Hindi Newsराजस्थान न्यूज़youth both legs broken by iron rod after making video on water crisis victim alleged bjp mla in rajasthan

राजस्थान में जंगलराज? पानी की समस्या पर वीडियो बनाया तो तोड़ दिए दोनों पैर; BJP विधायक पर आरोप

संक्षेप: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक युवक ने भाजपा विधायक पर बड़ा आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसने पानी की समस्या को लेकर वीडियो बनाया तो विधायक ने उसके दोनों पैर तुड़वा दिए।

Wed, 17 Sep 2025 12:21 PMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, चित्तौड़गढ़
share Share
Follow Us on
राजस्थान में जंगलराज? पानी की समस्या पर वीडियो बनाया तो तोड़ दिए दोनों पैर; BJP विधायक पर आरोप

राजस्थानके चित्तौड़गढ़ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के कपासन इलाके के एक युवक ने पानी की समस्या उठाई। युवक ने बीजेपी विधायक अर्जुन लाल जिंजर से सवाल करते हुए पानी की समस्या को दूर करने की बात कही और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। अब युवक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायक के कुछ लोगों ने उसके साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट की है, जिससे उसके दोनों ही पैर टूट गए हैं।

बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए 20 साल के पीड़ित युवक सूरज माली ने कहा कि उसने अपने इलाके में पानी की समस्या उठाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। युवक का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्थानीय विधायक से इस मामले में ऐक्शन लेकर समाधान निकालने की बात कही थी। युवक का आरोप है वीडियो पोस्ट करने के बाद कुछ गुंडों ने उसका रास्ता रोककर लोहे की रॉड और पाइप से हमला किया और काफी देर तक पीटते रहे। युवक का कहना है कि लोहे की रॉड और पाइप से पिटाई के कारण उसके दोनों पैर टूट गए हैं।

पिटाई के बाद जब सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया तो अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया। सूरज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि बीजेपी विधायक जिंजर के इशारे पर यह हमला किया गया है। सूरज ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पिटाई के दौरान धमकी दी और कहा कि तू रोज पानी की बात करता है ना, आज तुझे मारकर पानी में ही फेंक देंगे। सूरज ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके साथ ही एक दोस्त को भी धमकी दी गई है।

इस मामले की जानकारी देते हुए सूरज के दोस्त ने बताया कि हमलावर उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाना चाहते थे, लेकिन दोस्तों और आसपास खड़े लोगों के विरोध के बाद उन्हें ले नहीं जा सके। इसके बाद हमलावरों ने उसी जगह उनको पीटना शुरू कर दिया और इतना पीटा कि सूरज के दोनों पैर टूट गए।

इस मामले पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह जंगलराज है, लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। पानी की मांग करने पर युवक के दोनों पैर तोड़ दिए गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सूरज गरीब परिवार से है, किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है। उनका कहना है कि युवक बस अपने इलाके में पानी की समस्या को लेकर आवाज उठा रहा था, जिस कारण उसको पीटा गया है।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।