कम्फर्टेबल और स्टाइलिश TOP 5 MEN's SANDALS, कीमत 1 हजार रुपए से कम

  • LH Affiliate Desk
  • Jun 09, 2023 12:15 IST
  • whatsup
  • facebook
  • twitter
  • copy Story URL copied to Clipboard
product info
पुरुषों की सैंडल्स दिखने में जितनी सुंदर होती है, पैरों के लिए ये उतनी ही आरामदायक भी होती है
सारांश: इन दिनों बेहतरीन क्वालिटी वाले ब्रांडेड सैंडल्स की डिमांड यूथ में काफी ज्यादा बढ़ गई है। ये पहनने में आरामदायक होने के साथ ही दिखने में भी काफी कूल होते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको अमेजन पर उपलब्ध कुछ ब्रांडेड सैंडल्स बता रहे हैं।

घर से बाहर निकलते वक्त अगर पैरों में एक जोड़ी अच्छी सैंडल हो तो पैदल चलना मुश्किल नहीं रहता। क्योंकि किसी आम चप्पल के मुकाबले सैंडल कहीं ज्यादा कम्फर्टेबल होती हैं। इनमें पैर के पंजे लॉक रहने से उन्हें ग्रिप भी बहुत अच्छी मिलती है, जिससे चलते वक्त पैरों को उठाने में ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ता। खासकर इन दिनों तो मार्केट में एक से एक सॉफ्ट और पैरों के लिए आरामदायक सैंडल्स मिलने लगी हैं। जिन्हें पहनने के बाद लगता है जैसे हम किसी कुशन पर चल रहे हों। इसके अलावा ये दिखने में भी काफी आकर्षक होती हैं। इसलिए मार्केट में इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है और उसे पूरा करने के लिए ढेर सारी कम्पनियां भी हैं। हमने अमेजन पर मिल रहे रीजनेबल रेट वाले कुछ ब्रांडेड सैंडल्स शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिनमें से आप अपने लिए या अपने किसी प्रियजन के लिए पसंद कर सकते हैं। इसका वजन 600 ग्राम है।

 

1- Campus Men's 3K-903 Sandal

यह भारत की प्रमुख फुटवियर कम्पनी में से एक कैम्पस कम्पनी की मेन्स स्पोर्ट्स सैंडल है, जो कि रबर सोल में है। इसका फिट रेगुलर है, और चौड़ाई मीडियम है। यह सिंथेटिक मटेरियल की बनी है और केजुअल स्टाइल में है। इसका सोल एथिलीन विनाइल एसीटेट से बना है। यह सोलिड पैटर्न पर है और इसकी स्टाइल एंकल स्ट्रेप है। यह वाटर रेसिस्टेंट नहीं है, मतलब इसे पानी से बचाकर रखना होगा।

 

2- ASIAN Men's Prestige-54 Sports Sandals for Men

ये एशियन कम्पनी की मेन्स प्रेस्टीज 54 स्पोर्ट्स सैंडल है। एक्स्ट्रा जम्प के लिए इसमें फाइलोन टेक्नोलॉजी से बना सोल लगा है, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाकर जबरदस्त बाउंस देता है। इस स्पोर्ट्स सैंडल का इस्तेमाल रनिंग, वॉकिंग के लिए किया जा सकता है। इसमें थर्मोप्लास्टिक रबर से बना सोल लगा है। यह रेगुलर फिट में है और इसकी चौड़ाई भी मीडियम है। यह स्लिप ऑन क्लोजर के साथ है। इसमें एक्स्ट्रा सॉफ्ट लाइनिंग अपर लगा है, जो कि सभी मौसमों में परफेक्ट फिटिंग देने के लिए बनाया गया है। इसे बनाने में जो मटेरियल लगा है, जो भीगने के बाद जल्द सूख भी जाता है। जिससे कि यूजर के लिए इसे धोना आसान हो जाता है। इसमें लगा सोल नॉन मार्किंग TPR सोल है, जो कि वजन में हल्के कम्पाउंड और ऑर्थोपेडिक सॉफ्ट इनसोल से बना है। यह पैरों को परफेक्ट ग्रिप के साथ एक्स्ट्रा कम्फर्ट देता है, साथ ही मॉर्निग वॉक, पर्सनल, होम और ऑफिस यूज के लिए बेस्ट है। वाटरप्रूफ होने की वजह से भीगने से भी इसे नुकसान नहीं होगा। इसका वजन 650 ग्राम है।

 

3- Sparx Men's Athletic and Outdoor Sandals

स्पार्क्स ब्रांड भारत की प्रमुख फुटवियर कम्पनी रिलेक्सो का ही प्रोडक्ट है। इसका यह सैंडल केजुअल स्टाई लाइक्रा, पीवीसी, टेप व सिंथेटिक मटेरियल से बना है। इसका क्लोजर वेल्क्रो सैंडल स्टाइल का है। यह सैंडल तीन रंगों में आती है। इसका वजन 620 ग्राम है।

 

4- Paragon Blot K1407G Mens Sandals Stylish Sandals

यह पैरागोन कम्पनी का ब्लोट K1407G मेन्स स्टाइलिश सैंडल है, जो कि बेहद बेहतरीन कम्फर्टेबल स्पोर्टी सैंडल है। इसका इस्तेमाल डेली आउटडोर यूज में किया जा सकता है। इसका सोल थर्मोप्लास्किट रबर से बना है। इसका क्लोजर हुक एंड लूप स्टाइल का है। यह रेगुलर फिट में है, और इसकी चौड़ाई मीडियम है। पहनने वाले को दिनभर आराम देने के लिए इसमें रेक्सिन आउटर फेब्रिक और TPR सोल लगाया गया है। पैरागोन कम्पनी का यह सैंडल कम्फर्ट, स्टाइल और ड्यूरेबिलिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

 

5- Power Men's Garnet Floaters

यह पॉवर कम्पनी का गार्नेट फ्लोटर्स सैंडल है। जो कि हुक एंड लूप क्लोजर में है। इसका फिट रेगुलर है और शू विद्थ मीडियम है। इसका आउटर साइड मैश मटेरियल से बना है, इसकी टो स्टाइल ओपन टो है। यह डुअल टोन में आता है और दो कलर में उपलब्ध है। यह ओलिव ग्रीन व ब्राउन कलर में अवेलेबल है। इसका वजन 750 ग्राम है। पॉवर कम्पनी की तरफ से इस पर 90 दिन की वॉरन्टी आती है। 

 

प्रोडक्ट प्राइस
Campus Men's 3K-903 BLK-RED Sandal -8 UK/India ₹ 485
ASIAN Men's Prestige-54 Sport Fashion Sandal,Walking & Slip-On Sandal For Men's & Boy's (Grey, numeric_8) ₹ 769
Sparx mens SS0105G Blackgrey Sandal - 8 UK (SS0105GBKGY0008) ₹ 799
PARAGON Blot K1407G Men Stylish Sandals | Comfortable Sandals for Daily Outdoor Use | Casual Formal Sandals with Cushioned Soles ₹ 727
Power mens GARNET E Olive Green Sandal - 8 UK (8617309) ₹ 999

लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।

संबंधित आर्टिकल