Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Theft in Jaipur Shiv temple thieves stole 1.5 kg silver jewelry CCTV Video
जयपुर के शिव मंदिर में चोरी, डेढ़ किलो चांदी के गहने ले उड़े चोर; CCTV में कैद हुई वारदात

जयपुर के शिव मंदिर में चोरी, डेढ़ किलो चांदी के गहने ले उड़े चोर; CCTV में कैद हुई वारदात

संक्षेप: राजस्थान के जयपुर में शिव मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना रिक्शा नरसिंहपुरा गांव की बताई जा रही है जहां शिव मंदिर से डेढ़ किलोग्राम चांदी के गहने चोरी हो गए।

Sun, 31 Aug 2025 04:16 PMAditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जयपुर में शिव मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना रिक्शा नरसिंहपुरा गांव की बताई जा रही है जहां शिव मंदिर से डेढ़ किलोग्राम चांदी के गहने चोरी हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बेखौफ चोर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। मामला रामनगरिया थाना इलाके का है। ये वारदात शनिवार देर रात की है जहां दो लोगों ने मिलकर मंदिर से गहनें चुराए

ये पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान मंदिर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए जिससे चोरों का पता चला। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है और आगे की जांच जारी है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भी एक ऐसा मामला सामने आया था जहां एक सख्स पिछले 10 सालों से मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। उसका कहना था कि वह भगवान से बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है क्योंकि उसे एचआईवी पॉजिटिव था। उसने बताया था कि 2012 में जब उसे ये बीमारी हुई, तभी से उसका भगवान पर से विश्वास उठ गया था। हालांकि वह सिर्फ मंदिर की दानपेटियों में रखा पैसा चुराता था। भगवान को छूता भी नहीं था।

Aditi Sharma

लेखक के बारे में

Aditi Sharma
अदिति शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। डिजिटल मीडिया में 8 साल का अनुभव है। साल 2016 में प्रोडक्शन हाउस से करियर की शुरुआत करने के बाद इन्होंने फर्स्टपोस्ट हिन्दी, न्यूज नेशन और टीवी9 जैसे संस्थानों में सेवा दी और वर्ष 2023 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ीं। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वृंदावन की रहने वाली अदिति ने इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। इससे पहले यह बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। इन्हें भारतीय राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में खास दिलचस्पी है। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।