चाहिए पिक्चर परफैक्ट, 12 एमपी फ्रंट कैमरा है इसका एक गुड वाला ऑप्शन

  • LH Affiliate Desk
  • Sep 27, 2022 11:18 IST
  • whatsup
  • facebook
  • twitter
  • copy Story URL copied to Clipboard
product info
सेल्फी के लिए 12 एमपीफ्रंट कैमरा बेस्ट हैं
सारांश: इन दिनों हाई-रिजॉल्यूशन फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन मार्केट में बहुत इन हैं। अगर आपको भी सेल्फीज का शौक है तो आप हमने आपके हाई रेजोल्यूशन वाले बेस्ट स्मार्टफोन को लिस्ट किया है। इनकी विशेषताओं को जानने के लिए आप नीचे स्क्रॉल करें।

स्मार्टफोन का हम लोगों को धन्यवाद कहना चाहिए कि इसकी वजह से हम अपनी जिंदगी के छोटे से छोटे लम्हे को कैद कर पाते हैं। कई सालों से स्मार्टफोन का लोग फोटोग्राफ लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। आप अंदाजा लगाएं कि आप किसी पार्टी में गए। आप देखेंगे कि लोग वहां एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते नजर आएंगे।

लोगों की इसी पसंद को देखते हुए मार्केट में अब हाई रेजोल्यूशन कैमरे वाले फोन अपने फीचर्स के साथ उपस्थित हैं। आपके कैमरे की क्वालिटी आपको उन यादों को कैद करने की अनुमति देगी जिन्हें आप हमेशा के लिए संजो कर रखेंगे। कई स्मार्टफोन के फ्रंट स्क्रीन पर हाई-डेफिनिशन कैमरे होते हैं। हालांकि, यह सब मेगापिक्सेल के बारे में नहीं है। इनमें सेंसर का आकार, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, रेंज और ऑटोफोकस शामिल हैं।

अगर आप तेज प्रोसेसिंग, शानदार डिस्प्ले क्वालिटी, मल्टीपल रियर कैमरा और अच्छी गेमिंग क्षमताओं के साथ बेस्ट एमपी फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।

एप्पल आईफोन 13

Apple iPhone 13 एक स्टाइलिश डिजाइन और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है, जिसमें Apple A15 बायोनिक चिप भी शामिल है। इसके अलावा, इसमें एचडीआर 4 के साथ 6.1 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है। 12 + 12 एमपी डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12 एमपी फ्रंट कैमरा नाइट मोड और डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग भी इसकी खूबियों में शामिल है। इसमें एक रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी भी है जो 20W चार्जिंग के साथ 19 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का को सपोर्ट करती है। इस फोन का 256 जीबी वेरिएंट 75,999 रुपये में उपलब्ध है।

एप्पल आईफोन 13 प्रो

यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Apple A15 बायोनिक चिप से ऑपरेट होता है। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED को स्पोर्ट करता है। इसमें पीछे की तरफ 12 + 12 + 12 एमपी का एक बेहतरीन ट्रिपल-कैमरा सेटअप, नाइट मोड के साथ 12 एमपी का फ्रंट कैमरा और 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग है। बैटरी 20W तक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,07,900 रुपये से शुरू होती है।

एप्पल आईफोन 13 मिनी

Apple iPhone 13 Mini में स्मार्ट HDR 4 और Dolby Vision के साथ 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। इसमें 12 + 12 + 12 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और नाइट मोड के साथ 12 एमपी का फ्रंट कैमरा और 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग भी है। 2438 एमएएच की कैपेबिलिटी के साथ, बैटरी को 20W की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है। 128 जीबी वेरिएंट 69,900 रुपये में मौजूद है।

एप्पल आईफोन 12 प्रो

क्वालकॉम ऐप्पल ए14 बायोनिक-संचालित फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एचडीआर 10 और डॉल्बी विजन के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है। इसमें पीछे की तरफ 12 + 12 + 12 एमपी का एक अच्छा ट्रिपल कैमरा सेटअप है। नाइट मोड के साथ 12 एमपी कैमरा और 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग है। 2815 एमएएच की क्षमता वाली यह बैटरी 20W तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 128 जीबी वेरिएंट 1,02,900 रुपये में उपलब्ध है।

एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स

आईफोन 13 प्रो मैक्स में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर10 और डॉल्बी विजन के साथ 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है। इस फ्लैगशिप फोन में 12 + 12 + 12 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और नाइट मोड के साथ 12 एमपी का फ्रंट कैमरा और 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग है। 4352 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी 20 वाट तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,18,900 रुपये में उपलब्ध है।

लाइव हिन्दुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। जब आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है।

संबंधित आर्टिकल