youth having suicide leaving a note blame on office boss in jaipur पापा अब मैं हार गया हूं...; बॉस के टॉर्चर से तंग युवक ने जहर खाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में दर्दनाक खुलासे, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़youth having suicide leaving a note blame on office boss in jaipur

पापा अब मैं हार गया हूं...; बॉस के टॉर्चर से तंग युवक ने जहर खाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में दर्दनाक खुलासे

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने ऑफिस के बॉस की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर जान दे दी। युवक ने मरने से पहले लिए अपने सुसाइड नोट में दर्दनाक खुलासे किए हैं। मृतक के परिजनों को उसका सुसाइड नोट तकिए के नीचे मिला।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 15 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
पापा अब मैं हार गया हूं...; बॉस के टॉर्चर से तंग युवक ने जहर खाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में दर्दनाक खुलासे

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने ऑफिस के बॉस की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर जान दे दी। युवक ने मरने से पहले लिए अपने सुसाइड नोट में दर्दनाक खुलासे किए हैं। मृतक के परिजनों को उसका सुसाइड नोट तकिए के नीचे मिला।

जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। आनंद बिहार-बी, बेनाड रोड निवासी 35 साल के मुकेश कुमार जांगिड ने ऑफिस के बॉस द्वारा किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों को उसका सुसाइड नोट तकिए के नीचे मिला, जिसमें उसने ऑफिस के दो सीनियर अधिकारियों द्वारा झूठे केस में फंसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी।

मुकेश, विद्याधर नगर के सेंट्रल स्पाइन स्थित एक कंपनी में करीब 15 साल से काम कर रहा था। शनिवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए। रात करीब 12:15 बजे मुकेश ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे SMS अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई लोकेश कुमार की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी एएसआई राम सिंह ने बताया कि पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ऑफिस के बॉस दिलीप सिंह चौहान और सहयोगी राजेश अरोरा के नाम साफ तौर पर लिखे गए हैं।

सुसाइड नोट में मुकेश ने लिखा, "पापा, जहां तक लड़ सका, लड़ा। लेकिन, अब हार गया हूं। बॉस दिलीप सिंह और राजेश अरोरा ने मुझे मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि अब जीने की हिम्मत नहीं बची। मुझसे झूठे कागजों पर साइन करवाए गए और अब पुलिस केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। मैं जेल नहीं जाना चाहता।"

मुकेश ने नोट में अपने परिजनों से माफी मांगते हुए लिखा कि वह उन्हें इस दुख में नहीं देख सकता और खुद को असहाय महसूस कर रहा है। उसने पत्नी रेखा, भाइयों और माता-पिता से भावुक शब्दों में अंतिम विदा ली।

पुलिस ने बताया कि मुकेश 8 अप्रैल से ऑफिस नहीं गया था और अंदर ही अंदर तनाव में जी रहा था। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।