टोडाभीम SDM के बाल खींचे, दो अफसरों पर गिरी गाज, जानिए पूरा मामला
- राजस्थान के टोडाभीम की एसडीएम और ग्रामीणों के बीच जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। एक किसान की खातेदारी भूमि में बने मकान को तोड़ने के लिए एसडीएम को भारी पड़ गया।
राजस्थान के टोडाभीम की एसडीएम और ग्रामीणों के बीच जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। इसमें ओरेंज कलर सूट में दिख रही महिला SDM टोडाभीम बताई जा रही है, जो कि एक किसान की खातेदारी भूमि में बने मकान को तोड़ने के लिए आई हुई है। इससे नाराज ग्रामीण महिला एस़डीएम से उलझ गई। एस़डीएम ने भी अपना आपा खो दिया। एसडीएम और महिला के बीच काफी देर तक हाथापाई चलती रही। हालांकि, बाद में पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने पुलिस जाब्ते की लापरवाही मानते हुए टोडाभीम थानाधिकारी दिलीप वर्मा को लाइन हाजिर करते हुए 17 सीसीए का नोटिस जारी किया है। साथ ही ड्यूटी ऑफिसर बने सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसडीएम के साथ मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते को भी 17 सीसीए का नोटिस थमाया गया है। एसपी ने बताया कि अतिक्रमण को आज ही हटाया जाएगा। कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
इधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। उन्होंने खातेदारी की जमीन पर ही मकान बना रखा है। अभी बीते दिनों राज्य सरकार द्वारा जारी राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी लिस्ट में एसडीएम सुनीता मीणा का तबादला हो चुका है। उनके स्थान पर पूजा मीणा को एसडीएम लगाया गया है, लेकिन एसडीएम पूजा मीणा ने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, जिसके चलते एसडीएम सुनीता मीणा अभी टोडाभीम खंड मुख्यालय से रिलीव नहीं हो पाई हैं।
वायरल वीडियो में एसडीएम की चोटी पकड़कर मारपीट करती महिला नजर आई है। उप जिला कलेक्टर के साथ अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान SDM सुनीता मीणा अतिक्रमण करने वालों से समझाई कर रही थीं। इसी दौरान पहले बुजुर्ग और फिर एक महिला से खींचतान का घटनाक्रम हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि SDM खातेदारी भूमि पर बने मकान पर कार्रवाई करने गई थीं। एसडीएम पर ग्रामीणों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है। अवैध वसूली के आरोप भी लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि एसडीएम सुनीता मीणा का 2 दिन पहले टोडाभीम से ट्रांसफर हो चुका है। लेकिन अभी एसडीएम अपने पद से रिलीव नहीं हुई है। हालांकि मामले को लेकर किसी की भी और से अभी तक पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।