
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कई लोगों की हालत खराब हो जाती है। इस वक्त पड़ने वाली असहनीय ठंड से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगती है और ठंड से बचाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है। अच्छे से अच्छे लोग भी ज्यादा ठंड पड़ने पर परेशान हो जाते हैं, क्योंकि ढेर सारे कपड़े पहनना हर वक्त आरामदायक नहीं रहता, साथ ही जरा सी लापरवाही से सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी परेशानियां अलग आपको घेर लेती हैं। वहीं अगर घर में छोटे बच्चे व बुजुर्ग हों तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है। क्योंकि उनके सामने हर वक्त सर्दी, बुखार के साथ साँस की समस्या पैदा होने का खतरा बना रहता है। वहीं वे लोग जो ऐसी जगह पर रहते हैं जहाँ धूप नहीं आती है, उन्हें भी ठंड बहुत परेशान करती है, ऐसे घरों या दुकानों में तो हर वक्त ही मौसम ठंडा बना रहता है। वैसे रूम हीटर्स की मदद से इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है। ये बिजली से चलते हैं और रूम को बहुत तेजी से गर्म कर देते हैं। बाहर चाहे कितनी भी ठंड क्यों ना पड़ रही हो, ये हीटर्स बहुत ही तेजी के साथ काम करते हुए कमरे को गर्म करते हैं और सारी ठंड को दूर भगा देते हैं। हालांकि इन्हें इस्तेमाल करते वक्त थोड़ी सी सावधानी बरतना भी जरूरी रहता है, जैसे इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए साथ ही कमरे में वेंटिलेशन भी होना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको अमेजन पर मिल रहे बेहतरीन क्वालिटी वाले किफायती रूम हीटर्स ही बता रहे हैं, जिनकी कीमत 1500 रुपए तक है। इन हीटर्स में बजाज, महाराजा व्हाइटलाइन, ऑरपेट, सोलिमो, ओरिएंट और उषा जैसी ब्रांडेड कम्पनियों के रूम हीटर्स शामिल हैं। वैसे आपको बता दें कि हीटिंग तकनीक के आधार पर ये हीटर्स कन्वेक्शन, रेडिएंट और फैन हीटर्स होते हैं।
यह डाइस ब्रांड का 2000/1000 वॉट का फैन रूम हीटर है, जो कि घर, ऑफिस, बेडरूम, लिविंग रूम व अन्य किसी भी जगह के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह एडजस्टेबल थर्मोस्टेट हीट कन्वेक्टर के साथ आता है। किसी भी दुर्घटना को होने से रोकने के लिए इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह कन्वेक्शन हीटर है, जो कि अपने आसपास की हवा को गर्म करते हुए रूम को गर्म करता है। जैसे ही गर्म हवा ऊपर उठती है, यह एक कन्वेक्शन उत्पन्न करता है, जो पूरे कमरे में गर्मी का सन्चार करती है। कन्वेक्शन हीटर आमतौर पर शांत होते हैं और समान रूप से हीट प्रदान करते हैं। रेडिएंट हीटर इंफ्रारेड रेडिएशन (विकिरण) उत्सर्जित करते हैं जो उनकी दृष्टि रेखा में आने वाली वस्तुओं और लोगों को गर्म करते हैं। ये जल्दी गर्म हो जाते हैं और तुरंत गर्माहट प्रदान करते हैं।
यह बजाज कम्पनी का फ्लेशी मॉडल का रूम हीटर है, जो कि स्टेनलेस स्टील रिफ्लेक्टर के साथ आता है। इसमें 1000 वॉट का हीटिंग एलिमेंट दिया गया है, जिसमें हीटिंग रॉड के ऊपर वायर लपेटा गया है। साथ ही इसमें थर्मोस्टेट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप हीटिंग को कम या ज्यादा कर सकते हैं। यह पेडेस्ट्रल रूम हीटर है, यानी यह कुर्सी की स्टाइल में बना हीटर है, जिसमें रेडिएंट हीटिंग मेथड दिया गया है। इस तरह के हीटर छोटे कमरों के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें कॉटन लपेटी हुई 1.5 मीटर लम्बी कॉर्ड दी गई है। साथ ही प्रभावी हीटिंग और साफ व स्वच्छ संचालन के लिए इसमें निकल क्रोमियम प्लेटेड जाली दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षा व किसी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसका वजन 1 किलो 820 ग्राम है और यह दो साल की वॉरन्टी के साथ आता है।
यह अमेजन के सोलिमो ब्रांड का एडजस्टेबल थर्मोस्टेट वाला रूम हीटर है, जो कि अधिकतम 2000 Watts की पॉवर पर काम करता है। इस हीटर में कन्वेक्शन हीटिंग मेथड दी गई है, यानी यह गर्म हवा फेंकते हुए रूम को गर्म करता है। इसके एयर थ्रो रेंज 10 फीट है, जो कि स्मॉल से मीडियम साइज के कमरों के लिए उपयुक्त है। तुरन्त और प्रभावी हीटिंग के लिए इसमें 2400 RPM वाली कॉपर वाइंडेड मोटर दी गई है। इसे वर्टिकली और होरिजॉन्टली दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। अलग-अलग हीटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए इसमें कूल, वॉर्म और हॉट विंड सिलेक्शन नॉब दिया गया है। इस मॉडल में फैन की स्पीड फिक्स है, यह नॉब हीटिंग पॉवर को कम या ज्यादा करता है। यह दो किलोवॉट क्षमता वाला हीटर है और हाई टेम्प्रेचर सेटिंग पर ऑपरेट करने पर यह प्रति घंटे 2 यूनिट बिजली की खपत करेगा। यह प्लास्टिक बॉडी में है और फ्रंट में रस्ट-फ्री मेटल ग्रिल के साथ आता है। इसका वजन 1.15 किलोग्राम है।
यह ऑरपेट ब्रांड का फैन हीटर है, जो कि 2000-Watt की हीटिंग पॉवर के साथ आता है। इसमें कन्वेक्शन हीटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि अपने आसपास की हवा को गर्म करते हुए रूम को गर्म करता है। इसमें 100% शुद्ध कॉपर वायर मोटर दी गई है और यह 250 स्क्वेयर फीट तक के रूम को गर्म करने के लिए परफेक्ट है। इसकी बॉडी प्लास्टिक से बनी है और सेफ्टी के लिए इसमें मेटल से बनी सेफ्टी मेश ग्रिल दी गई है। इसमें सेफ्टी कटऑफ और ओवरहीट प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा के लिए थर्मल कटऑफ भी दिया गया है। हीटर बंद करते हुए इसे फैन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह महाराजा व्हाइटलाइन कम्पनी का Nano Carbon (नैनो कार्बन) 500 वॉट रूम हीर है, जो कि सुपीरियर कार्बन रॉड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह पारम्परिक रूम हीटर की तुलना में अधिक और हेल्दी हीटिंग दक्षता सुनिश्चित करने वाली तकनीक है। यह जब रूम को गर्म करती है, तो उससे आंखों को कोई परेशानी नहीं होती है और साथ ही गर्म और सुरक्षित माहौल बनाता है। हीटिंग के लिए इसमें रेडिएंट मेथड दिया गया है। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है। इसमें 500 वॉट का हीटिंग एलिमेंट दिया गया है, जिससे कि आँखों पर गर्मी का असर कम पड़ता है। इसमें दिया गया सेफ्टी स्विच इसे अन्य हीटर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाता है। अचानक गिरने पर या असमान सतह पर बैलेंस बिगड़ने पर यह ऑटोमैटिकली स्विच ऑफ हो जाता है, जिससे किसी दुर्घटना की आशंका नहीं रहती।
यह समरकूल ब्रांड का सन हीटर-12 रूम हीटर है, जो कि 800W के हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। यह ISI प्रमाणित रूम हीटर है और जबरदस्त ठंड के लिए एकदम कारगर है। यह पेडेस्ट्रल रूम हीटर है, यानीकि कुर्सी की स्टाइल में बना हीटर है। इसमें रेडिएंट हीटिंग एलिमेंट दिया गया है। इसमें दो पॉवर सेटिंग (400W / 800W) दी गई हैं। यह साइलेंट रनिंग तकनीक पर बना रूम हीटर है, इसलिए यह बिल्कुल भी आवाज नहीं करता है। साथ ही इसके रिफ्लेक्टर को नीचे और ऊपर की ओर एडजस्ट किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें सेफ्टी टिप-ओवर स्विच और ओवरहीट प्रोटेक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ओवरहीटिंग (अधिक गर्म होने की स्थिति में) होने पर या दुर्घटनावश गिरने पर आग लगने से बचाने के लिए इसमें ऑटोमैटिकली स्विच ऑफ फीचर भी दिया गया है। इसमें सेफ्टी फ़्लॉक्ड ग्रिल दी गई है जो छूने में ठंडी है। छोटे कमरों को गर्म करने या पाइपों को जमने से रोकने के लिए यह बहुत बढ़िया विकल्प है। ठंडे इलाकों में रहने वाले उन लोगों के लिए यह हीटर बहुत जरूरी है, जिन्हें अपने स्थान के तापमान को सहने में सहायता की आवश्यकता होती है।
यह बजाज कम्पनी का 2000 वॉट वाला डीलक्स हेलोजन रूम हीटर है, जो कि पेडेस्ट्रल स्टाइल वाला रूम हीटर है। इसमें रेडिएंट और कन्वेक्शन हीटिंग मेथड दिया गया है। इसकी बॉडी पाउडर कोटेड है और यह छोटे कमरों के लिए आदर्श रूम हीटर है। हीटिंग को कम या ज्यादा करने के लिए इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट दिया गया है, जो कि दो हीट (1W/2W) सेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा टिल्टेड लेग्स और स्टेनलेस स्टील का रिफ्लेक्टर भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 1.5 मीटर की कॉटन लपेटी हुई कॉर्ड और निकल क्रोमियम प्लेटेड मेश ग्रिड की सुविधा दी गई है। इसका वजन करीब 1किलोग्राम है और यह हीटर दो साल की वॉरन्टी के साथ आता है।
यह उषा कम्पनी का 2 रॉड वाला क्वार्ट्ज रूम हीटर है, जो कि लो पॉवर कन्जम्प्शन वाला है। इसमें 800 Watt का हीटिंग एलिमेंट दिया गया है। यह पोर्टेबल, एडजस्टेबल, टिप-ओवर प्रोटेक्शन वाला है। इसमें रेडिएंट हीटिंग मेथड दिया गया है। इसमें दो हीटिंग मोड दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए फ्रंट ग्रिल भी दी गई है। अतिरिक्त सेफ्टी के लिए सेफ्टी टिप ओवर स्विच दिया गया है। इसका वजन 1.6 किलोग्राम है।
यह ऑरपेट ब्रांड का OEH-1260 मॉडल वाला फैन हीटर है, जो कि 2000 वॉट के हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। इसमें कन्वेक्शन हीटिंग मेथड दिया गया है। लम्बे समय तक उपयोग के लिए इसमें 100% शुद्ध कॉपर वायर वाली मोटर दी गई है, साथ ही यह स्पॉट हीटिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें सेफ्टी मेश ग्रिल दी गई है। यह 250 स्क्वेयर फिट वाले छोटे कमरों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। यह चलते समय थोड़ी आवाज करती है। टेम्प्रेचर कंट्रोल के लिए इसमें वेरिएबल सेटिंग वाला थर्मोस्टेट दिया गया है। इसमें सेफ्टी कटऑफ, ऑटो रिवॉल्विंग हीटर, ओवरहीट प्रोटेक्शन और टच सेंसर भी दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें थर्मल कटऑफ भी दिया गया है। यह हीटर 2 हीट सेटिंग (1000 watts/2000 watts) के साथ आता है। इसे बिना हीटर के सिर्फ फैन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह ओरिएंट कम्पनी का ABS प्लास्टिक मटेरियल से बना रूम हीटर है। यह पेडेस्ट्रल स्टाइल का रूम हीटर है, जिसमें कन्वेक्शन हीटिंग मेथड दिया गया है। इसमें 100% कॉपर मोटर दी गई है। इसमें दो हीटिंग मोड (2000/1000 Watts) दिए गए हैं। इसमें इन बिल्ट हैंडल और 1.3 मीटर की लम्बाई वाली कॉर्ड भी दी गई है। इसे वर्टिकल और होरिजेंटली दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सर्दियों में रूम हीटर्स और गर्मियों में फैन की तरह उपयोग किया जा सकता है।
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।