'सनातन' को योगी आदित्यनाथ ने बताया भारत का राष्ट्रीय धर्म, कहा- जातिगत भेदभाव मिटाकर एक होने की जरूरत
योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताया है। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ राजस्थान के भीनमाल के नीलगंज महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस खबर को सुनें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताया है। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ राजस्थान के भीनमाल के नीलगंज महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जाति, मजहब और धर्म के भेदभाव को छोड़कर आपकी एकता देखने को मिल रही है उसे सबको दैनिक जीवन में स्वीकार करना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं ताकि हमारा देश सुरक्षित हो।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राजस्थान के भीनमाल में एक मंदिर के जीर्णोद्धार और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे। यहां पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को लेकर एक बयान दिया है। अपने बयान में योगी ने सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताया है।
आयोध्या में बन रहे राम मंदिर की भी चर्चा
कार्यक्रम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के आयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर भी बयान दिया। योगी ने कहा कि इसका ही नतीजा आज आप देख रहे हैं कि पांच सौ वर्षों के बाद आज पीएम मोदी के प्रयासों से आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने गाय और ब्राह्मण की रक्षा की भी बात कही।
विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है बयान
राजस्थान में साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं। लोगों का मानना है कि राजस्थान के चुनाव में ये एक राजनीतिक मुद्दा हो सकता है। हालांकि, योगी आदित्यनाथ के बारे में एक बात स्पष्ट है कि वो अपनी बात को बेबाकी और पुरजोर तरीके से रखते हैं। इस मामले पर अभी कांग्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
राजस्थान चुनाव में स्टार प्रचारक हो सकते हैं योगी
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। पिछले साल हुए दो राज्यों गुजरात और हिमाचल में आदित्यनाथ ने बीजेपी के लिए जोरदार प्रचार किया था। इसलिए उम्मीद जताई जा रही कि इस साल होने वाले चुनावों में भी योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल रहेंगे।