राजस्थान में छाए बादल, अलवर समेत आज इन जिलों में भारी बारिश
- राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आज बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने 31 जिलों में बरसात का दौर जारी है। बुधवार को अलवर के भिवाड़ी में 1 घंटे की बरसात में 6 इंच पानी गिरा तो जोधपुर में करीब 3 इंच बरसात हुई।
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आज बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने 31 जिलों में बरसात का दौर जारी है। बुधवार को अलवर के भिवाड़ी में 1 घंटे की बरसात में 6 इंच पानी गिरा तो जोधपुर में करीब 3 इंच बरसात हुई। प्रदेश में राजधानी जयपुर के साथ-साथ सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जोधपुर, जालौर और पाली जिले में कई जगह भारी बारिश हुई। शाहपुर जिले के कोटरी में सर्वाधिक 119 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा सवाई माधोपुर के देवपुरा में 117 एमएम, दौसा के लवाण में 90 एमएम, सिरोही में 90 एमएम, बांसवाड़ा में 86 एमएम, पाली में 81 एमएम, कोटा के लाडपुरा में 86 एमएम, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 73 एमएम, जोधपुर के तिवरी में 72 एमएम और चित्तौड़गढ़ में 57 एमएम बारिश हुई।
जयपुर में बुधवार रात से जारी बारिश का दौर रुक-रुक कर गुरुवार सुबह तक बरकरार है. 5 सितंबर की सुबह 7 बजे के आसपास राजधानी में एक बार फिर हल्की से मध्यम तेज बरसात ने जोर पकड़ लिया. इस दौरान झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मानसरोवर, अजमेर रोड, सांगानेर, बगरू, सोडाला, सी स्कीम, चार दिवारी क्षेत्र के अलावा सीकर रोड पर भी बादलों के बीच हल्की मध्यम बरसात जारी है।
दूसरी तरफ बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बढ़ी है। बांध का गेज बढ़कर 315.08RL मीटर हो गया है. त्रिवेणी के गेज में भी लगातार इजाफा हो रहा है। त्रिवेणी नदी फिलहाल 4.10 मीटर के उफान पर बह रही है। इसी तरह पानी की आवक बनी रही, तो जल्द बांध के गेट खुल सकते हैं। बांध में कुल भराव क्षमता का 92.38% पानी आ चुका है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50RL मीटर है. बांध से जयपुर, टोंक, अजमेर के करोड़ों लोगों को जल आपूर्ति होती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।