पत्नी को मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा, दर्द से चीखती रही महिला
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ।
राजस्थान में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। नागौर जिले में एक महिला को उसके पति ने मोटरसाइकिल से कथित तौर पर बांधकर गांव में घसीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पांचौड़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना करीब एक महीने पहले नाहरसिंहपुरा गांव में हुई थी। आरोपी युवक प्रेमाराम मेघवाल (32) ने अपनी पत्नी को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल के पीछे बांध दिया और गांव में घसीटा।
किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो कल ऑनलाइन सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता फिलहाल अपने रिश्तेदारों के साथ रह रही है और उसने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी।
आरोपी को सोमवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमाराम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। वह शराब का आदी है और अपनी पत्नी को गांव में किसी से बात नहीं करने देता था। मामले की जांच की जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी अपनी पत्नी के पैरों को मोटरसाइकिल से बांधकर उसे घसीटता है। इस दौरान पत्नी दर्द से चीखती रही लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।