Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Wife tied to motorcycle and dragged, all limits of cruelty crossed in Rajasthan

पत्नी को मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा, दर्द से चीखती रही महिला

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ।

पत्नी को मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा, दर्द से चीखती रही महिला
Aditi Sharma भाषाTue, 13 Aug 2024 10:58 AM
share Share

राजस्थान में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। नागौर जिले में एक महिला को उसके पति ने मोटरसाइकिल से कथित तौर पर बांधकर गांव में घसीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

पांचौड़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना करीब एक महीने पहले नाहरसिंहपुरा गांव में हुई थी। आरोपी युवक प्रेमाराम मेघवाल (32) ने अपनी पत्नी को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल के पीछे बांध दिया और गांव में घसीटा।

किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो कल ऑनलाइन सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता फिलहाल अपने रिश्तेदारों के साथ रह रही है और उसने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी। 

आरोपी को सोमवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमाराम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। वह शराब का आदी है और अपनी पत्नी को गांव में किसी से बात नहीं करने देता था। मामले की जांच की जा रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी अपनी पत्नी के पैरों को मोटरसाइकिल से बांधकर उसे घसीटता है। इस दौरान पत्नी दर्द से चीखती रही लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें