Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sushila Meena News Diya Kumari spoke to promising cricketer Sushila Meena over phone

सुशीला मीणा की गेंदबाजी की मुरीद हुईं दीया कुमारी, डिप्टी सीएम ने किया ये वादा

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने प्रतापगढ़ की होनहार क्रिकेटर सुशीला मीणा जी से वीडियो कॉल पर संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उनकी प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर आने का आमंत्रण दिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने प्रतापगढ़ की होनहार क्रिकेटर सुशीला मीणा जी से वीडियो कॉल पर संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उनकी प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर आने का आमंत्रण दिया, साथ ही यह भरोसा दिलाया कि जिस स्कूल के मैदान पर वह अभ्यास करती हैं, उसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

दीयाकुमारी ने कहा कि यह पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है कि सुशीला जी के गेंदबाजी एक्शन की प्रशंसा स्वयं क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर जी ने की है। उन्होंने इनके बोलिंग एक्शन को दिग्गज गेंदबाज जहीर खान जैसा बताया, जो उनकी अपार प्रतिभा का प्रमाण है।

उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि सुशीला मीणा का गेंदबाजी एक्शन देखकर मुझे जहीर खान की याद आ गई। यह देखना अद्भुत है कि इतनी कम उम्र में वह इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं। तेंदुलकर की इस सराहना के बाद, उपमुख्यमंत्री दrया कुमारी ने सुशीला से फोन पर बात कर उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके स्कूल के मैदान को बेहतर बनाया जाएगा ताकि सुशीला और अन्य बच्चों को प्रैक्टिस के लिए उचित सुविधाएं मिल सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें