ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानसरकार अवैध बांग्लादेशियों को भारत से एक्सपोर्ट करके करोड़ों सनातनियों को वापस लाए; राजस्थान विधायक बालमुकुंद आचार्य

सरकार अवैध बांग्लादेशियों को भारत से एक्सपोर्ट करके करोड़ों सनातनियों को वापस लाए; राजस्थान विधायक बालमुकुंद आचार्य

राजस्थान के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बांग्लादेश में फैली हिंसा पर बयना दिया। उन्होंने कहा कि भारत से अवैध बांग्लादेशियों को एक्सपोर्ट कर देना चाहिए। साथ ही करोड़ो सनातनियों को वापस लाने की बात कही।

सरकार अवैध बांग्लादेशियों को भारत से एक्सपोर्ट करके करोड़ों सनातनियों को वापस लाए; राजस्थान विधायक बालमुकुंद आचार्य
Ratan Guptaलाइव हिन्दुस्तान,जयपुरWed, 07 Aug 2024 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर चल रही लड़ाई ने सरकार विरोधी रूप ले लिया और लगातार बढ़ रही हिंसा के चलते वहां की प्रधानमंत्री को देश छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में हैं। बांग्लादेश की स्थिति, उनके भारत आगमन और वहां हो रहीं हिंसा को लेकर राजस्थान के विधायक बालमुकुंद आचार्य से सवाल पूछे गए तो जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा। 

बांग्लादेश की स्थिति पर उन्होंने कहा कि ये चिंता का विषय है। आप सोचिए जिस देश में वहां की राष्ट्रपति सुरक्षित नही हैं। वहां के मंत्री सुरक्षित नहीं हैं। राष्ट्रपति भवन पर अराजकता का माहौल है। जिहाद किस्म के लोग, आतंकवाद किस्म के लोगों ने इस तरह का माहौल बना दिया है कि वहां कोई भी नियम-कानून का पालन नहीं है । राष्ट्रपति को भागकर छुपना पड़ रहा है। (यहां विधायक का राष्ट्रपति से अर्थ शेख हसीना था।)

शेख हसीना के भारत में सुरक्षित लाने पर उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने पहल की और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को सुरक्षित लाया गया। वो यहां सुरक्षित हैं। अन्यथा वहां जो स्थितियां उत्पन्न हुई हैं उनमें राष्ट्रपति भवन ही सुरक्षित नहीं है तो उनकी क्या स्थिति हो जाती।

हसीना के भारत आगमन के बाद उन्होंने वहां मौजूद हिन्दुओं को भी भारत में बुलाने की बात कही। वे बोले मैं निवेदन करना चाहुंगा सरकार को कि यूसीसी के माध्यम से हमारे करोड़ो भारतीय हिन्दू समाज के सनातनी जो वहां फसे हुए हैं और प्रताडनाएं झेल रहे हैं; उन सबको यहां लाने की आवश्यकता है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में जो लाखो करोड़ों की संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए छिपे बैठे हुए हैं, उन्हे यहां से एक्सपोर्ट करने की जरूरत है। ताकि वो यहां अराजकता फैलाने के बजाय जहां से आए हैं वहां वापस चले जाएं। यहां मौजूद अवैध शरर्णार्थी वापस चले जाएंगे तो यहां आने वाले हिन्दुओं के लिए अपने आप जगह बन जाएगी। 
 
उन्होंने पहले की सरकरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले समय में जब कांग्रेस की सरकार थी तो भर-भर ट्रेने घुसपैठियों की यहां आईं और सब जगह यहां नालों पर कब्जा कर लिए। वोट बैंक की राजनीति के तहत कुछ लोगों ने यहां रहने लगे इन लोगों को सर्वे में शामिल  करके कार्ड भी बनाकर दे दिए। 

देश और राजस्थान से इन अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजने के लिए उन्होंने वेरिफिकेशन कराने की बात कही। वे बोले कि हमने सरकार से निवेदन किया है। विधानसभा में प्रश्न पूछकर भी निवेदन किया है कि हमारे यहां किराएदार वेरिफिकेशन होना चाहिए। ताकि यहां जयपुर में डिवाइडर, फुटपाथ और नालों पर रहने वालों का वेरिफिकेशन होना चाहिए। इससे पता लगेगा कि ये लोग कहां से आए हैं और इन्हें वापस कहां भेजने की जरूरत है।