Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Wife did not pick up the phone husband sent the landlord home everyone was shocked to see the hanging bodies

पत्नी ने फोन नहीं उठाया, पति ने मकान मालिक को भेजा घर; झूलती लाशें देख उड़े होश

पति ने घर पर कई दफा फोन लगाया, लेकिन बार-बार प्रयास करने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में मकान मालिक ने फोन कर सुनाई भयावह सच्चाई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, डींगSun, 10 Nov 2024 09:11 PM
share Share

राजस्थान में सुसाइड के मामले सामने आए हैं। एक ही घर में दो लोगों ने सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मामला प्रदेश के डींग जिले का है। जहां एक कमरे में मामी-भांजे की लाशें झूलती मिलीं। दोनों ने एक ही रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने वाली महिला का नाम सीमा है।

फोन ना उठाने पर मकान मालिक को भेजा घर

सीमा का पति लाला राम ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। वो इस घटना के दौरान घर से बाहर पानीपत में था। पति ने घर पर कई दफा फोन लगाया, लेकिन बार-बार प्रयास करने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया। इससे सीमा के पति को शक गहराने लगा कि घर पर सब कुछ ठीक तो है। यही पता करने के लिए उसने अपने मकान मालिक से कहा कि कमरे पर जाकर देख लो सबकुछ ठीक है नहीं।

मामी-भांजे ने एक ही रस्सी से लगाई फांसी

लालाराम के कहने पर मकान मालिक घर गया और उसने वहां जो देखा वह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मकान मालिक के होश उड़ गए जब उन्होंने एक ही रस्सी की मदद से दो लाशों को लटकते देखा। लालाराम की पत्नी और उसके भांजे ने सुसाइड कर ली थी। हैरान-परेशान मकान मालिक ने इस घटना की सूचना लालाराम और पुलिस को दी।

पुलिस ने जताई प्रेम प्रसंग की आशंका

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। तब तक आस-पास के इलाके में दो मौतों की खबर तेजी से फैल चुकी थी। चारो तरफ चर्चाएं तेज होने लगी थीं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद लोगों से पूछताछ शुरू हुई तो पहली नजर में पुलिस ने शंका जताते हुए कहा कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। पूरी तरह से जांच होने के बाद ही पता लगाया जा सकता है कि आखिर आत्महत्या करने की क्या वजह थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें