ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News राजस्थानराजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, बूंदी में डूबे घर और मंदिर; इन 3 जिलों में छुट्टी

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, बूंदी में डूबे घर और मंदिर; इन 3 जिलों में छुट्टी

राजस्थान में आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। कहीं भी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते प्रदेश के अजमेर, जैसलमेर, बूंदी के स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। बूंदी में मकान डूबे।

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, बूंदी में डूबे घर और मंदिर; इन 3 जिलों में छुट्टी
Prem Meenaलाइव हिंदुस्तान,जयपुरMon, 05 Aug 2024 09:56 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। कहीं भी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते प्रदेश के अजमेर, जैसलमेर, बूंदी के स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही राजधानी में बारिश हो रही है। दूसरी तरफ बूंदी जिले में रविवार से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की कई बस्तियां जलमग्न हो गई। सड़कें दरिया बन गई हैं। गाड़ियां खिलौने की तरह बह गई। लगातार बरसात के चलते जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सोमवार को सभी निजी और राजकीय विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

जिले में भारी बारिश के चलते कलेक्टर अक्षय गोदारा सुबह से ही क्षेत्र के दौरे पर निकल चुके हैं और जल भराव स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जिला कलेक्टर ने सुबह जेत सागर तालाब और वहां से हो रही पानी की निकासी का निरीक्षण किया। इसके बाद नैनवा रोड, बहादुर सिंह सर्किल का अवलोकन कर बालचंद पाड़ा क्षेत्र ब्रह्मांडेश्वर गौशाला नवल सागर तालाब का अवलोकन किया।

नागदी बाजार में बहीं कारें, युवक बाल-बाल बचा 

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते बूंदी के जेतसागर तालाब व नवल सागर तालाब लबालब हो गए हैं। दोनों से लगातार पानी की निकासी की जा रही है जिसके चलते चारभुजा मंदिर से लेकर सदर बाजार, चौमुखा बाजार, नागदी बाजार से मीरा गेट तक पानी तेज रफ्तार से बह रहा है। पानी का बहाव इतना तेज था कि यहां दो कार और एक बैंड गाड़ी पानी के बहाव के साथ बह गई। वहीं एक मोटरसाइकिल, दुकान का काउंटर व एक युवक भी पानी में बहने लगा, लेकिन युवक किसी तरह सुरक्षित बच निकला। सदर बाजार और नागदी बाजार की कई दुकानों में पानी भर गया है। नागदी बाजार में 5 फ़ीट पानी बह रहा है जिसके चलते चौमुखा बाजार से आवागमन बंद हो गया। 

मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच विभाग ने लोगों के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जिसके अनुसार, आवश्यकता न होने पर घरों से बाहर न निकले की सलाह दी गई है। पेड़ों के नीचे न खड़े होए। घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालकर रखे। कच्चे घरों, बिजली के पोल जैसे स्थानों के करीब न जाएं। सतर्क रहकर खुद को सुरक्षित रखें।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने झालावाड़, बारां, कोटा, भीलवाड़ा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, जबकि सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली, टोंक और अजमेर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ जोधपुर, नागौर, जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली और जालौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 41 से 61 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। तेज हवाओं के साथ बारिश से राज्य के तापमान में कमी आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।