Hindi Newsराजस्थान न्यूज़there is no winter session in rajasthan assembly speaker told about next session

राजस्थान विधानसभा में नहीं चलेगा शीतकालीन सत्र, विधायकों के लिए होगी नई व्यवस्था; अगला सत्र कब से

राजस्थान में इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं हो पाएगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस बार राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, जयपुरSat, 7 Dec 2024 07:54 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं हो पाएगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस बार राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।

राजस्थान विधानसभा का अगला सत्र आगामी जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस बार राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया गया है।

देवनानी ने कहा कि राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के कारण इस बार शीतकालीन सत्र नहीं हो पाएगा। अगला नया सत्र जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराया जाएगा। सत्र शुरू होने के बाद बीच में थोड़ा विराम देकर इसे लंबा चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार नया सत्र नए स्वरूप में नजर आएगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा को पेपर लेस किया जा रहा है, जो आगामी जनवरी के प्रथम सप्ताह तक हो जाएगा। इसके अलावा जयपुर गुलाबी नगरी के रूप में प्रसिद्ध है। इस कारण विधानसभा को गुलाबी रंग दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सदन में प्रत्येक विधायक की सीट पर आईपैड एवं लैपटाप होंगे। हालांकि शुरू में थोड़ी दिक्कत आएगी। विधायकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए वह सदन में विधायकों की मदद के लिए 20 लोगों को छह महीने तक अंदर आने की अनुमति देंगे ताकि वे विधायक की सीट पर जाकर उन्हें गाइड कर सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें