दौसा के बसवा में महिला से किया दुष्कर्म, लोगों ने दी तालिबानी सजा; वीडियो वायरल
बसवा थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़िता बच्चों के साथ अंदर कमरे में सो रही थी। इस दौरान गांव का ही रहने वाला आरोपी युवक देर रात घर की दीवार कूदकर कमरे में घुस गया और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।
राजस्थान के दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी आधी रात को महिला के कमरे में घुस गया और वारदात को अंजाम दिया। शोर सुनकर घर के लोग जाग गए और आरोपी को पेड़ से बांधकर पिटाई की। पुलिस ने पीड़िता के पति की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को पीड़िता के पति ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 18 सितंबर की देर रात वह अन्य परिजनों के साथ घर के बाहर सो रहा था। पत्नी बच्चों के साथ अंदर कमरे में सो रही थी। इस दौरान गांव का ही रहने वाला आरोपी युवक देर रात घर की दीवार कूदकर पत्नी के कमरे में घुस गया और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने पर अन्य परिजन जग गए और उन्होंने युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर शांति भंग में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया था। थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि मामले में पीड़िता के पति की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।