी भी गतिविधि के दौरान पहन सकती हैं। इसका सोल बेहद सॉफ्ट है, जो कि बेहतरीन फॉर्मूला से बना मिडसोल अविश्वसनीय रूप से नरम, लचीला और टिकाऊ है।
यह महिलाओं व लड़कियों के लिए देसी कलर ब्रांड की फ्लेट फुटवियर है जिसे मोजड़ी, पंजाबी जूती व बैलीज भी कहा जाता है। यह पहनने में बहुत आरामदायक व दिखने में बहुत सुन्दर है। इसका अपर मटेरियल सिंथेटिक है और उस पर बहुत सुन्दर एम्ब्रॉयडरी की गई है। यह जूती बेहद सुन्दर 8 रंगों में पुल ऑन क्लोजर के साथ आती है। इसका सोल सिंथेटिक रबर से बना है। यह रेगुलर फिट में आती है और इसकी शू विद्थ मीडियम है। इसमें गद्देदार व आरामदायक फुटबेड भी लगे हुए हैं।
यह नख ब्रांड की सिल्वर स्वरोवस्की और जरी वर्क वाली हैंडमेड जूती/मोजड़ी है। इसकी हील आधा सेंटीमीटर ऊंची है और सोल पीवीसी यानी पॉलीविनाइल क्लोराइड से बना है। इसकी शू विद्थ मीडियम है और क्लोजर स्लिम ऑन है। यह मल्टीकलर जूती अल्टीमेट कम्फर्ट के साथ आती है। यह सौ प्रतिशत असली सॉफ्ट लेदर से बनी है। जो कि वजन में हल्का और बेहद आरामदायक है। पैरों को सर्वोत्तम आराम देने के लिए इन जूतियों की सिलाई वेल ट्रेंड कारीगरों द्वारा बेहद खूबसूरती से की गई है। इस जूती में नारंगी रंग के कपड़े पर मोतियों व सितारों को बहुत बारीकी से सजाया गया है। जिससे कि यह मोजड़ी बहुत सुन्दर दिखाई देती है। यह अल्टीमेट और स्टाइलिश पार्टीवियर जूती है जिसे भारतीय और वेस्टर्न वियर के साथ सभी शुभ अवसरों पर पहना जा सकता है। साथ ही इन्हें पहनकर ऑफिस, घूमने व अन्य जगहों पर भी जाया जा सकता है। कम्पनी का दावा है कि ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट देने के लिए वे हाईएस्ट क्वालिटी स्टैंडर्ड का पालन करते हैं।
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।