
लगातार बढ़ती जरूरतों के कारण एक तरफ हमारे फोन में एप्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, वहीं पहले से इंस्टॉल एप्स में भी रोजाना नए-नए अपडेट्स आते जा रहे हैं, इससे ना केवल वे और अधिक स्पेस लेते जाते हैं, बल्कि लगातार हैवी होने के चलते बैटरी की खपत भी ज्याता करते हैं। ऐसे में प्रोसेसर पर लोड पड़ता है और फोन की स्पीड कम होने लगती है और वो स्लो हो जाता है। साथ ही अगर फोन की RAM भी कम हो तो फोन हैंग भी होने लगता है। इसी वजह से इन दिनों ज्यादा से ज्यादा RAM वाले फोन आने लगे हैं। ताकि फोन में लगातार सेव हो रहे डेटा की वजह से उसके प्रोसेसर पर लोड ज्यादा ना बढ़े और वो बैटरी भी बचाए। ज्यादा RAM वाला फोन लेने से एप्स तो स्मूदली काम करते ही हैं, उनके बीच स्विचिंग भी बेहद स्मूद हो जाती है। साथ ही स्पीड बेहतर होने से फोन के हैंग होने की आशंका भी नहीं रहती। इसके अलावा अगर फोन की स्टोरेज मेमोरी भी ज्यादा से ज्यादा हो तो फोन पर कम लोड पड़ता है। तो अगर आप भी ज्यादा RAM और स्टोरेज मेमोरी वाला एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का है।
इस आर्टिकल में हम अमेजन पर उपलब्ध 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मेमोरी वाले फोन्स के बारे में बता रहे हैं। जो आपकी रोजाना की बढ़ती जरूरतों की लम्बे समय तक के लिए पूर्ति कर सकते हैं। हमने टॉप ब्रांड्स के 6 फोन शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिनके फीचर्स तो शानदार हैं ही, साथ ही उनके दाम भी 20 हजार रुपए से कम हैं। साथ ही अलग-अलग बैंकों के कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1500 से 2000 रुपए का डिस्काउंट अलग से मिल रहा है।
यह चीनी कम्पनी TECNO (टेक्नो) का क्यूबिक डिजाइन वाला Spark 10 5G (स्पार्क 10) मोबाइल फोन है जो कि 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मेमोरी दी गई है। यह 50MP के अल्ट्रा क्लियर सुपिरियर बैक कैमरा के साथ आता है। इसमें हाइली एफिशिएंट डाइमेंसिटी 7nm 6020 शक्तिशाली ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर दिया गया है। जो कि 2 आर्म कोर्टेक्स A76 व 2.2GHz की स्पीड वाला है। यह फोन 10 5G बैंड को सपोर्ट करता है। साथ ही डुअल 5G व डुअल एक्टिव फीचर के साथ आता है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आता है, साथ ही मेमोरी फ्यूजन RAM फीचर के जरिए इसे 8 जीबी तक और बढ़ाकर फोन की स्पीड को बूस्ट किया जा सकता है। इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का HD+ डॉट डिस्प्ले आता है। फोन में 39 दिन के स्टैण्ड बाय टाइम के साथ 5000mAh की बैटरी आती है, साथ ही 18W का फ्लेश चार्जर भी आता है, जो कि 50 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर देता है। यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
ब्रांड- Tecno
मॉडल- Spark 10 5G
मेमोरी- 8GB RAM, 256GB स्टोरेज
प्रोसेसर- Dimensity 6020 7nm 5G प्रोसेसर
कैमरा- 50MP डुअल बैक कैमरा
स्क्रीन- 6.56 इंच HD+
बैटरी- 5000mAh, 18W फ्लेश चार्जर
यह Nokia (नोकिया) कम्पनी का G42 5G मोबाइल फोन है, जो कि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मेमोरी के साथ आता है। Virtual RAM फीचर के जरिए RAM को 8GB तक और बढ़ाया जा सकता है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 480 Plus 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन बैक साइड ट्रिपल (50 MP + 2 MP Depth + 2 MP Macro) AI कैमरे के साथ आता है, जिसमें से मुख्य कैमरा 50MP का है। इस फोन में 3 दिन की बैटरी लाइफ वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है, साथ में 20W का चार्जर भी आता है। यह फोन Android 13.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और 720x1612 पिक्सल रिजोल्युशन वाली 6.56 इंच (16.66 cm) की स्क्रीन के साथ आता है।
ब्रांड- रियलमी
मॉडल- 11 5G
मेमोरी- 8GB RAM+256GB ROM
प्रोसेसर- Dimensity 6100+ 5G Processor
स्क्रीन- 6.7 इंच 120 Hz Curved Display
कैमरा- 50MP Triple AI Camera (रियर) व 16MP (फ्रंट)
बैटरी- 5000 mAh, 20W चार्जर
यह रियलमी ब्रांड का realme 11 5G फोन है, जो कि 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मेमोरी के साथ आता है। Dynamic RAM फीचर के जरिए रैम को 8GB तक और बढ़ाया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 6100+ 5G Processor दिया गया है। बैकसाइड 3× Zoom के साथ 108 MP और 2 MP का डुअल कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रोइड 13 पर बेस्ड realme UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट में 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ ही 67 W SUPERVOOC चार्जर भी आता है। जो कि जीरो से 50 प्रतिशत की चार्जिंग 18 मिनट से भी कम समय में कर देता है। इस स्मार्टफोन को गुच्ची कम्पनी के पूर्व प्रिंट्स डिजाइनर्स ने प्रीमियम लाइची वीगन लेदर से डिजाइन किया है।
ब्रांड- रियलमी
मॉडल- 11 5G
मेमोरी- 8GB RAM+256GB ROM
प्रोसेसर- Dimensity 6100+ 5G Processor
स्क्रीन- 6.72 इंच (17.07cm) FHD+ display
कैमरा- 108MP + 2MP (रियर) व 16MP (फ्रंट)
बैटरी- 5000 mAh, 67W SUPERVOOC चार्जर
यह रेडमी नोट 12 5G मोबाइल फोन है, जो कि 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मेमोरी के साथ आता है। यह एंड्ऱॉइड 12 पर आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का FHD+ सुपर AMOLED (1080x2400) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हाई परफॉर्मेंस के लिए यह फोन स्नैपड्रेगन 4 Gen1 6nm ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर के साथ आता है। जो कि 2X Cortex-A78 @ 2.0GHz व 6X Cortex-A55 @ 1.8GHz स्पीड पर काम करता है। इसमें 48MP AI कैमरा के अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर व 2MP मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 mAh की लार्ज बैटरी 33W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 व IP53 प्रोटेक्शन दिया गया है जो कि इसे डस्ट व वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। यह फोन तीन रंगों में आता है।
ब्रांड- Redmi
मॉडल- Note 12 5G
स्क्रीन- 6.67 इंच FHD+ AMOLED (1080x2400 पिक्सल)
मेमोरी- 8GB RAM, 256 GB ROM
प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1
कैमरा- 48MP+8MP+2MP व 13MP (फ्रंट)
बैटरी- 5000mAh, 33W चार्जर
यह Lava (लावा) कम्पनी का अग्नि-2 5G मोबाइल फोन है, जो कि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मेमोरी के साथ आता है। RAM को 8GB तक और बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में Mediatek Dimensity 7050 6nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी स्पीड 2.6GHz है। फोन में 6.78 इंच (17.22cm) की 120Hz 3D Curved AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्युशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में बैक साइड क्वाड कैमरा दिया गया है, जिसमें से मुख्य कैमरा 50MP का है, वहीं फ्रंट कैमरा 16MP का है। यह फोन 4700mAh की बैटरी व 66W के Superfast चार्जर के साथ आता है, जो कि 16 मिनट से भी कम समय में 50% से ज्यादा बैटरी चार्ज कर देता है। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और 3 बेहद खूबसूरत रंगों में आता है।
ब्रांड- Lava
मॉडल- Agni 2 5G
स्क्रीन- 6.78 इंच (17.22cm) 120Hz Curved AMOLED
मेमोरी- 8GB RAM, 256 GB ROM
प्रोसेसर- Mediatek Dimensity 7050 6nm Processor
कैमरा- 50MP व 16MP (फ्रंट)
बैटरी- 4700mAh, 66W चार्जर
यह रियलमी कम्पनी का Narzo (नार्जो) 60 5G फोन है। जो कि शक्तिशाली डाइमेन्सिटी 7050 5G चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 8 GB RAM व 256 GB स्टोरेज मेमोरी दी गई है। रैम को स्टेटिक मेमोरी फीचर के जरिए 12 जीबी और बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज मेमोरी को कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में 6.43 इंच की 90Hz की कर्व्ड विजन डिस्प्ले वाली SUPER AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्युशन 1080*2400 पिक्सल है। साथ ही बैक साइड ट्रिपल कैमरा (64MP+8MP+2MP) व फ्रंट में 16MP का AI कैमरा आता है। इस फोन में 5000 mAh की जबरदस्त पॉवर वाली बैटरी और 33W SUPERVOOC चार्जर दिया गया है। फोन की बॉडी प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन में दी गई है, यह वीगन लेदर है यानी इसमें किसी पशु के चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह फोन Android 13.0 पर बेस्ड realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है।
ब्रांड- realme
मॉडल- realme narzo 60 5G
मेमोरी- 8GB RAM+256GB
प्रोसेसर- Dimensity 6020 5G चिपसेट
स्क्रीन- 6.43 इंच 90Hz Super AMOLED display
कैमरा- 64MP+2MP (रियर) व 16MP AI Selfie Camera (फ्रंट)
बैटरी- 5000 mAh, 33W SUPERVOOC Charge
लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे शॉप नाउ के जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।