Hindi Newsराजस्थान न्यूज़youth stabbed to death in kota rajasthan

कोटा युवक पर 5 लोगों ने कर दिया हमला, चाकुओं से गोदकर मार डाला

  • राजस्थान के कोटा में पांच-सात लोगों के एक ग्रुप ने 21 साल के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित मुख्य आरोपी की बहन के संपर्क में था।

Mohammad Azam भाषा, कोटाMon, 2 Sep 2024 05:26 PM
share Share

राजस्थान के कोटा में पांच-सात लोगों के एक ग्रुप ने 21 साल के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित मुख्य आरोपी की बहन के संपर्क में था। मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात कोटा शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के तेजाजी का चौक पर रविवार देर रात को हुई। आइए जानते हैं पूरा मामला।

मृतक की पहचान कोटा शहर के खेड़ली फाटक क्षेत्र निवासी निखिल अग्रवाल के रूप में हुई है, जिस पर कोटा के कई थानों में तीन-चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। भीमगंजमंडी थाने के थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि पीड़ित अग्रवाल और समूह के बीच हाथापाई हुई, जिसमें कथित तौर पर अमन योगी, मुकेश केवट, विशाल केवट और कई अन्य शामिल थे।

गोदारा ने बताया कि झगड़े के दौरान समूह ने अग्रवाल पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अग्रवाल को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि हो सकता है कि यह हमला व्यक्तिगत रंजिश के चलते किया गया हो। मृतक का आरोपियों के साथ हाल ही में तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने और आगे निकलने की कोशिश करने को लेकर झगड़ा हुआ था।

इसका अलावा यह भी पता चला है कि मृतक योगी की बहन के संपर्क में थी, जिससे विवाद और बढ़ गया होगा। उन्होंने बताया कि योगी और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ ने बताया कि योगी को सोमवार को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। बाकी संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें